Posts

Showing posts from November, 2018


कांग्रेस प्रत्याशी महावीर जीनगर का लाम्बिया कलां में किया दौरा

Image
बनेड़ा-(सुरेन्द्र खटीक) बनेड़ा क्षेत्र के लांबिया कला गांव में शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी महावीर जी जीनगर का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। गांव के सार्वजनिक स्थान पर जीनगर को साफा,माल्यार्पण व केले से तोल कर स्वागत किया गया।  गांव के लोगो से जनसंपर्क किया । इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बांगड़ ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष याकूब खाजी, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव आरिफ मोहम्मद, शाहपुरा पार्षद शंकर खटीक,  ग्राम पंचायत लांबिया कला सरपंच परमेश्वर पारीक, पूर्व सरपंच मेवाराम गुर्जर, यूथ ब्लॉक सचिव सुरेंद्र खटीक, सांवरमल जाट, नारायण जाट, प्रभु खटीक, शनिदेव, राज सिंह राजपूत, धनराज बलाई, बजरंग पारीक, सुनील जैन, प्रदीप पारीक ,जसराज खारोल, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लांबिया में लगी आग 7 गाड़ी चारा हुआ राख

Image
रायला-(सुरेन्द्र खटीक) लाम्बिया कलां में परमेश्वर पारीक के बाड़े में सात गाड़ी चारे की कुछ कारणवश जलकर राख हो गई आग को काबू में पाने के लिए कंचन इंडिया लिमिटेड से 101 फायर ब्रिगेड बुलाया गया और बहुत मुश्किल से ग्रामीणों की सहायता से आग को काबू में किया गया

कार पलटी ड्राईवर सुरक्षित 

Image
शाहपुरा :(रामदेव प्रजापत ) शाहपुरा विजयनगर रोड केकड़ी चौराहा हाईवे पर पलटी वेगनार ड्राईवर सुरक्षित बाहर निकाला  जानकारी के अनुसार चित्तौड़ की गाड़ी शाहपुरा विजयनगर रोड से गुजर रही थी केकड़ी चौराहा स्थित हाईवे पर मोड़ आने से पलटी ग्रामीण हुए एकत्रित ड्राईवर को सुरक्षित निकाला पूरी तरह से उल्टी हुई गाड़ी बीच सड़क पर खाई पलटी लोगो की सहायता से सीधी करने की मशक्कत कर रहे है।

ग्राम पंचायत कासोरिया मे विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत

Image
किशन व्यास (कासोरिया) ग्राम पंचायत कासोरिया में भीलवाड़ा के पुर्व सांसद बनेड़ा राजाधिराज व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश जी मेघवाल के जन सम्पर्क कार्यक्रम में साफा,माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। पंचायत के विभिन्न क्षेत्रो में जन सम्पर्क कार्यक्रम- कासोरिया, जासोरिया, झोपड़िया, विजयपुर में स्वागत किया गया है। सम्पर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व जन में उत्साह,जोश, उमंग देखने को मिला। इसी मोके पे विधानसभा अध्यक्ष कैलाश जी मेघवाल ने जन को किये गये विकास अवगत कराया और आगे भी इसी तरह विकास करने का आश्वासन दिया ।

रंगोली बनाकर जागरूक किया

Image
रायला-(सुरेन्द्र खटीक) मतदाता जागरूकता स्वीप कार्य क्रम के अन्तर्गत रॉयल स्कूल लाम्बिया कला संस्था प्रधान रामदेव बलाई व स्टॉप द्वारा गांव मे सार्वजनिक स्थान पर रंगोली बनाकर मतदाता को वोट देने के लिए  जागरूक किया l

आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन

Image
शाहपुरा/ बनेड़ा /बल्दरखा शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थकों ने  बल्दरखा चौराहे पर सरकारी पोल पर लगाई झंडियां खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत भी सुध नहीं ले रही है? यह मामला बल्दरखा ग्राम पंचायत का है

शाहपुरा बनेड़ा के लोगो के प्यार ने ही विधानसभा अध्यक्ष बनाया - मेघवाल 

Image
शाहपुरा -(किशन वैष्णव )विधानसभा अध्यक्ष और शाहपुरा बनेड़ा भाजपा प्रत्याशी कैलाश मेघवाल ने किए कहीं दौरे मेघवाल ने मंगलवार को मेवदा, तहनाल, रूपपुरा, शंभूपुरा, सुरजपुरा, बिलिया, सारांस, समेलिया , खामोर आदि गांवों का दौरा किया मेघवाल ने विभिन्न दौरे करते हुए जनता को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की ओर भाषण में कहा कि शाहपुरा  बनेड़ा की जनता ने मुझे 44 हजार वोटों से जीत दिलाकर जयपुर भेजा जिससे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अधिक संख्या से जीतकर आने से मुझे विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया ये क्षेत्र की जनता का ही प्यार और ताकत है अपने विकास की गणना भी कराई । कार्यक्रम में कहीं संख्या में पुरुष ओर महिलाएं उपस्थित थे  कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी कैलाश मेघवाल , जिला संयोजक और पूर्व जिला अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, गुलाबपुरा चेयरमैन धनराज गुर्जर, प्रभारी लक्ष्मी लाल सोनी , उप प्रधान बजरंग सिंह , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामधन जाट, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता तिवाड़ी, नगर महामंत्री  सूरज जांगिड़, जाट समाज ब्लॉक अध्यक्ष बेनाथ जाट , उपाध्यक्ष गोपाल बुनकर ,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष किशन वै...

लाम्बिया में निकाली जागरूकता वोट बरात

Image
  रायला - ( सुरेन्द्र खटीक) स्वीप कार्यक्रम के तहत आज ग्राम पंचायत लाम्बिया कला मे मतदाताओं को मतदान देने के लिए जागरूक करने के लिए गांव मे वोट बारात निकाली गई  जिसमें उच्च माध्यमिक स्कूल के बच्चे व निजी विद्यालय रॉयल स्कूल के बच्चों ने भी बड़े उत्साह से तख्तियां लेकर व ढोल नगाड़े पर गांव के मुख्यमार्गो से होते हुवे बारात ग्राम पंचायत पर वोट बारात का स्वागत किया गया। फिर यहां से भीलों का खेड़ा वोट बरात को घूमने के बाद इस बारात का समापन PS स्कूल भीलों का खेड़ा में बच्चो को मनोज जी तिवाड़ी की ओर से चाय व नाश्ते दिया गया l उच्च माध्यमिक स्कूल के संस्थाप्रधान राजेश शर्मा व उनके स्टाफ ने इस बारात का समापन किया इस मोके पर रॉयल स्कूल के संस्थाप्रधान रामदेव बलाई व स्टाफ एवं सरपंच साहब परमेश्वर पारीक व मनोज जी तिवारी, कन्हैया लाल पारीक सतीश व्यास महावीर सुथार अरविंद पारीक नारायण जाट शेरू मोहम्मद राज सिंह राजपूत रामस्वरूप माली शनि देव दमामी आदि ग्रामीण मोजूद थे l

सोमाणी की याद में बनाया कबूतर खाना सौंपा गांव वालों को

Image
तसवारीया बासां-(बृजेश दाधीच )तसवारीया बासां सोमाणी परिवार ने भामाशाह स्वर्गीय सुरतराम सोमाणी की प्रथम पुण्य तिथि पर उनकी याद मे उनके पुत्र त्रिलोक चन्द्र व रमेश चन्द्र सोमाणी ने गांव मे कबुतर खाने का निर्माण करवाया ताकि पक्षियो को दाना चुगने मे सुविधा हो सके , सोमाणी की प्रथम पुण्य तिथि पर धर्मपत्नि शांता सोमाणी द्वारा कबुतर खाने पर शीलालेख व फीता काटकर कबुतर खाने का शुभांरभ किया, उसके बाद सोमाणी परिवार ने कबुतर खाने की साफ सफाई व देखरेख का जिम्मा ग्रामिणो को सोफा | ग्रामीणो के द्वारा समाजसेवी त्रिलोक व रमेश चन्द्र सोमाणी को तिलक व साफा पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम मे सोमाणी परिवार सहित सैकडो की तादात मे ग्रामिण मोजूद थे |

कुरीतियों को समाप्त करने के लिये विधाथियो व स्टाफ को राजसपथ दिलाई   

Image
     【प्रमोद कुमार गर्ग  】बिगोद 24नवंबर----स्थानीय आदर्श विधा निकेतन माध्यमिक विद्यालय बीगोद मे मेहता जी का खेडा मे वरिष्ठ अध्यापक नवीन कुमार बाबेल द्वारा चलाए जा रे अभियान राजपथ पर कुर्तियों का अंत के अंतर्गत अब तक उन्होंने7000 हजार विद्यार्थी व स्टाफ राज शपथ ले चुके है। कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बिगोद में प्रधानाचार्य मनीष गोड की अध्यक्षता में व कैलाश चंद्र शर्मा जिला सचिव भीलवाड़ा ने 800 विद्यार्थियों व स्टाफ को राज शपथ दिलाई । इसके माध्यम से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना बाल विवाह मृत्युभोज छोड़ने का संकल्प लिया। प्रण स्पथ लेने वालो की संख्या 7000 हो चुकी। विद्यालय में एक दिवसीय योग एवं स्वस्थ मानव जीवन पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसके अंतर्गत कस्बे के विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया था।

निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर 30 नवंबर को

Image
बिजोलिया : (नारायण गुर्जर )सरोया आई हॉस्पिटल कोटा एवं कृष्णा हॉस्पिटल बिजौलिया कें संयुक्त तत्वावधान मे निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर (सरोया आई हॉस्पिटल की टीम द्वारा ) दिनाँक 30.11.2018   शुक्रवार क़ो  सुबह  11 से 3 बजे तक  कृष्णा हॉस्पिटल बिजॉलिया मे आयोजित किया जारहा हे ! सरोया आई हॉस्पिटल कें मुख्य नेत्र चिकित्सक डॉक्टर जे एस सरोया ने बताया की शिविर मे आने वाले मोतियाबींद कें मरीजों क़ो ऑपरेशन रियायत दी जायँगी

विधायक प्रत्याशी के काफिले की गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर , मारपीट करने का आरोप

Image
कोटड़ी @ (भैरू चौधरी) जहाजपुर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक धीरज गुर्जर के काफीले की गाड़ी ने आज  एक युवक के टक्कर मार दी युवक का आरोप है की काफिले की एक गाड़ी से करीब 7-8 लोगो ने उतरकर उसके साथ मारपीट भी करी ! रोपा गॉव निवासी रामपाल पिता ईश्वर धाकड़ ने पारोली थाना पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया की वह रोपा बस स्टेंड पर खड़ा था तब वहॉ पंडेर की ओर से विधायक प्रत्याशी धीरज गुर्जर का काफिला आया जिसमे धीरज गुर्जर की गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी जिसके बाद वह जमिन पर गिर गया ! युवक का आरोप है की काफीले के साथ चल रही एक बोलेरो गाड़ी से 7-8 लोगो निचे उतरे ओर लात घुंसो से मारपीट शुरू कर दी युवक ने रिपोर्ट मे बताया की मारपीट से उसके शरीर पर कई चोटे आई है ! पारोली थाना प्रभारी नारायण सिह रावत ने बताया की पीडित का मेडिकल करवा कर  मामले की जांच शुरू की !

कोठाज  श्याम के छप्पन भोग का आयोजन किया गया

Image
 पारोली: कोठाज  श्याम के छप्पन भोग का आयोजन किया गया जिसमें सुबह अलग-अलग गांवों से प्रभात पर निकाली गई और कोटा श्याम का जुलूस निकाला गया जिसमें डीजे की धुन पर श्रद्धालु झूम रहे थे फिर आरती की गई जिसमें बहुत सारे श्रद्धालु उपस्थित थे और   चकरी झूले भी  लगाए गए  दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी,    सभी भक्त  भजनों पर झूम रहे थे  3:00 बजे छप्पन भोग प्रसाद बांटा गया भारी श्रद्धालु उमड़े

त्रिवेणी संगम  पर   हजारों ने किया  अब तक महास्नान  रात्रि को  भव्य सजावट देख भक्त हुए मंत्र मुग्ध किए भजन भाव

Image
बीगोद :(महेंद्र कुमार बाबेल)   क्षेत्र की गंगा कहलाने वाली नदी  ,त्रिवेणी संगम  पर   हजारों ने किया  अब तक महास्नान  रात्रि को  भव्य सजावट देख भक्त हुए मंत्र मुग्ध किए भजन भाव बीगोद मेवाड़ की गंगा कहलाने वाली नदी त्रिवेणी संगम पर आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों महिलाएं अब तक महास्नान कर चुकी है और ये सिलसिला दिनभर चलेगा ।  नदी के घाट पर सूर्योदय के साथ ही महास्नान करने वाले श्रृदालुओ की कतार शुरू हुई। सड़को पर महास्नान करने आने वाले लोगो के वाहनो कीै रेल पेल लग बनी हुई है ।महास्नान  कर हजारों लोग  धार्मिक आस्था से दान कर पुण्य अर्जीत कर रहे है ।  इस अवसर पर लगे मेले से लोगो ने खरीददारी की  जा रही है ।मंनोजक साधनो झूले आदि का लुफ्त उठाया जा रहा है ।   सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है । इससे पूर्व रात्रि में भजन भाव हुए  मंदिर की भव्य सजावट की गई ।ज्ञात रहे  पूरे राज्य में मुखत तीन त्रिवेणी संगम है उसमे से सबसे प्रसिद्ध भीलवाड़ा जिले में स्थित बनास , बेडच,मेनाली नदियों का ये संगम है ।यही...

भीलवाड़ा से शादी की खरीदारी कर निजी बस से लौट रही  मां बेटी के 1लाख 20हजार  व जेवर चोरी 

Image
भीलवाड़ा :( दिनेश सोनी) से शादी की खरीदारी कर निजी बस से लौट रही  मां बेटी के 1लाख 20हजार  व जेवर चोरी भीलवाड़ा से शादी की खरीदारी कर निजी बस से लौट रही  छापरेल गांव  की महिला के 1.20लाख रुपये व जेवर  चोरी हो गई कोटडी पुलिस ने चोरी का मामला    दर्ज किया जाँच शुरू की महिला का पति  चैनसुख  स्वर्णकार ने बताया के पत्नी आशा देवी बेटी रीना गुरुवार को शादी की खरीदारी करने भीलवाड़ा  आई खरीदारी करने के बाद आशा देवी के पास 1.20लाख  रुपए  बचे वह  ।कपडे जेवरा लेकर शाम 4.30बजे निजी बस से छापरेल के लिए रवाना हुई  आशा को कोदूकोटा के पास पता चला के पर्स  चोरी हो गया  चोरी की वारदात से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गईें कोटडी में बस को चेक किया लेकिन नगदी कपड़े जेवर नहीं मिले  चैनसुख ने कोल्ड थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया

भाजपाइयों ने किया बुथ नंबर 128 ओर 141 पर जनसंपर्क?

Image
 शाहपुरा:- आज भारतीय जनता पार्टी  नगर मंडल शाहपुरा ने बूथ नंबर 128 ओर 141 पर डोर टू डोर बेगू रोड वार्ड नंबर 22 तथा बस स्टैंड आदर्श नगर में जनसंपर्क कर के स्थानीय प्रत्यासी श्री कैलाश मेघवाल के समर्थन में अपना वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने का समर्थन मांगा आम जनता से जिसमें भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश  मारू नेता प्रतिपक्ष मोहन गुर्जर युवा मोर्चा अध्यक्ष कालू लाल तेली भाजपा नगर महामंत्री खुशीराम आचार्य लोकेन्द शर्मा भाजपा व. उपाध्यक्ष राजाराम पोरवाल उपाध्यक्ष कल्याण कहार सुरेश खटीक कोषाध्यक्ष सत्यनारायण तोलम्बिया राजेन्द्र शास्त्री वरिष्ठ कार्यकर्ता कालू लाल लोहार भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री दुर्गा लाल कहार उपाध्यक्ष गोविंद कुमार घुसर, राहुल पारीक, राजू लाल सुखवाल भाजयुमो के कार्यकर्ता नंदलाल कहार,रोशन तेली आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे?    

चुनाव से पहले राजस्थान में दहशत का जखीरा बरामद, तलवार-गुप्ती-चाकू-कटार से लेकर मिले ये बड़े-बड़े हथियार

Image
भीलवाड़ा।(दुता न्यूज) rajasthan election 2018 से पहले पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दहशत फैलाने का भारी मात्रा में जखीरा बरामद किया है। एडिशनल एफ.एस.टी. फस्र्ट विधानसभा क्षेत्र भीलवाड़ा के इंचार्ज श्री रुपेश कुमार कलावत प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधनपुरा मांडल ने आज दिनांक 22:11 2018 को सुबह करीब 10:00 बजे जाखड़ ट्रेवल्स की बस नंबर आर.जे. 22 पीए 4577 जो कि गुजरात की तरफ से आ रही थी को आर.टी.ओ. ऑफिस सर्किल के पास चेक किया तो सभी दंग रह गए। उसकी डिक्की में धारदार हथियारों का जखीरा मिला। जिन्होंने तुरंत थाने पर सूचना दी तथा सूचना के अनुसार बस को थाने पर लाकर चेक किया गया। बस में कुल 293 धारदार हथियार थे जिसमें तलवार, गुप्ती, चाकू, कटार आदि मिले। जब बस के ड्राइवर-कंडक्टर व खलासी से उनका नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम पता

छात्र छात्रओ को दिलाई मतदान की शपथ , किया जागृत 

Image
कोटड़ी @ (भेरू चौधरी )  ग्राम पंचायत गहुली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कार्मिक को मतदान करने हेतु  जागृत करने के लिए विद्यालय में  हस्ताक्षर युक्त शपथ दिलाई ! एवं 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव  में मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करने का अह्वान किया । कक्षा 12 के मतदाता छात्र-छात्राओं ने मतदान अवश्य करने की शपथ ली एवं अपने माता-पिता आसपास पड़ोसी को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने की बात कई ! साथ ही संस्था प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र उपाध्याय ने भी छात्र-छात्राओं से अपने अभिभावकों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए अपील की ।स्वीप प्रभारी कोटडी पंकज कुमार ने कक्षा 12 के मतदाता छात्र-छात्राओं को मतदान कैसे किया जाता है जिसकी जानकारी दी एवं ई.वी.एम. व वी.वी.पी.ए.टी. मशीन की विश्वसनीयता के बारे में बताया ।

शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बागी प्रत्याशी अविनाश जीनगर ने वापस लिया अपना नामांकन

Image
शाहपुरा ; शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा  क्षेत्र से भाजपा से बागी प्रत्याशी ने अपना फॉर्म उठाया भाजपा से बागी होकर फार्म भरा अविनाश जीनगर ने आज सांसद सुभाष  बहेडिया के समक्ष उठाया अपना नामांकन फार्म अब नहीं लड़ेंगे चुनावशाहपुरा-:- भाजपा के बागी अविनाश जीनगर ने उठाया नामांकन इस मौके  प्रधान गोपाल गुर्जर पूर्व जिला महामन्त्री अनिल दाधीच पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कन्हयालाल धाकड़ आदि उपस्थित थे।

बागियों को समझाने में नाकाम रहा आलाकमान,

Image
भीलवाड़ा।(सांवर वैष्णव)  बागियों को समझाने में नाकाम रहा आलाकमान, भीलवाड़ा में ओम नरानीवाल, माण्डल में हैप्पी बन्ना, मांडलगढ़ में गोपाल मालवीय और सहाड़ा से लादूलाल पितलिया मैदान में। आसीन्द विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बागी पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, माण्ड़ल से कालूलाल गुर्जर के पुत्र देवालाल गुर्जर, निर्दलीय उम्मीदवार रामेष्वरलाल गुर्जर, सुरेष चन्द्र पारीक, सहाड़ा विधानसभा से जगदीष सिंह सौलंकी, भीलवाड़ा विधानसभा से अब्दूल रज्जाक, असलम षेख, मुकेष कुमार सोड़ानी, प्यारेलाल खोईवाल, षाहपुरा सीट से अविनाष जीनगर, जहाजपुर से राजेन्द्र कुमार मीणा और माण्ड़लगढ सीट से अरविंद व्यास और पुश्पा देवी तोशनीवाल ने अपना नाम वापस लिया है। भीलवाड़ा की सातों विधानसभा सीटो पर कुल 105 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें स्क्रूटनिग के बाद 89 उम्मीदवार षेश रहे थे। अब 14 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिये जिसके चलते कुल 75 उम्मीदवार जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव मैदान में है।

कोठाज  श्याम 56 भोग का आयोजन कल

Image
पारोली (दिनेश सोनी) कोठाज  श्याम 56 भोग का आयोजन   कोठाज ग्राम में मैं कल छप्पन भोग  लगाया जाएगा जिसमें समस्त ग्रामवासी  आस पास से श्रद्धालु पहुंचेंगे 21 तारीख से भजन संध्या का प्रोग्राम चल रहा है 23 तारीख को प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा जिसमें जगह-जगह से प्रभात फेरिया ओर रामधुनी  आएगी दिन में छप्पन भोग का आयोजन कर  प्रसाद वितरण होगा भारी संख्या में भक्त मोजूद रहेंगे ।

ट्रेलर ने तोड़ी डिवाईडर की रैलिंग

Image
शाहपुरा! बोर्डिंग हाउस के सामने ट्रेलर ने तोड़ी डिवाईडर की रैलिंग डिवाईडर बना आफत का सब शाहपुरा, सुबह बोर्डिंग हाउस के सामने अनियंत्रित ओर तेज गति से आता एक ट्रेलर फिर डिवाईडर से जा टकराया, गनीमत ये रही कि रोड के दूसरी ओर आ रहे वाहन ओर दुपहिया वाहन इसकी चपेट में आते बाल-बाल बच गए। शहर में डिवाईडर लगने के बाद एक जहाँ यातायात व्यस्थित होता नजर आ रहा है लेकिन दूसरी ओर बिना प्लेटफॉर्म के बने डिवाईडर आफत का सबब बनते नजर आ रहे है।

कसोरिया में 555 दीपक जलाकर दीप मतदान दीपदान कार्यक्रम आयोजित

Image
कासोरिया (किशन व्यास) ग्राम पंचायत कासोरिया के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कासोरिया में विद्यालय के अंदर 555 दीपक जलाकर मतदान दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम किया गया जिसमें ग्राम पंचायत कासोरिया के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दीपक जलाकर मतदान करने का संदेश दिया जैसे - दीपक का प्रकाश घोर अंधेरे में भी प्रकाश की ज्योति का आभास करा देता है उसी तरह हर एक मतदाता उस प्रकाश के अंधेरे को दूर करने के लिए कम नहीं है । इसी मौके पर कासोरिया के बीएलओ अधिकारी सत्यनारायण जी सेन विद्यालय के अध्यापक गोपाल जी और भी कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे मतदान के लिए ग्राम वासियों को जागरूक करें दिनांक 7 दिसंबर 2018 को मतदान करने का संदेश 555 दीपक जलाकर करें दिया ।

फिर मिली सचीव मारपीट प्रकरण के आरोपीतो को राहत 

Image
कोटड़ी (भैरू चौधरी ) मुख्यालय के पंचायत समिति परिसर मे ककरोलिया घाटी के तत्कालिन सचिव सत्यप्रकाश चौधरी से मारपीट करने के मामले मे लिप्त आरोपीतो को न्यायलय से राहत मिली है ! अधिवक्ता शिव प्रकाश भट्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ककरोलिया घाटी के सचिव से मारपीट के प्रकरण मामले में आज राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने प्रार्थीगण की गिरफ्तारी पर रोक लगायी , सभी आरोपीतो ने धारा 482 सीआरपीसी के अंतर्गत प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया , राजस्थान हाइकोर्ट ने  दिये आदेश मे कहा की प्रार्थीगण अनुसंधान अधिकारी के समक्ष अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें एवं अनुसन्धान अधिकारी प्रार्थीगण को 15 दिन का नोटिस देगा उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी ! गौरतलब है की पंचायत समिति कोटड़ी परिसर मे गत दिनो ककरोलिया घाटी सचिव सत्यप्रकाश चौधरी के साथ मारपीट करने के मामले मे करीब एक दर्जन  लोगो के खिलाफ कोटड़ी थाने मामला दर्ज हुआ था

कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री बालकृष्ण त्रिवेदी ने दिया इस्तीफा

Image
  शाहपुरा! ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक महामंत्री बालकृष्ण त्रिवेदी ने पार्टी से ना खुश होकर दिया इस्तीफा बालकृष्ण त्रिवेदी ने बताया कि कांग्रेस कमेटी से इस्तीफा देकर राजकुमार बैरवा निर्दलीय प्रत्याशी के साथ लगूंगा  ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर को दिया इस्तीफा टीम बालकृष्ण त्रिवेदी छोटू जीवन राम ने दिया इस्तीफा

गले पड़ गई नोटों की माला मिला नोटिस

Image
*शाहपुरा* रिटर्निंग अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को आप पार्टी के अभ्यर्थी गोपाल केसावत को गले में नोटों की माला पहन कर राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान करने एवं बिना अनुमति जुलूस निकालने को लेकर दो अलग-अलग नोटिस जारी किए गौरतलब है कि केसावत कांग्रेस की सरकार में मंत्रीपद के दर्जे पर रह चुके हैं और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण बागी होकर आप पार्टी ज्वाइन की और अपना नामांकन चंद समर्थकों के साथ दाखिल करने sdm कार्यालय पहुंचे। इस दौरान केसावत ने अपने गले में  ₹500 के नोटों की माला पहन रखी थी उनके साथ चल रही उनकी भार्या के हाथों में भी एक नोटों की माला भी थी। इसकी सूचना पर रिटर्निंग अधिकारी शर्मा ने वीडियोग्राफी करवाई। साथ ही केसावत अपने समर्थकों के द्वारा एसडीएम कार्यालय के बाहर जोरदार आतिशबाजी करने व बिना अनुमति जुलूस निकालने को लेकर शर्मा ने नोटिस जारी किये।

युवाओं की बात अमित शाह के साथ कार्यक्रम 21को 

Image
शाहपुरा ;-(कालू लाल तेली )भारतीययुवा मोर्चा राजस्थान  द्वारा राजस्थान की 200 ही विधानसभा में * युवा की बात अमित शाह के साथ * कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी   विडियो कान्फ्रेसिंग से सीधे कार्यकर्ताओ से सवांद करेंगे  । कालू लाल तेली ने बताया कि शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं से 21 को होगा  कार्यक्रम में कहीं युवा भाग लेंगे । तेली समाज छात्रावास बेगूँ चौराया शाहपुरा दिनांक -21.11.18 बुधवार समय:- प्रातः12 बजे 

झालरापाटन में सीएम वसुंधरा के सामने मानवेन्द्र ने दल, बल के साथ नामांकन किया। जीत की उम्मीद के साथ मैदान में।

Image
झालरापाटन :!भाजपा के दिग्गज नेता रहे और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल के पुत्र मानवेन्द्र सिंह जसोल ने 19 नवम्बर को झालावाड़ जिले के झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इस क्षेत्र से राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे भाजपा की उम्मीदवार हैं। राजे तीन बार भारी बहुमत से इस क्षेत्र से चुनाव जीत चुकी हैं। 19 नवम्बर को मानवेन्द्र ने पूरे दल बल के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। शहर भर में जुलूस भी निकाला गया। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह, मीनाक्षी चन्द्रावत आदि भी उपस्थित रहे। मानवेन्द्र सिंह की उम्मीदवार से झालरापाटन का चुनाव रोचक हो गया है। चुनावी रणनीति के तहत ही मानवेन्द्र को सीएम राजे के सामने उतारा गया है। मानवेन्द्र पिछले दिनों ही कांगे्रस में शामिल हुए हैं। नामांकन के मौके पर मानवेन्द्र ने कहा कि वे जीत की उम्मीद के साथ झालरापाटन में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि झालरापाटन के मतदाता अपना समर्थन देंगे। जिस प्रकार पू...

देवउठनी ग्यारस पर महिलाओं ने तुलसी की पूजा की

Image
(प्रमोद गर्ग)  बीगोद 19 नंबर------ कार्तिक शुक्ला के दिन देवउठनी ग्यारस पर्व मनाया जाता है ग्यारस पर्व पर महिलाएं उपवास व्रत रखकर संध्या के समय दीपदान करती है इसे छोटी दीपावली के नाम से जाना जाता है जिस दिन शालिग्राम और तुलसी का विवाह महिला द्वारा किया जाता है ।तुलसी के पौधे के ऊपर चुनर उड़ा कर तिलक कर श्रृंगार किया जाता है। तुलसी विवाह की पूजा महिला की द्वारा इसलिए की जाती है कि उनको सौभाग्य वरदान मिलता है। जिस दिन से मांगलिक कार्य का शुभारंभ हो जाता है देव चार मास शयन  से उठ जाते हैं। लोक में विचरण करते हैं

काग्रेस के प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने किया नामांकन

Image
मांडलगढ़ !( प्रमोद गर्ग) मांडलगढ़ विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने निर्वाचन अधिकारी के  के समक्ष अपना नामांकन फार्म दाखिल किया उनके साथ पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह मंडल अध्यक्ष सतनारायण जोशी अनिता लड्ढा सहित कार्यकर्ता मोजूद थे विवेक धाकड़ फार्म भर के बाहर आए तोसड़कों पर दोनों तरफ कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देखा 

स्वीप हस्ताक्षर अभियान हुआ।

Image
।  【प्र मोद कुमार गर्ग】 बीगोद 19 नवंबर----- उपखंड कार्यालय में विधानसभा आम चुनाव 2018 में 183 मांडलगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्वीप हस्ताक्षर अभियान हुआ।कार्यालय के बहार लगे स्वीप पेपर लगा उस पर मतदाताओं ने हस्ताक्षर 7 दिसम्बर 2018 को मतदान करने का प्रण लिया।व दूसरे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगे।

ककरोलिया घाटी सचिव मारपीट प्रकरण में उच्चन्यायालय ने आरोपीयो की अग्रिम जमानत अर्जी की खारिज

Image
कोटड़ी (भैरू चौधरी) पंचायत समिति परिसर मे गत दिनो ककरोलिया घाटी सचिव सत्यप्रकाश चौधरी के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपीतो की जमानत याचिका की अर्जी आज उच्च न्यायलय ने खारीज करते हुए तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए है परिवादी पक्ष के वीरेन्द्र सिह शेखावत ने बताया कि उच्च न्यायालय  जोधपुर ने आज पंचायत समिति कोटड़ी के बहुचर्चित सचिव मारपीट प्रकरण में  फैसला सुनाते हुए प्रकरण में लिप्त सभी आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी के आदेश जारी करते हुए याचिका खारिज कर दी।जानकार सूत्रो ने बताया की याचिका खारिज होते ही पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में लग गई है ! गौरतलब है पंचायत समिति परिसर मे ककरोलिया घाटी ग्राम पंचायत के तत्कालिन सचिव सत्यप्रकाश चौधरी के साथ कुछ लोगो ने मारपीट की थी जिसके बाद सचिव ने करीब एक दर्जन लोगो पर मारपीट कर के बंधक बनाने का मामला कोटड़ी थाने दर्ज करवाया था  उक्त प्रकरण में सभी आरोपीत गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय से स्थगन लेकर आ ये थे जिसे आज खारिज करते हुए न्यायालय ने गिरफ्तारी आदेश दिए

शाहपुरा बनेड़ा कांग्रेसी प्रत्याशी महावीर जीनगर ने भरा नामांकन

Image

शाहपुरा बनेड़ा कांग्रेसी प्रत्याशी महावीर जीनगर ने भरा नामांकन 

Image
 शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी महावीर जी जीनगर ने सोमवार को अपना नामांकन प्रस्तुत कर शपथ ली। जीनगर प्रत्याशी के नेतृत्व में शाहपुरा  के स्थित महलों का चौक प्रांगण शाहपुरा में सुबह 11 बजे कांग्रेसी समर्थकों ने जुटना शुरू किया। सैंकड़ों की संख्या में पंहुचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से महलों का चौक खचाखच भर गया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश व्यास  जिला उपाध्यक्ष  दुर्गेश शर्मा गजराज सिंह राणावत संगरिया उपप्रधान यूथ कांग्रेस महासचिव आरिफ मोहम्मद, बनेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल बांगड़ डॉक्टर सांवरिया साहब गोवर्धन बलाई मेवाराम जी गुर्जर सुरेंद्र खटीक सत्तू गुज्जर धनराज बलाई सहित आदि कई कांग्रेसी मौजूद  थे ।  कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए जीनगर के  नामांकन के लिए शाहपुरा के मुख्य बाजार से जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पंहुचे।  कांग्रेस के प्रत्याशी गोपाल महावीर जीनगर  ने 1:15 बजे निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया व निर्वाचन अधिकारी नामकन फार्म की जांच की।

मांडलगढ़ भाजपा प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल ने भरा नामांकन सैंकड़ों की संख्या में जुलूस में पंहुचे भाजपाई 

Image
बीगोद  19 नवम्बर( प्रमोद गर्ग  ) मांडलगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपाललाल शर्मा (खंडेलवाल) ने सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत कर शपथ ली। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी खंडेलवाल के नेतृत्व में मांडलगढ़ नई आबादी स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में सुबह 10 बजे भाजपा समर्थकों ने जुटना शुरू किया। सैंकड़ों की संख्या में पंहुचे भाजपा कार्यकर्ताओं से मंदिर परिसर खचाखच भर गया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, जिलाप्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, मांडलगढ़ प्रधान घनश्याम कंवर व नगर पालिका चैयरमेन नन्दिनी साहू सहित आदि कई मंचासीन भाजपा पदाधिकारियों ने जनसभा को संबोधित करते हुए सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर एकजुट होकर कमल को जीताने का संकल्प लिया। तपश्चात भाजपा जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए खंडेलवाल के  नामांकन के लिए  मुख्य बाजार से जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पंहुचे।  भाजपा के प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल ने 11:15 बजे निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया व निर्वाचन अधिकारी नामकन फार्म की जांच की। ग्रामीण व नगर मंडल अध्यक्ष, ...

मतदाता सूचि के लिये डोर टू डोर सर्वे

Image
तसवारीया बासां-(बृजेश दाधीच) निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा की मतदाता सूची का डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। इसी कड़ी में गांव तसवारीया बासां में भी मतदाता सूची का डोर टू डोर जाकर सर्वे किया गया। बी एल ओ  भैरूलाल  ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक वैध मतदाता का मोबाइल नंबर लिया जा रहा है और उन्हे मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है | जिसमे बी.एल.ओ. के साथ कर्मचारी राकेश सेमाणी, भागचन्द जाट, शंकर जाट ने ग्रामिणो का मतदान की जानकारी दी |

निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा जांच शिविर बुधवार को

Image
भीलवाड़ा /(अशोक जैन) महावीर भवन पुराना भीलवाड़ा नाडी मोहल्ला में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन 21 नव. बुधवार को किया जाएगा । शिविर संयोजिका संगीता जैन(नागौरी) ने बताया कि स्व लीला देवी एंव स्व दरियाव सिंह नागौरी की पुण्य स्मृति में भक्तामर साधिका डॉ. सुशील  मसा. एवं  मधुर व्याख्यानी श्रद्धा जी मसा. के सानिध्य में जैन दिवाकर गुरुदेव चौथमल जी म सा की जन्म जयंती के अवसर पर बुधवार 21 नव. को महावीर भवन प्रांगण में निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में डॉक्टर मनीला श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉ.आर के मुणोत अपनी सेवाएं देंगे । शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होगा शिविर में किसी भी रोग से पीड़ित रोगी परामर्श व दवाईयां निशुल्क ले सकेंगे।

राष्ट्रीय वैष्णव बैरागी चतुः सम्प्रदाय महिला मोर्चा ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह

Image
गुलाबपुरा :- राष्ट्रीय वैष्णव बैरागी चतुः सम्प्रदाय महिला मोर्चा जयपुर राजस्थान के महिला पदाधिकारियों की दीपावली स्नेह मिलन के साथ बैठक भी ली गयी जिसमें स्थानीय महिला मोर्चा की सभी पदाधिकारी मौजूद थी। संस्थापक मंजु वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष शोभा वैष्णव व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आरती वैष्णव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। प्रदेश सचिव टमू देवी व प्रदेश प्रवक्ता पारस देवी की सहमति से सिस्टर एंजन वैष्णव को प्रदेश उपाध्यक्ष व सुनीता वैष्णव खेजड़ी को हुरडा तहसील की अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया।समाज की लगभग बीस महिलाओं ने बैठक में  भागीदारी दी। बैठक का उद्देश्य समाज की महिलाओं सशक्त बनाना। उनको लघु उद्योग से जोड़ना व हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार करना।  जैविक खाद से खेती पर भी विचार विमर्श किया। संगठन से समाज को मजबूती मिले पर भी चर्चा की।पारस जी वैष्णव पूर्व नगर छात्रा एबीवीपी गुलाबपुरा को  जिला छात्रा सह-प्रमुख का नवीन दायित्व मिलने पर राष्ट्रीय वैष्णव चतु: संप्रदाय महिला मोर्चा की संस्थापक मंजु वैष्णव , प्रदेश अध्यक्ष शोभा वैष्णव , प्रदेश सचिव टमू देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष ...

थाने से शौचालय की जाली तोड़कर भागा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार 

Image
कोटड़ी :-(भैरू चौधरी)थाने से शौचालय की जाली तोड़कर भागा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार  आरोपी 30 सितम्बर को हुआ था कोटड़ी थाने से फरार धनराज रेगर नामक युवक है नाबालिक के अपहरण व दुष्कर्म के मामले मे आरोपी  कोटड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार  सूत्रो के अनुसार पहचान बदलकर महाराष्ट्र के सोलापुर मे करता था मजदुरी  आईसक्रिम की दुकान पर करता था मजदुरी

जहाजपुर आने से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी

Image
जहाजपुर ! सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे 29 को जहाजपुर दौर पर जिससे पहले राजनैतिक गलियारों में भूचाल छा रहा है किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अश्लील हरकतें अाई सामने  फेसबुक पर गंदी टिप्पणी करने के आरोप में थानेदार नरेंद्र कुमार मामले कि पूरी जांच कर रहे है पूछताछ के लिए दो युवकों को लाया गया थाने  जानकारी मिली  है कि 29 नवंबर को योगी आदित्यनाथ आएंगे जहाजपुर जिसके चलते पुलिस पुलिस की हर पार्टी की हरकत पर नजर है और किसी व्यक्ति ने योगी आदित्यनाथ की अश्लील पोस्ट फेसबुक अपलोड की जिससे प्रशाशन ने हरकत ली  29 को योगी भाजपा प्रत्याशी गोपीचंद मीणा के समर्थन में करेंगे जनसभा 

कहार समाज ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का लिया निर्णय 

Image
शाहपुरा : -राजनैतिक गलियारों से क्षेत्र की आज की बड़ी खबर  कहार समाज ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का लिया निर्णय  धानेश्वर में आयोजित हुई समाज की महापंचायत में समाजजनों ने लिया निर्णय  क्षेत्र की सबसे बड़ी समाज है कहार समाज  समाज के मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी दुर्गा लाल कहार है समाज के मीडिया प्रभारी 

मांडलगढ़ से प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल होंगे।

Image
।(प्रमोद गर्ग )बीगोद 18नवम्बर ------ माडलगड़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के लिये गोपाल खंडेलवाल को मैदान मे पाटी ने उतारा।खंडेलवाल को मैदान मे उतारने के साथ सभी तरह के समीकरण बदल गये सभी दावे धरें रह गये। भाजपा के प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल  कल सुबह  10:00 बजे चारभुजा मंदिर नई आबादी  विशाल रैली के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की राह आसान नहीं उनकी बहुत अधिक मेहनत करनी पडेगी। पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय व कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़  भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गोपाल मालवीय के क्या रणनीति  रहेगी नामांकन दाखिल करने के बाद पता लग पायेगा।