कांग्रेस प्रत्याशी महावीर जीनगर का लाम्बिया कलां में किया दौरा
बनेड़ा-(सुरेन्द्र खटीक) बनेड़ा क्षेत्र के लांबिया कला गांव में शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी महावीर जी जीनगर का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। गांव के सार्वजनिक स्थान पर जीनगर को साफा,माल्यार्पण व केले से तोल कर स्वागत किया गया। गांव के लोगो से जनसंपर्क किया । इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बांगड़ ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष याकूब खाजी, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव आरिफ मोहम्मद, शाहपुरा पार्षद शंकर खटीक, ग्राम पंचायत लांबिया कला सरपंच परमेश्वर पारीक, पूर्व सरपंच मेवाराम गुर्जर, यूथ ब्लॉक सचिव सुरेंद्र खटीक, सांवरमल जाट, नारायण जाट, प्रभु खटीक, शनिदेव, राज सिंह राजपूत, धनराज बलाई, बजरंग पारीक, सुनील जैन, प्रदीप पारीक ,जसराज खारोल, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।