शाहपुरा बनेड़ा कांग्रेसी प्रत्याशी महावीर जीनगर ने भरा नामांकन 




 शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी महावीर जी जीनगर ने सोमवार को अपना नामांकन प्रस्तुत कर शपथ ली। जीनगर प्रत्याशी के नेतृत्व में शाहपुरा  के स्थित महलों का चौक प्रांगण शाहपुरा में सुबह 11 बजे कांग्रेसी समर्थकों ने जुटना शुरू किया। सैंकड़ों की संख्या में पंहुचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से महलों का चौक खचाखच भर गया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश व्यास  जिला उपाध्यक्ष  दुर्गेश शर्मा गजराज सिंह राणावत संगरिया उपप्रधान यूथ कांग्रेस महासचिव आरिफ मोहम्मद, बनेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल बांगड़ डॉक्टर सांवरिया साहब गोवर्धन बलाई मेवाराम जी गुर्जर सुरेंद्र खटीक सत्तू गुज्जर धनराज बलाई सहित आदि कई कांग्रेसी मौजूद  थे ।  कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए जीनगर के  नामांकन के लिए शाहपुरा के मुख्य बाजार से जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पंहुचे।  कांग्रेस के प्रत्याशी गोपाल महावीर जीनगर  ने 1:15 बजे निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया व निर्वाचन अधिकारी नामकन फार्म की जांच की।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा