


Popular posts from this blog
जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा
बीगोद महेंद्र बाबेल जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा। तीर्थ क्षैत्र पर 30 व 31 दिसम्बर को वार्षिक जैन समाज का मेला होगा। अरावली की पहाडि़यों के निकट लूनी नदी के तट पर स्थित चंवलेश्वर पार्श्वनाथ जैन अतिशय तीर्थ क्षैत्र चेनपुरा मे 30 दिसम्बर को सुबह 9 बजे भगवान का पंचामृत,सह अभिषेक,छत्र पिछवाई धारण दोपहर साढे़ बारह बजे पंच कल्याणक पूजा और शाम 6बजे आरती,रात्रि 8 बजे भक्ति संध्या होगी। 31 दिसंबर को सुबह 6 बजे जन्म कल्याणक उत्सव 9बजे पंचामृत अभिषेक एवं पिछवाई धारण सुबह 10 बजे महा पूजन और ध्वजारोहण होगा। इस तरह के दो दिवसीय 30.- 31दिसंबर को वार्षिक धार्मिक आयोजन होगा। जिसमे श्वेताम्बर व दिगम्बर जैन समाज के नर नारी भगवान के अभिषेक पूजन,महाआरती,भजन संध्या आदि मांगलिक कार्य क्रम मे भाग लेगे। उक्त जानकारी जैन श्वेताम्बर चवलेश्वर पार्श्व नाथ तीर्थ टस्ट अध्यक्ष कानसिह ओस्तवाल ने दी। चंवलेश्वर पार्श्वनाथ दिग म्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षैत्र चेनपुरा मे बार्षिक मेले का आयोजन ...
Comments
Post a Comment