सोमाणी की याद में बनाया कबूतर खाना सौंपा गांव वालों को
तसवारीया बासां-(बृजेश दाधीच )तसवारीया बासां सोमाणी परिवार ने भामाशाह स्वर्गीय सुरतराम सोमाणी की प्रथम पुण्य तिथि पर उनकी याद मे उनके पुत्र त्रिलोक चन्द्र व रमेश चन्द्र सोमाणी ने गांव मे कबुतर खाने का निर्माण करवाया ताकि पक्षियो को दाना चुगने मे सुविधा हो सके , सोमाणी की प्रथम पुण्य तिथि पर धर्मपत्नि शांता सोमाणी द्वारा कबुतर खाने पर शीलालेख व फीता काटकर कबुतर खाने का शुभांरभ किया, उसके बाद सोमाणी परिवार ने कबुतर खाने की साफ सफाई व देखरेख का जिम्मा ग्रामिणो को सोफा | ग्रामीणो के द्वारा समाजसेवी त्रिलोक व रमेश चन्द्र सोमाणी को तिलक व साफा पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम मे सोमाणी परिवार सहित सैकडो की तादात मे ग्रामिण मोजूद थे |
Comments
Post a Comment