कसोरिया में 555 दीपक जलाकर दीप मतदान दीपदान कार्यक्रम आयोजित
कासोरिया (किशन व्यास) ग्राम पंचायत कासोरिया के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कासोरिया में विद्यालय के अंदर 555 दीपक जलाकर मतदान दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम किया गया जिसमें ग्राम पंचायत कासोरिया के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दीपक जलाकर मतदान करने का संदेश दिया जैसे - दीपक का प्रकाश घोर अंधेरे में भी प्रकाश की ज्योति का आभास करा देता है उसी तरह हर एक मतदाता उस प्रकाश के अंधेरे को दूर करने के लिए कम नहीं है । इसी मौके पर कासोरिया के बीएलओ अधिकारी सत्यनारायण जी सेन विद्यालय के अध्यापक गोपाल जी और भी कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे मतदान के लिए ग्राम वासियों को जागरूक करें दिनांक 7 दिसंबर 2018 को मतदान करने का संदेश 555 दीपक जलाकर करें दिया ।
Comments
Post a Comment