जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही मनमानी हठधर्मिता से जल का दुरुपयोग हो रहा है



【प्रमोद कुमार गर्ग 】बीगोद 9 जनवरी----- बिगोद कस्बे में जलदाय विभाग अधिकारियों के कर्मचारियों की लापरवाही अनदेखी वे मनमानी पानी का सही उपयोग नहीं हो रहा है ।जलदाय विभाग में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी हकीम निवासी जोजवा नल से प्रतिदिन पानी उपभोक्ताओं को सप्लाई कर रहा। पानी सप्लाई करने का कोई समय नहीं है पानी की सप्लाई कितने समय देनी । इसका कोई टाइम टेबल नहीं ।पानी की सप्लाई खोलने के बाद पानी नालियों द्वारा सड़कों पर घंटों तक बहता रहता है जिसकी और जलदाय विभाग के  अधिकारी ,कर्मचारी का कोई ध्यान नहीं है ।  उपभोक्ताओं के द्वारा बहुत सी जगह नल कि टूटिया भी नहीं लगी हुई है। इस पर विभाग ध्यान नहीं व कोई भी कार्रवाई नहीं करता । विभाग समय रहते हैं इन अवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया  तो मार्च महीने मेआने वाले गरमी में  को उपभक्ताओ परेशानी सामना करना पड़ेगा अधिकारी इस और ध्यान देकर कार्रवाई करें जिससे पानी का व्यर्थ में अपव्यय न हो ।विभागको आथिर्क नुकसान न  हो ।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा