ट्रेलर ने तोड़ी डिवाईडर की रैलिंग
शाहपुरा! बोर्डिंग हाउस के सामने ट्रेलर ने तोड़ी डिवाईडर की रैलिंग
डिवाईडर बना आफत का सब
शाहपुरा, सुबह बोर्डिंग हाउस के सामने अनियंत्रित ओर तेज गति से आता एक ट्रेलर फिर डिवाईडर से जा टकराया, गनीमत ये रही कि रोड के दूसरी ओर आ रहे वाहन ओर दुपहिया वाहन इसकी चपेट में आते बाल-बाल बच गए। शहर में डिवाईडर लगने के बाद एक जहाँ यातायात व्यस्थित होता नजर आ रहा है लेकिन दूसरी ओर बिना प्लेटफॉर्म के बने डिवाईडर आफत का सबब बनते नजर आ रहे है।
Comments
Post a Comment