त्रिवेणी संगम पर हजारों ने किया अब तक महास्नान रात्रि को भव्य सजावट देख भक्त हुए मंत्र मुग्ध किए भजन भाव
बीगोद :(महेंद्र कुमार बाबेल) क्षेत्र की गंगा कहलाने वाली नदी ,त्रिवेणी संगम पर हजारों ने किया अब तक महास्नान रात्रि को भव्य सजावट देख भक्त हुए मंत्र मुग्ध किए भजन भाव
बीगोद मेवाड़ की गंगा कहलाने वाली नदी त्रिवेणी संगम पर आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों महिलाएं अब तक महास्नान कर चुकी है और ये सिलसिला दिनभर चलेगा । नदी के घाट पर सूर्योदय के साथ ही महास्नान करने वाले श्रृदालुओ की कतार शुरू हुई। सड़को पर महास्नान करने आने वाले लोगो के वाहनो कीै रेल पेल लग बनी हुई है ।महास्नान कर हजारों लोग धार्मिक आस्था से दान कर पुण्य अर्जीत कर रहे है । इस अवसर पर लगे मेले से लोगो ने खरीददारी की जा रही है ।मंनोजक साधनो झूले आदि का लुफ्त उठाया जा रहा है । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है । इससे पूर्व रात्रि में भजन भाव हुए मंदिर की भव्य सजावट की गई ।ज्ञात रहे पूरे राज्य में मुखत तीन त्रिवेणी संगम है उसमे से सबसे प्रसिद्ध भीलवाड़ा जिले में स्थित बनास , बेडच,मेनाली नदियों का ये संगम है ।यही वो एक मात्र स्थान है जहा तीनो नदिया। स्पष्ट मिलती हुई दिखाई देती है ।
Comments
Post a Comment