कोठाज श्याम के छप्पन भोग का आयोजन किया गया
पारोली: कोठाज श्याम के छप्पन भोग का आयोजन किया गया जिसमें सुबह अलग-अलग गांवों से प्रभात पर निकाली गई और कोटा श्याम का जुलूस निकाला गया जिसमें डीजे की धुन पर श्रद्धालु झूम रहे थे फिर आरती की गई जिसमें बहुत सारे श्रद्धालु उपस्थित थे और चकरी झूले भी लगाए गए दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी, सभी भक्त भजनों पर झूम रहे थे
3:00 बजे छप्पन भोग प्रसाद बांटा गया भारी श्रद्धालु उमड़े
Comments
Post a Comment