निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर 30 नवंबर को
बिजोलिया : (नारायण गुर्जर )सरोया आई हॉस्पिटल कोटा एवं कृष्णा हॉस्पिटल बिजौलिया कें संयुक्त तत्वावधान मे निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर (सरोया आई हॉस्पिटल की टीम द्वारा ) दिनाँक 30.11.2018 शुक्रवार क़ो सुबह 11 से 3 बजे तक कृष्णा हॉस्पिटल बिजॉलिया मे आयोजित किया जारहा हे ! सरोया आई हॉस्पिटल कें मुख्य नेत्र चिकित्सक डॉक्टर जे एस सरोया ने बताया की शिविर मे आने वाले मोतियाबींद कें मरीजों क़ो ऑपरेशन रियायत दी जायँगी
Comments
Post a Comment