निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर 30 नवंबर को



बिजोलिया : (नारायण गुर्जर )सरोया आई हॉस्पिटल कोटा एवं कृष्णा हॉस्पिटल बिजौलिया कें संयुक्त तत्वावधान मे निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर (सरोया आई हॉस्पिटल की टीम द्वारा ) दिनाँक 30.11.2018   शुक्रवार क़ो  सुबह  11 से 3 बजे तक  कृष्णा हॉस्पिटल बिजॉलिया मे आयोजित किया जारहा हे ! सरोया आई हॉस्पिटल कें मुख्य नेत्र चिकित्सक डॉक्टर जे एस सरोया ने बताया की शिविर मे आने वाले मोतियाबींद कें मरीजों क़ो ऑपरेशन रियायत दी जायँगी

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा