लाम्बिया में निकाली जागरूकता वोट बरात





 


रायला - ( सुरेन्द्र खटीक) स्वीप कार्यक्रम के तहत आज ग्राम पंचायत लाम्बिया कला मे मतदाताओं को मतदान देने के लिए जागरूक करने के लिए गांव मे वोट बारात निकाली गई 
जिसमें उच्च माध्यमिक स्कूल के बच्चे व निजी विद्यालय रॉयल स्कूल के बच्चों ने भी बड़े उत्साह से तख्तियां लेकर व ढोल नगाड़े पर गांव के मुख्यमार्गो से होते हुवे बारात ग्राम पंचायत पर वोट बारात का स्वागत किया गया। फिर यहां से भीलों का खेड़ा वोट बरात को घूमने के बाद इस बारात का समापन PS स्कूल भीलों का खेड़ा में बच्चो को मनोज जी तिवाड़ी की ओर से चाय व नाश्ते दिया गया l उच्च माध्यमिक स्कूल के संस्थाप्रधान राजेश शर्मा व उनके स्टाफ ने इस बारात का समापन किया इस मोके पर रॉयल स्कूल के संस्थाप्रधान रामदेव बलाई व स्टाफ एवं सरपंच साहब परमेश्वर पारीक व मनोज जी तिवारी, कन्हैया लाल पारीक सतीश व्यास महावीर सुथार अरविंद पारीक नारायण जाट शेरू मोहम्मद राज सिंह राजपूत रामस्वरूप माली शनि देव दमामी आदि ग्रामीण मोजूद थे l

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा