मतदाता सूचि के लिये डोर टू डोर सर्वे
तसवारीया बासां-(बृजेश दाधीच) निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा की मतदाता सूची का डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। इसी कड़ी में गांव तसवारीया बासां में भी मतदाता सूची का डोर टू डोर जाकर सर्वे किया गया। बी एल ओ भैरूलाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक वैध मतदाता का मोबाइल नंबर लिया जा रहा है और उन्हे मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है | जिसमे बी.एल.ओ. के साथ कर्मचारी राकेश सेमाणी, भागचन्द जाट, शंकर जाट ने ग्रामिणो का मतदान की जानकारी दी |
Comments
Post a Comment