भीलवाड़ा से शादी की खरीदारी कर निजी बस से लौट रही मां बेटी के 1लाख 20हजार व जेवर चोरी
भीलवाड़ा :( दिनेश सोनी) से शादी की खरीदारी कर निजी बस से लौट रही मां बेटी के 1लाख 20हजार व जेवर चोरी भीलवाड़ा से शादी की खरीदारी कर निजी बस से लौट रही छापरेल गांव की महिला के 1.20लाख रुपये व जेवर चोरी हो गई कोटडी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया जाँच शुरू की महिला का पति चैनसुख स्वर्णकार ने बताया के पत्नी आशा देवी बेटी रीना गुरुवार को शादी की खरीदारी करने भीलवाड़ा आई खरीदारी करने के बाद आशा देवी के पास 1.20लाख रुपए बचे वह ।कपडे जेवरा लेकर शाम 4.30बजे निजी बस से छापरेल के लिए रवाना हुई आशा को कोदूकोटा के पास पता चला के पर्स चोरी हो गया चोरी की वारदात से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गईें कोटडी में बस को चेक किया लेकिन नगदी कपड़े जेवर नहीं मिले चैनसुख ने कोल्ड थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया
Comments
Post a Comment