बागियों को समझाने में नाकाम रहा आलाकमान,
भीलवाड़ा।(सांवर वैष्णव) बागियों को समझाने में नाकाम रहा आलाकमान, भीलवाड़ा में ओम नरानीवाल, माण्डल में हैप्पी बन्ना, मांडलगढ़ में गोपाल मालवीय और सहाड़ा से लादूलाल पितलिया मैदान में। आसीन्द विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बागी पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, माण्ड़ल से कालूलाल गुर्जर के पुत्र देवालाल गुर्जर, निर्दलीय उम्मीदवार रामेष्वरलाल गुर्जर, सुरेष चन्द्र पारीक, सहाड़ा विधानसभा से जगदीष सिंह सौलंकी, भीलवाड़ा विधानसभा से अब्दूल रज्जाक, असलम षेख, मुकेष कुमार सोड़ानी, प्यारेलाल खोईवाल, षाहपुरा सीट से अविनाष जीनगर, जहाजपुर से राजेन्द्र कुमार मीणा और माण्ड़लगढ सीट से अरविंद व्यास और पुश्पा देवी तोशनीवाल ने अपना नाम वापस लिया है। भीलवाड़ा की सातों विधानसभा सीटो पर कुल 105 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें स्क्रूटनिग के बाद 89 उम्मीदवार षेश रहे थे। अब 14 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिये जिसके चलते कुल 75 उम्मीदवार जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव मैदान में है।
Comments
Post a Comment