विधायक प्रत्याशी के काफिले की गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर , मारपीट करने का आरोप




कोटड़ी @ (भैरू चौधरी) जहाजपुर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक धीरज गुर्जर के काफीले की गाड़ी ने आज  एक युवक के टक्कर मार दी युवक का आरोप है की काफिले की एक गाड़ी से करीब 7-8 लोगो ने उतरकर उसके साथ मारपीट भी करी ! रोपा गॉव निवासी रामपाल पिता ईश्वर धाकड़ ने पारोली थाना पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया की वह रोपा बस स्टेंड पर खड़ा था तब वहॉ पंडेर की ओर से विधायक प्रत्याशी धीरज गुर्जर का काफिला आया जिसमे धीरज गुर्जर की गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी जिसके बाद वह जमिन पर गिर गया ! युवक का आरोप है की काफीले के साथ चल रही एक बोलेरो गाड़ी से 7-8 लोगो निचे उतरे ओर लात घुंसो से मारपीट शुरू कर दी युवक ने रिपोर्ट मे बताया की मारपीट से उसके शरीर पर कई चोटे आई है ! पारोली थाना प्रभारी नारायण सिह रावत ने बताया की पीडित का मेडिकल करवा कर  मामले की जांच शुरू की !

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा