देवउठनी ग्यारस पर महिलाओं ने तुलसी की पूजा की



(प्रमोद गर्ग)  बीगोद 19 नंबर------ कार्तिक शुक्ला के दिन देवउठनी ग्यारस पर्व मनाया जाता है ग्यारस पर्व पर महिलाएं उपवास व्रत रखकर संध्या के समय दीपदान करती है इसे छोटी दीपावली के नाम से जाना जाता है जिस दिन शालिग्राम और तुलसी का विवाह महिला द्वारा किया जाता है ।तुलसी के पौधे के ऊपर चुनर उड़ा कर तिलक कर श्रृंगार किया जाता है। तुलसी विवाह की पूजा महिला की द्वारा इसलिए की जाती है कि उनको सौभाग्य वरदान मिलता है। जिस दिन से मांगलिक कार्य का शुभारंभ हो जाता है देव चार मास शयन  से उठ जाते हैं। लोक में विचरण करते हैं

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा