ककरोलिया घाटी सचिव मारपीट प्रकरण में उच्चन्यायालय ने आरोपीयो की अग्रिम जमानत अर्जी की खारिज
कोटड़ी (भैरू चौधरी) पंचायत समिति परिसर मे गत दिनो ककरोलिया घाटी सचिव सत्यप्रकाश चौधरी के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपीतो की जमानत याचिका की अर्जी आज उच्च न्यायलय ने खारीज करते हुए तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए है परिवादी पक्ष के वीरेन्द्र सिह शेखावत ने बताया कि उच्च न्यायालय जोधपुर ने आज पंचायत समिति कोटड़ी के बहुचर्चित सचिव मारपीट प्रकरण में फैसला सुनाते हुए प्रकरण में लिप्त सभी आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी के आदेश जारी करते हुए याचिका खारिज कर दी।जानकार सूत्रो ने बताया की याचिका खारिज होते ही पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में लग गई है ! गौरतलब है पंचायत समिति परिसर मे ककरोलिया घाटी ग्राम पंचायत के तत्कालिन सचिव सत्यप्रकाश चौधरी के साथ कुछ लोगो ने मारपीट की थी जिसके बाद सचिव ने करीब एक दर्जन लोगो पर मारपीट कर के बंधक बनाने का मामला कोटड़ी थाने दर्ज करवाया था उक्त प्रकरण में सभी आरोपीत गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय से स्थगन लेकर आ ये थे जिसे आज खारिज करते हुए न्यायालय ने गिरफ्तारी आदेश दिए
Comments
Post a Comment