मांडलगढ़ भाजपा प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल ने भरा नामांकन सैंकड़ों की संख्या में जुलूस में पंहुचे भाजपाई 




बीगोद  19 नवम्बर( प्रमोद गर्ग  ) मांडलगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपाललाल शर्मा (खंडेलवाल) ने सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत कर शपथ ली। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी खंडेलवाल के नेतृत्व में मांडलगढ़ नई आबादी स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में सुबह 10 बजे भाजपा समर्थकों ने जुटना शुरू किया। सैंकड़ों की संख्या में पंहुचे भाजपा कार्यकर्ताओं से मंदिर परिसर खचाखच भर गया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, जिलाप्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, मांडलगढ़ प्रधान घनश्याम कंवर व नगर पालिका चैयरमेन नन्दिनी साहू सहित आदि कई मंचासीन भाजपा पदाधिकारियों ने जनसभा को संबोधित करते हुए सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर एकजुट होकर कमल को जीताने का संकल्प लिया। तपश्चात भाजपा जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए खंडेलवाल के  नामांकन के लिए  मुख्य बाजार से जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पंहुचे।  भाजपा के प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल ने 11:15 बजे निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया व निर्वाचन अधिकारी नामकन फार्म की जांच की। ग्रामीण व नगर मंडल अध्यक्ष, मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल अध्यक्ष, समस्त भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्तागण, बूथ अध्यक्ष एवं सभी सरपंचगण मौजूद थे।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा