कार पलटी ड्राईवर सुरक्षित
शाहपुरा :(रामदेव प्रजापत ) शाहपुरा विजयनगर रोड केकड़ी चौराहा हाईवे पर पलटी वेगनार ड्राईवर सुरक्षित बाहर निकाला
जानकारी के अनुसार चित्तौड़ की गाड़ी शाहपुरा विजयनगर रोड से गुजर रही थी केकड़ी चौराहा स्थित हाईवे पर मोड़ आने से पलटी ग्रामीण हुए एकत्रित ड्राईवर को सुरक्षित निकाला पूरी तरह से उल्टी हुई गाड़ी बीच सड़क पर खाई पलटी लोगो की सहायता से सीधी करने की मशक्कत कर रहे है।
Comments
Post a Comment