गले पड़ गई नोटों की माला मिला नोटिस
*शाहपुरा* रिटर्निंग अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को आप पार्टी के अभ्यर्थी गोपाल केसावत को गले में नोटों की माला पहन कर राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान करने एवं बिना अनुमति जुलूस निकालने को लेकर दो अलग-अलग नोटिस जारी किए गौरतलब है कि केसावत कांग्रेस की सरकार में मंत्रीपद के दर्जे पर रह चुके हैं और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण बागी होकर आप पार्टी ज्वाइन की और अपना नामांकन चंद समर्थकों के साथ दाखिल करने sdm कार्यालय पहुंचे। इस दौरान केसावत ने अपने गले में ₹500 के नोटों की माला पहन रखी थी उनके साथ चल रही उनकी भार्या के हाथों में भी एक नोटों की माला भी थी। इसकी सूचना पर रिटर्निंग अधिकारी शर्मा ने वीडियोग्राफी करवाई। साथ ही केसावत अपने समर्थकों के द्वारा एसडीएम कार्यालय के बाहर जोरदार आतिशबाजी करने व बिना अनुमति जुलूस निकालने को लेकर शर्मा ने नोटिस जारी किये।
Comments
Post a Comment