ग्राम पंचायत कासोरिया मे विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत
किशन व्यास (कासोरिया)
ग्राम पंचायत कासोरिया में भीलवाड़ा के पुर्व सांसद बनेड़ा राजाधिराज व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश जी मेघवाल के जन सम्पर्क कार्यक्रम में साफा,माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। पंचायत के विभिन्न क्षेत्रो में जन सम्पर्क कार्यक्रम- कासोरिया, जासोरिया, झोपड़िया, विजयपुर में स्वागत किया गया है। सम्पर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व जन में उत्साह,जोश, उमंग देखने को मिला। इसी मोके पे विधानसभा अध्यक्ष कैलाश जी मेघवाल ने जन को किये गये विकास अवगत कराया और आगे भी इसी तरह विकास करने का आश्वासन दिया ।
Comments
Post a Comment