शाहपुरा बनेड़ा के लोगो के प्यार ने ही विधानसभा अध्यक्ष बनाया - मेघवाल
शाहपुरा -(किशन वैष्णव )विधानसभा अध्यक्ष और शाहपुरा बनेड़ा भाजपा प्रत्याशी कैलाश मेघवाल ने किए कहीं दौरे मेघवाल ने मंगलवार को मेवदा, तहनाल, रूपपुरा, शंभूपुरा, सुरजपुरा, बिलिया, सारांस, समेलिया , खामोर आदि गांवों का दौरा किया मेघवाल ने विभिन्न दौरे करते हुए जनता को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की ओर भाषण में कहा कि शाहपुरा बनेड़ा की जनता ने मुझे 44 हजार वोटों से जीत दिलाकर जयपुर भेजा जिससे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अधिक संख्या से जीतकर आने से मुझे विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया ये क्षेत्र की जनता का ही प्यार और ताकत है अपने विकास की गणना भी कराई ।
कार्यक्रम में कहीं संख्या में पुरुष ओर महिलाएं उपस्थित थे
कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी कैलाश मेघवाल , जिला संयोजक और पूर्व जिला अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, गुलाबपुरा चेयरमैन धनराज गुर्जर, प्रभारी लक्ष्मी लाल सोनी , उप प्रधान बजरंग सिंह , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामधन जाट, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता तिवाड़ी, नगर महामंत्री सूरज जांगिड़, जाट समाज ब्लॉक अध्यक्ष बेनाथ जाट , उपाध्यक्ष गोपाल बुनकर ,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष किशन वैष्णव, देवराज जाट, विष्णु दत्त शर्मा , ओर कहीं पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment