Posts

Showing posts from August, 2018


खामोर सुरजपुरा ग्रिड को दिया फुलिया में ,बिजली संबंधित कार्य के लिए जाना होगा फुलिया कला

Image
शाहपुरा (किसन वैष्णव) सुरजपुरा ग्रिड से जिन जिन गावो में हो रही हैं बिजली की आपूर्ति उन उन गावो को बिजली संबंधित किसी की भी प्रकार के कार्य के लिए जाना होगा फुलिया कला ,सूचना के अनुसार पता चला है कि 2सितंबर से शाहपुरा के सुरजपुरा ग्रिड से जिस जिस कस्बे ओर गांव में बिजली की सप्लाई हो रही हैं उन गावो को अब किसी भी कार्य संबंधित जाना होगा उल्टा फुलिया कला, खामोर ,बिलिया ,सुरजपुरा ,जितने भी गावो में हो रही है सूराजपुरा ग्रिड से सप्लाई उन को जाना होगा फुलिया कला ,बिजली विभाग ने किया अन्याय शाहपुरा तहसील में आने वाले गावो के ग्रिड को दिया विपरीत तहसील में ऐसा क्यों किया गया है ,अब बिजली संबंधित कोई भी कार्य हो जाना होगा फुलिया कला,हर काम शाहपुरा से होने वालों को भी चलाकर जाना होगा एक काम के लिए फुलिया ,शाहपुरा में आने वाले गावो को दूसरी तहसील में एक काम के लिए जाना पड़ेगा केवल बिजली से संबंधित कोई भी काम हो फुलिया जाना पड़ेगा, सभी सरकारी काम शाहपुरा से होंगे लेकिन इस एक काम के लिए ऐसी क्या योजना बनाई सरकार ओर बिजली विभाग ने। कि जाना होगा फुलिया कला गरीबों पर क्या पड़ेगा इसका असर , एक कोई भी...

सजनाबाद वासियों ने किया पालिकाध्यक्ष गुर्जर का भव्य स्वागत

Image
 गुलाबपुरा( रघुवीर वैष्णव )सजनाबाद क्षेत्र में करवाये गए विकास कार्यों से हर्षित होकर  नगर पालिका अध्यक्ष धनराज जी गुर्जर का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पालिका पार्षद रघुवीर जी वैष्णव,सांवर नाथ जी योगी, हाजी सलीम मो युवा मोर्चा अध्यक्ष जयसिंह जी राठौड़,IT सेल अध्यक्ष गौतम जी आंचलिया, विकास जी मेवाड़ा,हरीश जी शर्मा, कृष्ण सिंह जी राजावत,रितेश जी मेवाड़ा अतिथिगण उपस्थित थे। पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए सरकार व  नगर पालिका द्वारा चलाई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने जन सुनवाई की ओर क्षेत्र की समस्या को जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान  सुलेमान जी सदर साहब प्रभु लाल जी शाकिर जी सदर बिजयनगर छूटन भाई शाहिद भाई नाहन चाचा जी अल्लादिया भाई गुड्डू भाई शेरू भाई असलम भाई खुल्फा भाई हांडा भाई कालू भाई पप्पू भाई जुम्मन चाचा मुन्ना मारवाड़ी नाहर भाई उपस्थित थी।

किस नोट को छापने को सरकार को कितना करना पड़ता है खर्च, जानिए

Image
हर कोई करंसी नोट का मूल्य तो जानता है लेकिन बहुत कम को ही पता होगा कि उस करंसी नोट पर लागत कितनी आती है? अलग अलग मूल्य के नोटों पर कितनी लागत आती है, ये जानने के लिए इंडिया टुडे ने सूचना के अधिकार (RTI) रूट का सहारा लिया. RTI के तहत भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (P) लिमिटेड से सवाल किया गया- “अलग अलग मूल्यों के नोट प्रिंट करने पर सरकार का कितना पैसा खर्च होता है?”   इस पूरी कवायद का नतीजा इस जवाब के साथ सामने आया. भारत सरकार 2000 रुपए के एक करंसी नोट पर 4.18 रुपए खर्च करती है. इसी तरह 500 रुपए के एक नोट पर 2.57 रुपए और 100 रुपए के एक नोट पर 1.51 रुपए सरकार का ख्रर्च आता है. जहां तक 10 रुपए के एक करंसी नोट का सवाल है तो सरकार इस पर 1.01 रुपए खर्च करती है. हैरानी की बात है कि 20 रुपए के नोट पर 10 रुपए के नोट की तुलना में एक पैसा कम खर्च होता है. वहीं 50 रुपए के नोट पर भी सरकार को 10 के नोट की तरह 1.01 रुपए ही खर्च करने पड़ते हैं. नए करंसी नोट मूल्य(रू.) रु. में लागत प्रति 1000 नोट लागत प्रति नोट 10 1010 1.01 20 1000 1 50 1010 1.01 100 1510 1.51 500 2570 2...

हेमराज मांड़लगढ़ थानाप्रभारी होगें

Image
(दिलीप मेहता-मांड़लगढ़)हेमराज  मांड़लगढ़ के नये थानाप्रभारी होगें* । साथ ही *सुरेश सोनी - को बिगोद थानाप्रभारी* लगाया गया है ।इसके अलावा मांड़लगढ़ थाने पर *पूर्णाराम [ सब इंसपैक्टर ]  को भी बतौर सैकण्ड अफसर* लगाया गया है ।

पुलिस की कड़ी निगरानी में हुआ चुनाव, मतदान करने उमड़े छात्र

Image
चित्तौड़गढ़. शहर सहित जिले के पांच राजकीय महाविद्यालयों में शुक्रवार को छात्र संघ के चुनाव छोटी मोटी झड़पों के अलावा शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो गए। इस दौरान महाविद्यालय के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। छात्र-छात्राओं की हुटिंग और नारेबाजी के दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर व लाठी लहराकर विद्यार्थियों को तितर बितर करना पड़ा। जिले के सबसे बड़े शहर स्थित महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और गांधीनगर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हो गया। महाराणा प्रताप महाविद्यालय में 63.36 प्रतिशत और कन्या महाविद्यालय में 71.44 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर महाविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए।... from hindi news https://ift.tt/2N3C0wy via IFTTT

दहेज हत्या के आरो​प में पति को आजीवन कारावास व पांच हजार जुर्माना

Image
भीलवाड़ा- अतिरिक्त सेशन न्यायालय (महिला उत्पीडऩ मामलात) ने दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति कासीरामजी की खेड़ी निवासी नारायण गाडरी को दोषी मानते हुए शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पांच हजार रुपए जुर्माना के भी आदेश दिए। प्रकरण के अनुसार 13 सितम्बर 2009 को ब्रह्मपुरी (रायला) के नंदराम गाडरी ने माण्डल थाने में मामला दर्ज कराया था। परिवादी ने बताया कि उसकी पुत्री दल्ली का विवाह चार साल पूर्व नारायण गाडरी से हुआ। दल्ली ससुराल गई तो उससे नारायण ने मारपीट की। वह दल्ली को अपने साथ नहीं रखना चाहता था। पता चलने पर नंदराम ने दामाद को समझाया। कुछ दिन बाद नंदराम को सूचना मिली कि दल्ली लापता हो गई। तलाश करने पर दल्ली का शव कुएं में मिला। इस पर पिता नंदराम ने दल्ली की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का मामला माण्डल थाने में दर्ज कराया। पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में नारायण को गिरफ्तार किया। विशिष्ट लोक अभियोजक सविता शर्मा ने अभियुक्त के खिलाफ गवाह व दस्तावेज पेशकर आरोप सिद्ध किया।... from hindi news https://ift.tt/2NBn8CE via IFTTT

बेडच नदी में कोई रोज गटक जाता है एक बकरी, क्षेत्र में कई बकरियां गायब हुई तो खुला ये राज, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Image
बडलियास- कस्बेे के निकट बहने वाली बेडच नदी क्षेत्र में इन दिनों मगरमच्छ का आतंक बना हुआ है। नदी के आस—पास चरने वाली बकरी को मगरमच्छ अपना शिकार बना रहा है। प्रत्यक्ष दर्शी बिलोड़ निवासी भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि पिछले दो दिन से बिलोड़ बहाले मे रोज एक बकरी को मगरमच्छ अपना शिकार बना रहा हैं। जगदीश बैरवा व बालु लाल गुर्जर की एक—एक बकरी को अपना शिकार बना चुका है जिससे क्षेत्र के चरवाहों मे दहशत बनी हुई हैं। जब बाड़े में घुस गया था मगरमच्छ 30 जुलाई को गेंदलिया क्षेत्र के सूठेपा गांव में देर शाम को एक बाड़े के पास मगरमच्छ देख लोगों में सनसनी फैल गई थी। मगरमच्छ को देखते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि उदलियास रोड पर सुठेपा गांव के बाहर पूर्व सरपंच रमेश शर्मा के बाड़े के पास लोगों ने मगरमच्छ को देखा जो गांव की ओर बढ़ रहा था। ग्रामीणो ने गांव में मगरमच्छ की सूचना मंगरोप थाने में दी थी। जिस पर मंगरोप थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह सहित मेनाल से वनकर्मी मौके पर पहुंचे तथा मगरमच्छ को काबू पकार बेड़च नदी में छोड़ा।... from hindi news https://ift.tt/2N718lV via IFTTT

कॉलेज की दीवारों पर चढ़कर छात्रों ने की नारेबाजी, ऐसा रहा चुनावी माहौल

Image
भीलवाड़ा. जिले में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया था। छात्रों में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा, सुबह से ही छात्रों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई । माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय कन्या महाविद्यालय के साथ ही अन्य महाविद्यालय मतदान प्रक्रिया 8 बजे शुरू हो गई 300 पुलिसकर्मी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिये तैनात किए गए। मतदान की प्रक्रिया दोपहर 1 बजे तक चली। मतगणना 11 सितम्बर को होगी। माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय में मतदान के लिए 13 बूथ बनाए गए थे, जहां 6700 मतदाता है। कन्या महाविद्यालय में 8 बूथ बनाए गए थे। जहां 3512 छात्रों ने मताधिकार का उपयोग किया।... from hindi news https://ift.tt/2LIyoeB via IFTTT

नागदी नदी सफाई को लेकर दिया धरना नहीं पहुंचा कोई अधिकारी , पहुंचा गरीबों का मशीहा बनकर विधायक धीरज गुर्ज्जर

Image
जहाजपुर (दीपक साहू) में आज नागदी नदी की सफाई करवाने व घाट का निर्माण करवाने को लेकर युवा शक्ति दल द्वारा दोपहर 12:30बजे से ही नागदी पुलिया के पास ही मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया । परन्तु धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के पास ना तो कोई उच्च अधिकारी पहुंचा और ना ही जनप्रतिनिधि बाद में  मौके पर गरीबों का मशिहा   विधायक धीरज गुर्ज्जर  पहुंचे,और पूरी जानकारी ली।  SDM को फोन पर जानकारी दी। और मौके पर बुलाया । SDM  ने धरना दे रहे लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही  नागदी नदी का कार्य शुरु हो जाएगा उसके बाद धरना स्थल पर धरना स्थगित कर दिया गया l धरना स्थल पर विधायक धीरज गुर्ज्जर जनता का सेवक बनकर आए और थोड़ी ही देर में आश्वासन दिला कर काम करवाया । और कोई बड़ा जनप्रतिनिधि वहां नहीं पहुंचा। जिससे यह चर्चा का विषय बना रहा है । विधायक धीरज गुर्जर ने बताया कि नागदी नदी का मुद्दा मैंने विधानसभा में उठा रखा है और विधानसभा चलने पर फिर से यह मुद्दा उठाया जाएगा और जल्दी ही शुरू हो जाएगा। नहीं तो इसके लिए आंदोलन करना पड़े तो मैं करूंगा नगर की जनता के लिए ,और कहा ...

गाजी बाबा के आस्तानें पर उमड़े जायरीन, कुल की रस्म के साथ उर्स सम्पन्न

Image
जहाजपुर 31 अगस्त। (आजाद नेब)पहाड़ी पर स्थित हजरत गैयबना गाजी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में चल रहा तीन दिवसीय उर्स शुक्रवार को कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ।  अंजुमन गाजी विकास सोसायटी के सदर मोहम्मद शेर पठान ने बताया कि शुक्रवार को जौहर की नमाज के बाद में महफिले कव्वाली व बाद नमाज असर के कुल की रस्म के साथ लंगर तकसीम कर उर्स का समापन किया गया।  इस दौरान जायरीनों ने बाबा की दरगाह में सजदा कर मन्नते मांगी। वहीं दरगाह पर लखनऊ जयपुर व बाहर से आए कव्वालों ने बाबा की शान में एक से बढकर एक कलाश पेश किए। अंजुमन गाजी विकास सोसायटी की ओर से उर्स में व्यवस्था मे सहयोग देने वाले एवं गणमान्य लोगों की दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया गया इस मौके पर देशवाली समाज के प्रदेशाध्यक्ष सजावर खान, स्थानिय विधायक धीरज गुर्जर, प्रधान शिवजीराम मीणा, नगर पालिका चेयरमैन विवेक मीणा,पूर्व बाबू लाल खटीक, शिव मून्दड़ा सहित अन्य मेहमानो की दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया गया।  कुल की रस्म मे नायब सदर रफिक नेब, सैकेट्री सईद मंसूरी, खचांजी मुबारिक तंवर, प्रवक्ता सद्दाम पठान, आरिफ गौड़, इजराईल शेख, उस्मान दुर्रानी, ...

ज्ञापन देने पर भी नहीं हुई कार्यवाही ,सरकार कर रही है अनसुनी

Image
भीलवाड़ा (दिलखुश उपाध्याय) भीलवाड़ा अजूबा नर्सरी वार्ड नंबर 51में मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर परेशान जनता ने गए शुक्रवार को  अतिरिक्त कलेक्टर भीलवाड़ा को    दिया ज्ञापन ,लेकिन आज आठ दिन हो गए है सरकार की कारवाही में कोई ठोस कदम नहीं उठाया  है ।प्रशासन सरकारी कार्यवाही में बरत रहे हैं लापरवाही ,जनता परेशानी में सरकार का सहारा लेती हैं लेकिन यहां सरकार ने ही चुप्पी धारण कर रखी हैं।क्या उस  ज्ञापन को कचरे में फेक दिया है या प्रशासन जान  बूझकर कर रहा है या लापरवाही है,अजूबा नर्सरी में मस्जिद के पास  स्कूल है बच्चे पढ़ाई करते हैं फिर भी प्रशासन कर रहा  है अनसुनी ,लाउडस्पीकर की ध्वनि प्रदूषण से जनता बेहाल है ओर सरकार को सूचित करने पर भी कोई कारवाही नहीं है कोर्ट द्वारा रोक होने पर भी सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है क्या तब लेगी जब जनता कानून अपने हाथ में लेगी  आठ दिन में ज्ञापन पर नहीं हुई कोई कार्यवाही ,प्रशासन की लापरवाही से जनता में आक्रोश व्याप्त हैं लाउडस्पीकर लगाने गेर कानूनी माना जाता है।

एनएसयूआई, एबीवीपी सहित निर्दलीय उम्मीदवार अपनी जीत के प्रति आश्वस्त

Image
केकड़ी_अजमेर (तिलक  माथुर ) राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज शुक्रवार को हुए मतदान में 1304 मतदाताओं में से 935 मतदाताओं ने मतदान किया। कुल मतदान 71.70 प्रतिशत रहा। तीनों उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटियों में कैद हो गया जो अब 11 सितंबर को ही मतगणना के दिन खुलेगा। मतदान को लेकर कॉलेज में आज सुबह से ही चहल पहल नजर आई। यहां मतदान केंद्र पर कॉलेज प्रशासन मुस्तेद नजर आया वहीं पुलिस की माकूल व्यवस्था थी। मतदान शांतिपूर्वक होने से पुलिस व कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली। मतदान को लेकर एनएसयूआई, एबीवीपी व निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों में उत्साह नजर आया। तीनों ही उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान कराने में मुस्तेदी से व्यस्त नजर आए।  तीनों ओर से मतदाताओं की बाड़ेबंदी की गई थी जिन्हें आज प्रातः वाहनों से मतदान केंद्र तक लाया गया। राजनीति की पाठशाला में दूसरी कक्षा की इस परीक्षा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व सयुंक्त सचिव पद के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। सर्वविदित है कि राजनीति की पहली पाठशाला घर परिवार से शुरू होती ...

छात्रसंघ चुनाव शांति पूर्वक संपन्न,इंतजार चुनावी नतीजे का

Image
शाहपुरा ,छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रसिबा. महाविद्यालय में मतदान हुआ समाप्त। शांति पूर्वक हुआ मतदान , कुल मतदान 2185में से एक बजे तक 1341कुल वोट पड़े 61.37% मतदान हुआ। कॉलेज मेंं शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा। मतदान के उत्साह को लेकर सुबह 7.30 बजे से महाविद्यालय के बाहर छात्रों की कतारे लगनी शुरू हो गई।मतदान को लेकर अंतिम पांच मिनिट में छात्रों ने लगाया वोट खींचने में जोर ,चुनाव संपन्न होते ही बाहर निकले प्रत्याक्षी को छात्र संघ ने उठाकर नारे लगाते हुए अपने अपने कार्यालय में रवाना । अब इंतजार हो चुनावी नतीजे का 11को आएंगे चुनाव के नतीजे किसकी किस्मत मारती हैं जोर ,परिणाम की घोषणा को लेकर हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है। कॉलेज के बाहर भारी संख्या में छात्र व छात्र प्रतिनिधियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। सभी  प्रत्याशीयों के चेहरों पर रौनक नजर आ रही थी। चुनाव परिणाम को लेकर बेशब्री से इंतजार करते नजर नजर आए छात्र।

ITR भरने के लिए बचे चंद घंटे, आज चूके तो लगेगा 5 हजार का फटका

Image
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आज आख‍िरी तारीख है. इसका मतलब है कि अब आपके पास महज कुछ घंटे ही बचे हैं अपना आईटीआर भरने के लिए. अगर आपकी इनकम टैक्स के दायरे में आती है, तो आज आपको किसी भी स्थ‍िति में अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर लेना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप पर 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. अगर आप दिसंबर के बाद आईटीआर भरते हैं, तो आप पर 10 हजार रुपये तक की पेनल्टी लग सकती है. इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आपके पास दो रास्ते हैं. आप चाहें तो ऑनलाइन आईटीआर फाइल कर सकते हैं. इसके लिए आपको इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर पहुंचना होगा. यहां आपको अपनी टैक्स देनदारी के अनुसार फॉर्म चुनना होगा. दूसरा रास्ता ये है कि आप ऑफलाइन आईटीआर भरें.  अगर आप वेतनभोगी हैं, तो आपको आईटीआर 1 फॉर्म भरना होगा. अगर आप ऑनलाइन भरने को लेकर सहज नहीं हैं, तो आप टैक्स एक्सपर्ट्स की मदद ले सकते हैं. 31 अगस्त यानी आज इनकम टैक्स रिटर्न भरने के बाद याद रख‍िये कि आपको अपना आईटीआर वेरीफाई भी करना होता है. इसके लिए आपके पास 120 दिनों का समय होता है. इन 120 दि...

अब भारत में भी लोगों की जान ले रहा है मोमो चैलेंज

Image
ब्लू व्हेल चैलेंज, किकी चैलेंज और मोमो चैलेंज. सोशल मीडिया पर पाए जाने वाले इन खतरनाक खेलों में ऐसा क्या होता है. जो लोग इनके चक्कर में आकर अपनी जान गंवाने तक को राज़ी हो जाते हैं. दरअसल, इंटरनेट पर पाए जाने वाले ये खेल यूज़र के दिमाग से खेलने की कोशिश करते हैं. और चैलेंज के ज़रिए उन्हें मकड़जाल में इस तरह फंसा देते हैं कि इंसान तैश में आकर कुछ भी कर गुज़रता है. खासकर मोमो चैलेंज में तो व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से आए मैजेस का रिप्लाई करने भर से ही इंसान इनके जाल में फंसना शुरू हो जाता है. और चैलेंज लेने से इनकार करने पर तो ये लोग उसे खुदकुशी करने तक के लिए मजबूर कर देते हैं. अनजान नंबर से आती है खौफनाक तस्वीर पहले ब्लू व्हेल चैलेंज फिर किकी चैलेंज और अब मोमो चैलेंज. एक अजीब सी डरावनी तस्वीर. जिसकी दो बड़ी-बड़ी गोल आंखें हो, जो हल्के पीले रंग की दिखती हो, जिसकी एक डरावनी से मुस्कान हो और टेढ़ी-मेढ़ी नाक हो. अचानक से आपके व्हॉट्सएप मैसेज पर किसी अनजान नंबर से ऐसी कोई तस्वीर आए, तो ज़रा संभल जाइएगा. क्योंकि दुनियाभर में अब ये आतंक और खौफ की नई वजह हैं. इस शैतानी हंसी की दहशत इस क...

ममता राज में हिंदू संगठन दिखाएंगे ताकत, जन्माष्टमी पर 1000 रैलियां

Image
जन्माष्टमी के अवसर पर हिंदुत्ववादी संगठन पश्चिम बंगाल में अपनी जबर्दस्त ताकत दिखाने जा रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बंगाल के 1000 स्थानों पर रैलियों का आयोजन करने जा रहे हैं. जन्माष्टमी को भी हिंदुत्व आंदोलन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा राज्य में 2 और 3 सितंबर को जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा. VHP के संगठन सचिव सचींद्रनाथ सिन्हा ने कहा, 'इन उत्सवों में हजार से ज्यादा लोगों की शोभायात्रा भी शामिल होगी जिनमें बच्चे, महिलाएं और गणमान्य लोग शामिल होंगे. हम एक हजार स्थानों पर ऐसी रैलियां करेंगे. इसके साथ ही हर ग्राम पंचायत और शहरों के ब्लॉक में पूजा भी आयोजित की जाएगी.' सिन्हा ने बताया, 'हमने तमाम संगठनों को निमंत्रण भेजे हैं. उन्होंने हमारे निमंत्रण को स्वीकार भी किया है. वे इस अवसर पर आयोजित कला जैसी कई तरह की प्रतिस्पर्धाओं में शामिल होंगे. वीएचपी के साथ ही श्रीकृष्ण जन्म उद्यापन समिति' जैसे कई संगठन इसमें शामिल होंगे.' सिन्हा ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस से हमें मदद मिलने का कोई सवाल ही नहीं है. फिर भी हमने उन...

एशिया कपः टीम चयन कल, कोहली नहीं खेले तो रोहित करेंगे कप्तानी

Image
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शनिवार को जब भारतीय टीम का चयन होगा, तो कप्तान विराट कोहली के कार्यभार और बल्लेबाजी के मध्यक्रम पर फोकस रहेगा. भारतीय टीम ढाई महीने में इंग्लैंड दौरे के बाद टूर्नामेंट खेलेगी, जिसमें शीर्ष खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की संभावना कम ही है. भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दो और फाइनल में पहुंचने पर तीन बार भी हो सकता है. कोहली कमर की तकलीफ से जूझ रहे हैं और अगले तीन महीने में छह टेस्ट और खेलने हैं, जिनमें दो वेस्टइंडीज और चार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शामिल है. चयनकर्ताओं को कोहली के कार्यभार को लेकर भी एहतियात बरतनी होगी. कोहली के टूर्नामेंट से बाहर रहने की संभावना कम ही है. लेकिन वह नहीं खेलते हैं, तो रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे. मध्यक्रम में शिखर धवन और रोहित शर्मा का खेलना तय है, जबकि के एल राहुल तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं. कोहली के बाद के दो बल्लेबाजी क्रम चिंता का सबब हैं. मनीष पांडे लगातार अच्छा नहीं खेल सके हैं, लेकिन चार टीमों की सीरीज में वापसी करते हुए उन्होंने इंडिया-बी के लिए चार मैचों में 306 रन बनाए. अंबति रायडू यो-यो...

छात्रसंघ चुनाव: 25% छात्रों ने दिए मत,पुलिस ने किए मुख्य रास्तो को बंद

भीलवाड़ा। आज छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर शहर के मुख्यमार्ग पूरी तरह से बंद कर दिए गए है। शहर के मुख्य महाविद्यालयों से करीब एक एक किलोमीटर तक के रास्तों को सुरक्षा के एहतियात प्रवेश निषेध कर दिया गया है। करीब 250 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा जाब्ते के बीच आज छात्रसंघ चुनाव सुबह आठ बजे शुरू हुए जो फिन में एक बजे तक चलेंगे। हालांकि चुनाव के नतीजे आज घोषित नही होकर आगामी 11 तारीख को घोषित किये जायेंगे। कल देर रात्रि कोतवाली थाना क्षेत्र में दादी धाम के पास भी कुछ छात्रों पर हुए पथराव की घटना के बाद इलाके में पुलिस चोकसी बढ़ा दी गई । वही सुरक्षा के मद्देनजर बड़ला चौराहे से आगे, गोलप्याऊ चौराहे के पास नगर परिषद चौराहे को, इधर रेलवे स्टेशन से आगे साबुन मार्ग रोड से आगे के रास्ते को वाहन प्रवेश निषेध बनाया गया है। जिससे आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यरास्तो को पुलिस द्वारा बन्द करने के कारण सुबह सुबह दफ्तर जाने वाले लोगो को बंद रास्ते दिखाई देने से बार बार अपने रास्ते बदलने पड़े। वही, खबर लिखे जाने तक करीब 25% विद्यार्थियों द्वारा मतदान किये गए है।

छात्रसंघ चुनाव में मतदान की हलचल शुरू

Image
शाहपुरा :: छात्रसंघ चुनाव में मतदान की हलचल शुरू शाहपुराप प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय  शाहपुरा चुनावी दौर जारी ,मैदानी जंग हुई शुरू, चुनाव से पहले ही प्रशासन में मजबूती ,पुलिस उपाअधीक्षक दिनेश कुमार, सी आई अजय शर्मा सहित अन्य अधिकारयो ने लिया जायजा ,चुनावी दौर में सभी छात्र संघ अपने अपने वोटर लाने ओर अपने पक्ष को मजबूत करने में लगे हुए हैं कुल 2185 मतदाता करेंगे मतदान ,चार अध्यक्ष प्रत्याक्षियों के लिए करेंगे मतदान 

रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, पहली बार 70.91 पर पहुंचा

Image
डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भी जारी है. शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले और नीचे आया है और यह 70.91 के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है. यह रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. शुक्रवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपये ने 17 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस गिरावट के चलते रुपया 71 पर पहुंच गया है. महीने के आख‍िर में आयातकों की तरफ से डॉलर की डिमांड बढ़ने की वजह से लगातार रुपये में गिरावट जारी है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उथल-पुथल ने भी रुपये को अस्थ‍िर किया हुआ है. इस साल की बात करें तो रुपया अब तक डॉलर के मुकाबले 9.90 फीसदी गिरा है. इस तरह एश‍िया में रुपया सबसे लचर प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बनी हुई है. अगस्त की बात करें तो इसमें 3.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. रुपये में गिरावट बढ़ने का असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी पड़ रहा है. दरअसल तेल कंपनियों की लागत बढ़ने की वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ते हैं. उस पर भारी टैक्स ने ईंधन को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. ...

नीरव मोदी ने 2 लाख डॉलर का हीरा 36 लाख डॉलर में ऐसे बेचा

Image
 न्यूयॉर्क के बैंकरप्सी कोर्ट में दाखिल अमेरिकी जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि नीरव मोदी की विभिन्न कंपनियों के बीच ही एक हीरे को कम से कम चार बार खरीदा-बेचा गया. इससे 1.88 लाख डॉलर के हीरे की कीमत देखते ही देखते 36 लाख डॉलर तक बढ़ा दी गई. यानी मूल कीमत से करीब 20 गुणा ज्यादा. ऐसा इसलिए किया गया कि जिससे ऐसा  दिखाया जा सके कि इन कंपनियों में काफी कारोबार होता है. जांच से पता चला है कि कम से कम चार बार हीरों की इस तरह राउंड-टिपिंग की गई जिससे कि मोदी की कंपनियों और शेल कंपनियों के बीच 21.30 करोड़ डॉलर तक की ऊंची बिक्री दिखाई जा सके. अमेरिका में ‘बैंकरप्सी कोर्ट सदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क’ को सौंपे गए 165 पन्नों के डोजियर को जॉन जे कार्नी ने तैयार किया है. अमेरिकी बैंकरप्सी कोर्ट ने कार्नी को अमेरिका स्थित तीन जूलरी कंपनियों के लिए एग्जामिनर नियुक्त किया था. इन तीनों कंपनियों का मालिकाना हक पीएनबी घोटाले के अभियुक्त नीरव मोदी के पास है. 3.27 कैरट के हीरे (फैंसी विविड येलो ऑरेंज कुशन कट SI1) को 8 अगस्त और 13 सितंबर 2011 के बीच तीन बार निर्यात और एक बार आयात किया ...

राहुल की पीठ पर सवार आरएसएस का बेताल, कैसे निपटेगी कांग्रेस?

Image
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने आराध्य शिव के दर्शन करने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे हैं. याद करिए लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी का भाषण जिसमें उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उन्हें शिव और हिंदू होने का मतलब सिखाया. जो जहर संघ-भाजपा में उनको लेकर है, वो उनके (राहुल) अंदर संघ-भाजपा के लिए तनिक भी नहीं है. एक तरह से राहुल ने खुद को नफरत के जहर को आकंठ करने वाले नीलकंठ की संज्ञा भी दे दी. तो वहीं इशारों-इशारों में संसदीय मर्यादा का पालन करते हुए संघ और भाजपा पर हमला भी बोल दिया. एक वाकया है दिल्ली के जवाहर भवन में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की याद में देश के बड़े-बड़े बुद्धिजीवियों का जुटान हुआ. जिसमें कांग्रेस के क्रियाकलापों से इत्तेफाक न रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल थे. राहुल गांधी दर्शक दीर्घा में बैठे थे. एक-एक करके तमाम बुद्धीजीवि कांग्रेस की आलोचना भी कर रहे थे और आरएसएस को न रोक पाने में कांग्रेस की नाकामी भी याद दिला रहे थे. राहुल गांधी ने कांग्रेस की आलोचनाओं पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन जब बात आरएसएस की...

बाढ़ राहत के लिए केरल CM कोष में 1000 करोड़ से ज्यादा रुपए जमा

Image
सदी की सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहे केरल की मदद को देशभर के लोग आगे आए हैं. सभी अपनी क्षमता के हिसाब से केरल की आर्थिक मदद कर रहे हैं. केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अब तक एक हजार करोड़ से भी अधिक की राशि आ चुकी है. गुरुवार रात 8 बजे तक केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 1,026 करोड़ रुपए आ चुके हैं. 4.76 लाख लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है. 1,026 करोड़ में 145.17 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के जरिए भेजा गया है. वहीं 46.04 करोड़ रुपए यूपीआई से भेजा गया है. सर्वाधिक 835.86 करोड़ रुपए राहत कोष में सीधे जमा किए गए हैं या चेक भेजा गया है. राज्य में आई इस विभीषिका में अब तक कुल 483 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ प्रभावित 14.50 लाख लोग तीन हजार राहत कैंपों में रहने को मजबूर हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा है कि बाढ़ से नुकसान का अनुमान कहीं ज्यादा है. बाढ़ में अभी भी 14 लोग लापता हैं. हालांकि बाढ़ का पानी राज्य के लगभग सभी हिस्सों में कम हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि नए आंकड़ों के मुताबिक अब 59,296 लोग 305 राहत शिविरों में रह रहे हैं. कुल 57 हजा...

 दिखेगी छात्र राजनीति , मतदान आज सुबह आठ बजे से

Image
भीलवाड़ा- जिले के नौ में से सात राजकीय महाविद्यालयों में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव होंगे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पदों के लिए सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। परिचय पत्र के बिना मताधिकार नहीं हो सकेगा। इसके बाद मतगणना ११ सितम्बर को होगी। भीलवाड़ा में माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय (एमएलवी) व सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में मुख्य रूप से एनएसयूआइ व एबीवीपी समर्थित प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। चुनावों में छात्र राजनीति के साथ ही भाजपा व कांग्रेस के नेता भी जुटे हुए हैं। कॉलेज प्रशासन ने मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस प्रशासन ने दोनों कॉलेजों में मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। चुनाव को लेकर बाड़ेबंदी की आशंका को लेकर छात्र संगठनों के साथ ही पुलिस टीमें रातभर चौकस रही।... from hindi news https://ift.tt/2NAo1v2 via IFTTT

६३ वीं कबड्डी प्रतियोगिता सितंबर से, टुर्नामेंट को लेकर बैठक सम्पन्न।

Image
भीलवाडा(जयन्तिलालकोशिथल)६३ वीं कबड्डी प्रतियोगिता १सितंबर से।  टुर्नामेंट को लेकर बैठक सम्पन्न। ग्राम पंचायत कोशिथल के राजकिय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मे ६३ वी जिला  उच्च माध्यमिक विद्यालयी कबड्डी (छाञ)१९ वर्ष   प्रतियोगिता हेतु आवश्यक बैठक पुर्व प्रधान मनोहरसिह चुण्डावत के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुई।बैठक मे पुर्व सरपंच बलवंतसिह चुण्डावत ,उप सरपंच विक्रमसिह चुण्डावत , पुर्व सरपंच शंकरलाल देरासरीया,पुर्व भाजपा मँण्डल प्रमुख भैरूलाल सर्वा,वार्डपंच मौहम्मद शरीफ,स्वतंञ पञकार जयन्तिलालकोशिथल,भामाशाह खेमचन्द मारू,धन्नालाल जाट,बालुलाल जाट,अनिल टांक,विद्यालय स्टाफ मौजुद रहे। उद्घाटन समारोह ०१सितंबर शनिवार को सहाडा विधायक डा:बालुराम  जाट के मुख्य आतिथ्य व डा रतनलाल जाट की अध्यक्सता ओर विशिष्ट अतिथि पुर्व प्रधान मनोहर सिह चुण्डावत के आतिथ्य मे प्रारम्भ होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुर्व विद्यायक कैलाश ञिवेदी ,अध्यक्ता भामाशाह ,समाजसेवी हर्षवर्धनसिह चुण्डावत(राजा  बन्ना)  विशिष्ट अतिथी चेतन डिडवानिया के सानिध्य मे होगा।प्रधानाचार्य सरोज शर्मा ने बताया की उद...

फल ओर सब्जियों  से भरी पिकअप गिरी खाई में

Image
शाहपुरा (प्रभु कीर राज्यास) पनोतिया व राज्यास  के नेशनल हाइवे पर केलो  ओर सब्जियों से भरी पिकअप  के संतुलन खोने से खाई में  जा गिरी प्रभु किर ने दी जानकारी  के अनुसार रात करीब दो बजे पिकअप सब्जियां लेकर विजयनगर से आ रही थी तभी अचानक संतुलन खो बैठने से खाई में जा  गिरी पिकअप में दो आदमी बैठे थे एक ड्राइवर और दूसरा क्लासी दोनों सुरक्षित है पिकअप में सब्जियां और फल भरे थे पल्टी खाने से सभी पानी में बिखर गए खाई में पानी भरा हुआ था ग्रामीणों कि सहायता से क्रेन मंगवाकर बाहर निकली गई।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के  राजस्थान गौरव यात्रा के मद्देनजर भाजपा ,भीलवाड़ा ओर टोक की संयुक्त बैठक       

Image
       भारतीय जनता पार्टी जिला भीलवाड़ा वेद जिला टोंक की संयुक्त बैठक प्रदेश प्रभारी वी सतीश जी वह प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह जी द्वारा ली जा रही है बैठक बैठक का प्रमुख उद्देश्य है आगामी 28 मई 29 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया कि राजस्थान शिवराज गौरव यात्रा वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के संभावित दौरे के मद्देनजर रखी गई है बैठक बैठक में दोनों जिलों के सभी  सांसद व विधायकगण  ।प्रधान  चेयरमेन, मंडल अध्यक्ष दोनो जिला के जिला पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष ,मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष हुए हैं शामिल

छात्र चुनावों की हड़बड़ाहट शुरू

Image
प्रसिबा राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा छात्रसंघ के चुनावों का प्रचार जैसे-जैसे परवान चढ़ रहा है वैसे-वैसे छात्र नेता अपने संगठन को भूलकर जानकार चेहरों के सिर सेहरा बंधवाने की दौड़ में लग गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एबीवीपी के बागी और एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए जो चुनाव प्रचार कर रहे हैं, वह अपने संगठन को पीछे छोड़ चुके हैं। हाल ये है कि कई विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बागी के साथ जुटे हैं, तो कई एनएसयूआई के कार्यकर्ता विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी के प्रचार में लग गए हैं। जोड़-तोड़ की इस राजनीति में अब तक चुनावी पंडित जीत की गणित का सही आकलन नहीं कर पा रहे। इस आकलन की हड़बड़ाहट में अपने अपने सहयोगी प्रत्याक्षी के जिताने के लिए अपनी अपनी बेल्ट तेयार कर गावो में निकल चुके है गाव,गाव ढाणी ढाणी हर पंचायत में  प्रचार  की बारिश हो रही है शाहपुरा में हो रहा है राजनीति का धमाका चार प्रत्यक्षियो का हुआ है फाइनल टिकिट ,जगदीश प्रजापत ने दी जानकारी के अनुसार चार प्रत्याक्षी होंगे चुनावी मैदान में दो प्रत्याक्षी बागी ओर दो पार्टी से इधर एबीवीपी से गोतम गुर्ज्जर जिन...

63 वी वृत्तस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Image
शाहपुरा।राजकीय  उच्च प्राथमिक विद्यालय मुहला में आयोजित की जा रही 63 वी वृत्तस्तरीय कबड्डी खो-खो ,साहित्य, सांस्कृतिक खेल कूद प्रतियोगिता 14 वर्ष का गुरुवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेठी के अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान लादू राम सेन थे।विशिष्ट अतिथि दिनेश पंवार, दुर्गा देवी बैरवा, राजेश रामेश्वर सोलंकी, राजकुमार बैरवा, राजवीर गुर्जर, सी आर देवेन्द्र सिंह, सी आर गोपाल भील, भगवान सिंह कानावत, रतन बैरवा, सरपंच कमल जैन एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी थे।  समापन कार्यक्रम में विजेता टीमो को पुरुस्कार दिए गए।प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया तालाब,खोखो में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा,हिंदी निबंध ,वाद विवाद में राजकीय उच्च प्राथमिक  विद्यालय सारांश,अंग्रेजी वाद विवाद पक्ष में आमली बंगला,विपक्ष में रघुनाथ पुरा,अंग्रेजी निबंध में डैलास, वाद विवाद अंग्रेजी में पक्ष में आमली बंगला,विपक्ष में  रघुनाथपुरा,सुगम संगीत,एकाभिनय में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा प्रथम रहा,विचित्र वेशभ...

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे  की गौरव यात्रा पर व भाजपा नेताओं द्वारा पोस्टर का विमोचन

Image
बिजयनगर (अजमेर)     राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे  की गौरव यात्रा पर व भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा पर बिजयनगर निवासी बाल कलाकर अनिकेत साण्ड़ ने तीन लोगगीत के पोस्टर का विमोचन किया राजे ने , रणकपुर में मुख्यमंत्री राजे ने किया लोकगीतों का विमोचन , इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आशीष साण्ड , कैलाश गुर्जर , महिपालसिंह , मनीष वैष्णव थे उपस्थित

बिशनिया में रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
भीलवाड़ा( दिनेश पारीक कोटडी)  प्रताप युवा शक्ति दल के तत्वाधान में आज बिशनिया में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ  ग्रामीण दुर्गेश कुमार गुगलिया ने बताया कि रक्तदान शिविर शुभारंभ अवसर पर प्रताप  युवाशक्ति दल जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह जामोली, भरत सिंह परासोली, कृषि उपज मंडी डायरेक्टर करण सिंह बेलवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह,  मास्टर गोपीचंद मीणा देवराज सुल्तानिया भारत विकास परिषद जहाजपुर विनोद धाकड़ (चकरा) संजय धाकड़, केदार शर्मा ,ईश्वर मेघवंशी, बलराम सिंह  पीपली ,राहुल सिंह राठौड़, नरपत सिंह रामपुर ,रंगलाल नायक ,जितेंद्र सिंह जालरा, गौरव शर्मा,  सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहेंगे।प्रताप युवा शक्ति दल के तत्वाधान में आज बिशनिया में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ  ग्रामीण दुर्गेश कुमार गुगलिया ने बताया कि रक्तदान शिविर शुभारंभ अवसर पर प्रताप  युवाशक्ति दल जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह जामोली, भरत सिंह परासोली, कृषि उपज मंडी डायरेक्टर करण सिंह बेलवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह,  मास्टर गोपीचंद मीणा देवराज सुल्तानिया भारत विकास प...

भूखंड स्वीकृति पर गर्ग ब्राह्मण समाज, प्रजापति समाज व मेरठा धोबी समाज के द्वारा चैयरमेन खंडेलवाल का मुंह मीठा कराकर जताई खुशी

Image
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिला मेरठा धोबी समाज, प्रजापति समाज और गर्ग ब्राह्मण समाज को सामाजिक कार्यक्रम करने हेतु शहर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए यूआईटी द्वारा भूखंड स्वीकृत कराने पर तीनों समाजों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस खुशी के मौके पर कैलाश जीनगर के नेतृत्व में मेरठा धोबी समाज व गर्ग ब्राह्मण समाज कन्हैया लाल प्रजापति के नेतृत्व में प्रजापति नवयुवक संस्थान के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों द्वारा यूआईटी में न्यास अध्यक्ष खंडेलवाल का माल्यार्पण कर मुँह मीठा कराकर स्वागत किया गया। इस दौरान मेरठा धोबी समाज के अध्यक्ष नारायण जाटल, सचिव ओमप्रकाश, मांगीलाल, कैलाशचंद्र, भैरूलाल, दुर्गालाल, प्रकाशचंद्र, गिरधारी लाल, नंदलाल, रतन लाल, बद्रीलाल व राजेश धोबी, गर्ग ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रतनदेव गर्ग, सचिव प्रहलाद गर्ग, कोषाध्यक्ष पंचानन गर्ग, मुकुट बिहारी, भैरूलाल, ओमप्रकाश, गिरिराज, किशन लाल, व राधेश्याम देवल व प्रजापति समाज के सुखदेव प्रजापति, तेजुराम, जगदीश प्रजापति, प्रहलाद प्रजापति, राधेश्याम, टीकमचंद व श्रवणलाल प्रजापति सहित तीनों समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

मांड़लगढ़ में भाजपा की बढी़ सक्रियता*

Image
मांड़लगढ़( दिलीप मेहता  मांड़लगढ़ )विधानसभा क्षैत्र  में पिछले समय से भाजपा की सक्रियता बढ़ने को लेकर पार्टी में जोश बढ़ता दिखाई दे रहा है* । पिछले विधानसभा के उप चुनाव में पराजित रहे पार्टी प्रत्याशी *जिला प्रमुख शक्तीसिंह हाडा द्धारा लगातार कराये जा रहे विकास कार्यो से भाजपा की साख बढी़ है* । अगर ऐसी ही सक्रियता हाडा पहले दिखाते तो पिछले उप चुनाव में कडी टक्कर नजर आती दिखाई देती ? लेकिन पिछले समय की तरह ही इस बार भी टिकट की दौड मे़ं भाजपा में लम्बी लाईन लगी हुई है । टिकट की दौड में *बद्रीप्रसाद गुरूजी , हरिश भट्ट , शंकरसिंह सिंगोली , राजकुमार आंचलियां के नाम* भी चर्चाओं में सुनाई देते रहते है । वहीं *सत्यनारायण उपाथ्याय , विनोद ओस्तवाल , ओम मेडतियां , हरषेन्द्रा कंवर , रणजीत सिंह , रघुवीरसिंह के नाम* भी टिकट की दौड में चर्चाओ में है । साथ ही *नगर विकास न्यास भीलवाडा के चेयरमेन गोपाल खंडेलवाल* भी टिकट की दौड में है । इनका भी पहले नाम चला था ? इन सबके अलावा *स्व. किर्ती बाईसा के मांड़लगढ़ में आयोजित  श्रद्धांजली कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह जी के सुपुत्र अभिजित सिंह...

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा छात्र-छात्राओं को नोट बुक वितरण की गई 

Image
ग्राम सहाड़ा में पुर्व भाजपा मण्ड़ल अध्यक्ष लादु लाल पितलिया नाथड़ियास रायपुर द्वारा ग्राम सहाड़ा के राजकिय उच्च माध्यमिक विघालय में छात्र-छात्राओं को कापियां(नोट बुक)वितरण की गई । छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने ओर अपने जीवन में हौसले बुलंद रख कर कुछ करने के दिए निर्देश ओर बच्चो को अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करे ऐसा कहा गया ,  जिसमें विघालय का समस्त स्टाफ़ व ग्राम के  भगवती लाल सोनी,लादु लाल शर्मा,घनश्याम सुखवाल,गोपाल लाल सुखवाल व संतोष कुमार जाट,राजेश गोस्वामी,प्रकाश सेन एवं समस्त गणमान्य लौग मोजूद रहे

राजस्थान गौरव यात्रा आज सुमेरपुर में।

Image
-सुमेरपुर(पाली) राजस्थान गौरव यात्रा आज सुमेरपुर में। CM राजे ने कई योजनाओं का किया शुभारंभ। दिव्यागो को ट्राई साईकिल वितरित। जवाई बांध के लिये 6 करोड़ की घोषणा। रेप के आरोपियों की अब खैर नही। प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। हमारी सरकार ने जनता से सीधा संवाद किया है। सुमेरपुर में 18 करोड़ के काम पूरे हुये। CM राजे ने कांग्रेस पर साधा निशाना। कांग्रेस ने जनता के लिये कुछ भी नही किया। जनता सब जानती है।सीएम ने लाभार्थी बच्चे को बुलाया मंच पर  बच्चे के पिता मनोज भी हैं साथ,लाभार्थी के पिता ने सीएम राजे का जताया आभार। कहा- पांच लाख लग रहा खर्च। लेकिन सरकार की योजना से निशुल्क हुआ इलाज....

 खेतों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं सूअर मालिकों को प्रतिबंध करने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Image
शाहपुरा( दुर्गा लाल कहार)समस्त शाहपुरा के किसानों एवं कहार, कोली, तेली, खटीक, धोबी, गाडरी, गुज्जर समाजो द्वारा खेतों में सूअर से 3 से 4 किलोमीटर एरिया के अंदर फसलों को काफी नुकसान हो रहा है, फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है, सभी समाजों द्वारा SDM से निवेदन करके फसलों में जो नुकसान हुआ है उनकी उचित कार्रवाई कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की गई, एवं जिन व्यक्तियों ने सूअर पाल रखे हैं उन पर ठोस कार्रवाई कर हम किसानों को राहत प्रदान कराने की भी मांग की गई , इस दौरान कहार समाज के नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रहलाद कहार, उपाध्यक्ष राजू कहार, नरेश कोली, युवा मोर्चा के महामंत्री दुर्गा लाल कहार महासभा के जिलाध्यक्ष भंवर लाल उर्फ पप्पू लाल कहार, गोविंद कहार, श्रवण कहार, प्रेमचंद कहार, भेरू कहार, महावीर, बाबू, मुकेश, कैलाश, प्रकाश, पप्पू, सोहनलाल, किशन, सावरा, रामदेव, खाना, गोपाल, मोहन, नंदा, चितर, गंगाराम, भारत, सत्यनारायण कहार एवं सभी समाज के किसान  उपस्थित थे

आज का श्रवणकुमार: मां को कंधे पर बैठा तीर्थ करने निकला पुत्र

Image
   भीलवाडा. बरसनी। आज जहां माता-पिता व बुजुर्गों के साथ कलयुगी बेटों द्वारा दुव्र्यवहार और मारपीट की घटनाएं देखने और सुनने को मिल रही है। वहीं दुनिया में एेसे 'श्रवण कुमारÓ भी हैं जो माता-पिता मनोकामना पूरी करने के लिए जी-जान लगा देते हैं। शंभूगढ़ में बुधवार को दिनेशकुमार मारू मां रामूदेवी को कंधे पर बैठाकर बाबा रामदेव के तीर्थ के लिए निकल पड़ा। क्षेत्र में हर जगह इसकी चर्चा रही। शम्भूगढ़ निवासी दिनेश मारू बुधवार को मां को कंधे पर बैठाकर रामदेवरा के लिए रवाना हुआ। दिनेश का कहना है कि बचपन में मन्नत मांगी थी कि जिस दिन 21 साल हो जाऊंगा उस दिन मां को कंधे पर बैठाकर इष्टदेव रामदेवरा का तीर्थ कराकर लाउंगा।... from hindi news https://ift.tt/2Pilnui via IFTTT

नोटबंदी से इन 10 फायदों की थी उम्मीद, हो गए ये 5 नुकसान

Image
देश में नोटबंदी लागू हुए 1 साल 9 महीने का समय बीत चुका है यानी आर्थिक वर्ष के मुताबिक 7 तिमाहियां. इन सात तिमाहियों के दौरान केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 नवंबर 2016 को लिए गए नोटबंदी के फैसले पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई. जहां केन्द्र सरकार अपने दावे कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा फायदा मिलने वाला है पर डटी रही, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलीजुली प्रतिक्रिया के साथ कुछ संस्थाओं ने तीखी आलोचना भी की. इन सात तिमाहियों के दौरान नोटबंदी के वास्तविक आंकड़े केन्द्रीय रिजर्व बैंक के एकत्र होते रहे और रिजर्व बैंक विमुद्रित की गई करेंसी की गिनती करती रही. अब रिजर्व बैंक ने नोटंबदी से जुड़े अंतिम आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि विमुद्रित मुद्रा में से 10,700 करोड़ रुपये वापस बैंकिंग प्रणाली में नहीं लौटे हैं. इस धनराशि की जानकारी आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के आधार पर, आठ नवंबर, 2016 को घोषित नोटबंदी से पूर्व चलन में रहे विमुद्रित नोटों की 15.42 लाख करोड़ रुपये की राशि में से वापस बैंकिंग प्रणाली में लौटी 15.31 लाख करोड़ रुपये की राशि को घटाने के बाद सामने आई है. ...

अटल की मासिक पुण्यतिथि मनाएगी BJP, देशभर में दी जाएगी काव्यांजलि

Image
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि 16 सितंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की मासिक पुण्यतिथि होगी, इस मौके पर बीजेपी की सभी इकाईयां काव्यांजलि दी जाएगी. इस दौरान देश के चार हजार स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं की रिकॉर्डिंग को जारी किया जाएगा. इसके अलावा कवि सम्मेलन के जरिए अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसमें कवि अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को पढ़ेंगे या उनके द्वारा वाजपेयी के लिए लिखी गई कविता का गुणगान होगा. बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि हर लोकसभा-विधानसभा क्षेत्र में इसका आयोजन होगा. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, हर बार बीजेपी कार्यकर्ता इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हैं. लेकिन इस बार 17 से 25 सितंबर (दीन दयाल जयंती) तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. ये अटल जी को 'कार्यांजलि' होगी. इस दौरान देशभर में मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे, इसके अलावा सफाई के...

Sc/ST कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे सवर्ण, पथराव

Image
दलित कानून (एससी-एसटी एक्ट) के विरोध में बिहार के कई जिलों में सवर्णों के विरोध प्रदर्शन की खबरें हैं. गया, बेगूसराय, नालंदा और बाढ़ जिलों में लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गया में सड़कों पर जाम हटाने गई पुलिस पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया. कहीं-कही से पथराव की भी खबर है. सवर्ण सड़क पर उतर कर दलित कानून के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. गया में इस कानून के विरोध में सवर्णों ने मानपुर में बाजार-हाट बंद करा दिए. यहां सड़क जाम कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की और कहीं-कहीं लाठीचार्ज की भी सूचना है. बेगूसराय में लोगों ने नगर थाना के काली स्थान चौक, हेमरा चौक और मुफसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर-राजौरा सड़क को जाम कर दिया. गुस्साए लोग टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लखीसराय में भी आरक्षण और दलित कानून के विरोध में लोगों में नाराजगी है. बेगूसराय में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की ओर से बिहार बंद बुलाया गया, जिसका असर देखा जा रहा है.  शहर के काली स्थान चौक, BP स्कूल चौक सहित कई जगहों पर सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया गया है. विरोध कर रहे लोगो...

शिक्षकों को सम्मानित करेंगी वसुंधरा, कार्यक्रम में ना आने पर कटेगी सैलरी

Image
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की वसुंधरा राजे सरकार का एक फैसला चर्चा का विषय बन गया है. बीजेपी सरकार ने एक आदेश जारी किया है कि आने वाली 5 सितंबर को राज्य के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित करने वाले शिक्षक सिर्फ वही होंगे, जिनकी नियुक्ति 13 दिसंबर, 2013 के बाद हुई  है. यानी वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने के बाद वाले नियुक्त किए गए शिक्षक ही सम्मानित किए जाएंगे. हालांकि, इस आदेश के साथ ही एक ऐसी शर्त लगाई गई है, जिसे धमकी के तौर पर देखा जा रहा है. सरकार ने आदेश दिया है कि जो शिक्षक इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा, उसकी सैलरी काट ली जाएगी. ये कार्यक्रम 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर मशहूर अमरुदों के बाग में आयोजित होगा. आदेश के बाद से ही विपक्ष इसकी निंदा कर रहा है. इस कार्यक्रम में किसी के भी काले कपड़े पहनकर आने पर भी पाबंदी लगाई गई है. राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शपथ लेने के दिन 13 दिसंबर 2013 से लेकर 1 सितंबर के बीच जितने भी टीचरों को नौकरी दी गई है वह सभी जयपुर के अमरूदों के बाग...

छात्रसंघ चुनाव पोस्टर लगाने को लेकर हुआ विवाद

Image
जयपुर (गणेश सुगंधि शाहपुरा)छात्रसंघ चुनाव पोस्टर लगाने को लेकर हुआ विवाद प्रत्याक्षीयों के समर्थकों के बीच बुधवार देर रात बस स्टैंड पर हुआ  झगड़ा सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2-3 युवकों को लिया हिरासत में अन्य युवकों की तलाश जारी कल जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव से पूर्व पोस्टर लगाने को लेकर ही विवाद हो गया था

लालू यादव आजरांची में सीबीआई कोर्ट के सामने सरेंडर करेंगे। 

Image
न्यूज 24 ब्यूरो, नई दिल्ली (30 अगस्त):  आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री  लालू यादव  आज रांची  में  सीबीआई  कोर्ट के सामने सरेंडर करेंगे। इससे पहले सरेंडर करने के लिए लालू यादव कल शाम दिल्ली से रांची पहुंचे।आपको बता दें  झारखंड हाईकोर्ट ने  चारा घोटाले  में दी गई जमानत को बढ़ाने से इनकार कर दिया था। लालू यादव फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर प्रोविजनल बेल पर हैं। उन्हें इलाज के लिए कई बार एक्सटेंशन भी मिल चुका है। हाल ही में कोर्ट ने प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ाने संबंधित अर्जी खारिज कर दी थी। बीते 24 अगस्त को जस्टिस अरपेश कुमार  सिंह  की कोर्ट में लालू यादव के वकीलों ने मेडिकल ग्राउंड पर प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इससे पहले रांची हाइकोर्ट में 17 अगस्त को  लालू प्रसाद यादव  की औपबंधिक (प्रोविजनल) बेल पर सुनवाई करते हुए 27 अगस्त तक के लिए बेल की अवधि बढ़ा दी गई थी। भीमा-कोरेगांव हिंसा को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से हुई 5 कथित नक्सली समर्थकों की गिरफ्तारी पर लालू यादव ने ...

वाजपेयी की तेरहवीं में कानपुर में प्रशंसकों ने सिर मुड़वाए

Image
अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों के विसर्जन के बाद अब उत्तर प्रदेश में प्रशंसकों ने पूर्व प्रधानमंत्री की तेरहवीं संस्कार को अपने-अपने अंदाज में मनाया. कानपुर में 'मिनी अटल' के नाम से मशहूर देवी प्रसाद गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं अनोखे ढंग से मनाई. 'मिनी अटल' ने अपने दो साथियों समेत अपना सिर मुंड़वाकर पूरे विधि विधान से तेरहवीं को संपन्न किया. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न वाजपेयी के निधन के 13 दिन बाद शहर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की तेहरवीं नए अंदाज में मनाई. शहर के फूलबाग चौराहे पर दीनदयाल प्रतिमा के नीचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाकायदा मुंडन संस्कार कराया जिसके बाद उन्होंने हवन पूजन कर 11 पुरोहितों को भोजन कराकर उन्हें भेंट भी दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गौदान भी किया. देवी प्रसाद गुप्ता उर्फ 'मिनी अटल ' ने बताया कि बुधवार को हम लोगों ने वाजपेयी जी की तेरहवीं मनाई. हम लोग वाजपेयी जी को अपना पिता मानते थे इसलिए हम लोगों ने उनकी तेहरवीं के दिन बाकायदा अपना सर मुंडवाया कर पूरे विधि-विधान के साथ पूजन कर श्रद्धांजलि दी. ...

5 महीने से खड़ी स्कूटी, CM के पास छात्राओं को देने का समय नहीं

Image
राजस्थान में छात्राओं को वितरित की जाने वाली स्कूटी 5 महीने पहले ही खरीद ली गई है, लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास इसके वितरण को लेकर समय ही नहीं है. कहा जा रहा है कि राज्य की बीजेपी सरकार विधानसभा चुनाव के करीब आने का इंतजार कर रही है. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'... बीजेपी के इस नारे को लेकर राजस्थान में खुद इसी पार्टी की सरकार कितनी गंभीर है, इसका नजारा जयपुर जिले में देखने को मिल रहा है. यहां पिछले पांच महीने से आदिवासी छात्राओं को बांटी जाने वाली स्कूटी धूल खा रही हैं, लेकिन राज्य सरकार के पास उन्हें बांटने के लिए वक्त ही नहीं निकल पा रहा. जिम्मेदार लोग कह रहे हैं कि राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे से वक्त मांगा गया है. कोशिश की जा रही है कि सीएम वक्त दे दें तो उन्हीं के हाथों से छात्राओं में स्कूटी बांटी जाएं. वहीं छात्राओं का कहना है कि पढ़ाई पूरी होने को है, लेकिन स्कूटी का इंतजार खत्म नहीं हो रहा. मार्च में ही खरीद ली गई थी स्कूटी जयपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर बस्सी तहसील के तुंगा गांव में अनुसूचित जनजाति के छात्रावास में कमरों में ठूंस-ठूस कर रखी गई इन स्कू...

OBC मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न 

Image
जहाजपुर - विधानसभा का OBC मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुवा । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता और जहाजपुर विधानसभा संगठन प्रभारी श्री देवेन्द्र कुमार डाणी, जहाजपुर पंचायत समिति प्रधान श्री शिवजीराम मीणा, obc मोर्चा के प्रदेश प्रतिनिधी श्री संम्पत कुमावत, मण्डल अध्यक्ष श्री रामप्रसाद टांक, श्री योगेन्द्र सिंह छापडेल , श्री अनिल जैन, जहाजपुर उपप्रधान श्री अंजनी शर्मा, Obc मोर्चा सम्मेलन प्रभारी श्री दिनेश धाकड़, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री मोहन सिंह कानावत, श्री लक्ष्मण सिंह चपलोत, ST मोर्चा जिला महामंत्री श्री महेन्द्र मीणा , श्री गोपीलाल मीणा,  श्री खेमराज मीणा, श्री सत्यनारायण शर्मा, OBC मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री भवरलाल जाट, श्री लक्ष्मण गाडरी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।