खामोर सुरजपुरा ग्रिड को दिया फुलिया में ,बिजली संबंधित कार्य के लिए जाना होगा फुलिया कला
शाहपुरा (किसन वैष्णव) सुरजपुरा ग्रिड से जिन जिन गावो में हो रही हैं बिजली की आपूर्ति उन उन गावो को बिजली संबंधित किसी की भी प्रकार के कार्य के लिए जाना होगा फुलिया कला ,सूचना के अनुसार पता चला है कि 2सितंबर से शाहपुरा के सुरजपुरा ग्रिड से जिस जिस कस्बे ओर गांव में बिजली की सप्लाई हो रही हैं उन गावो को अब किसी भी कार्य संबंधित जाना होगा उल्टा फुलिया कला, खामोर ,बिलिया ,सुरजपुरा ,जितने भी गावो में हो रही है सूराजपुरा ग्रिड से सप्लाई उन को जाना होगा फुलिया कला ,बिजली विभाग ने किया अन्याय शाहपुरा तहसील में आने वाले गावो के ग्रिड को दिया विपरीत तहसील में ऐसा क्यों किया गया है ,अब बिजली संबंधित कोई भी कार्य हो जाना होगा फुलिया कला,हर काम शाहपुरा से होने वालों को भी चलाकर जाना होगा एक काम के लिए फुलिया ,शाहपुरा में आने वाले गावो को दूसरी तहसील में एक काम के लिए जाना पड़ेगा केवल बिजली से संबंधित कोई भी काम हो फुलिया जाना पड़ेगा, सभी सरकारी काम शाहपुरा से होंगे लेकिन इस एक काम के लिए ऐसी क्या योजना बनाई सरकार ओर बिजली विभाग ने। कि जाना होगा फुलिया कला गरीबों पर क्या पड़ेगा इसका असर , एक कोई भी...