खेतों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं सूअर मालिकों को प्रतिबंध करने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शाहपुरा( दुर्गा लाल कहार)समस्त शाहपुरा के किसानों एवं कहार, कोली, तेली, खटीक, धोबी, गाडरी, गुज्जर समाजो द्वारा खेतों में सूअर से 3 से 4 किलोमीटर एरिया के अंदर फसलों को काफी नुकसान हो रहा है, फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है, सभी समाजों द्वारा SDM से निवेदन करके फसलों में जो नुकसान हुआ है उनकी उचित कार्रवाई कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की गई,
एवं जिन व्यक्तियों ने सूअर पाल रखे हैं उन पर ठोस कार्रवाई कर हम किसानों को राहत प्रदान कराने की भी मांग की गई ,
इस दौरान कहार समाज के नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रहलाद कहार, उपाध्यक्ष राजू कहार, नरेश कोली, युवा मोर्चा के महामंत्री दुर्गा लाल कहार महासभा के जिलाध्यक्ष भंवर लाल उर्फ पप्पू लाल कहार, गोविंद कहार, श्रवण कहार, प्रेमचंद कहार, भेरू कहार, महावीर, बाबू, मुकेश, कैलाश, प्रकाश, पप्पू, सोहनलाल, किशन, सावरा, रामदेव, खाना, गोपाल, मोहन, नंदा, चितर, गंगाराम, भारत, सत्यनारायण कहार एवं सभी समाज के किसान उपस्थित थे
Comments
Post a Comment