गाजी बाबा के आस्तानें पर उमड़े जायरीन, कुल की रस्म के साथ उर्स सम्पन्न
जहाजपुर 31 अगस्त। (आजाद नेब)पहाड़ी पर स्थित हजरत गैयबना गाजी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में चल रहा तीन दिवसीय उर्स शुक्रवार को कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ।
अंजुमन गाजी विकास सोसायटी के सदर मोहम्मद शेर पठान ने बताया कि शुक्रवार को जौहर की नमाज के बाद में महफिले कव्वाली व बाद नमाज असर के कुल की रस्म के साथ लंगर तकसीम कर उर्स का समापन किया गया।
इस दौरान जायरीनों ने बाबा की दरगाह में सजदा कर मन्नते मांगी। वहीं दरगाह पर लखनऊ जयपुर व बाहर से आए कव्वालों ने बाबा की शान में एक से बढकर एक कलाश पेश किए।
अंजुमन गाजी विकास सोसायटी की ओर से उर्स में व्यवस्था मे सहयोग देने वाले एवं गणमान्य लोगों की दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया गया
इस मौके पर देशवाली समाज के प्रदेशाध्यक्ष सजावर खान, स्थानिय विधायक धीरज गुर्जर, प्रधान शिवजीराम मीणा, नगर पालिका चेयरमैन विवेक मीणा,पूर्व बाबू लाल खटीक, शिव मून्दड़ा सहित अन्य मेहमानो की दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया गया।
कुल की रस्म मे नायब सदर रफिक नेब, सैकेट्री सईद मंसूरी, खचांजी मुबारिक तंवर, प्रवक्ता सद्दाम पठान, आरिफ गौड़, इजराईल शेख, उस्मान दुर्रानी, रफिक पुवांर, गाजी मोईन खराड़ा, मुज्जमिल शेर पठान, शाहरूख पुवार,मोईन नेब, साहिल अगवान, सोहेल सरवरी, मोहसीन, सादिक कुरैशी सहित कई जायरीन मौजूद थे।
Comments
Post a Comment