सजनाबाद वासियों ने किया पालिकाध्यक्ष गुर्जर का भव्य स्वागत




 गुलाबपुरा( रघुवीर वैष्णव )सजनाबाद क्षेत्र में करवाये गए विकास कार्यों से हर्षित होकर  नगर पालिका अध्यक्ष धनराज जी गुर्जर का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

इस दौरान पालिका पार्षद रघुवीर जी वैष्णव,सांवर नाथ जी योगी, हाजी सलीम मो युवा मोर्चा अध्यक्ष जयसिंह जी राठौड़,IT सेल अध्यक्ष गौतम जी आंचलिया, विकास जी मेवाड़ा,हरीश जी शर्मा, कृष्ण सिंह जी राजावत,रितेश जी मेवाड़ा अतिथिगण उपस्थित थे।

पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए सरकार व  नगर पालिका द्वारा चलाई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस दौरान पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने जन सुनवाई की ओर क्षेत्र की समस्या को जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।

इस दौरान  सुलेमान जी सदर साहब प्रभु लाल जी शाकिर जी सदर बिजयनगर छूटन भाई शाहिद भाई नाहन चाचा जी अल्लादिया भाई गुड्डू भाई शेरू भाई असलम भाई खुल्फा भाई हांडा भाई कालू भाई पप्पू भाई जुम्मन चाचा मुन्ना मारवाड़ी नाहर भाई उपस्थित थी।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा