ज्ञापन देने पर भी नहीं हुई कार्यवाही ,सरकार कर रही है अनसुनी



भीलवाड़ा (दिलखुश उपाध्याय) भीलवाड़ा अजूबा नर्सरी वार्ड नंबर 51में मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर परेशान जनता ने गए शुक्रवार को  अतिरिक्त कलेक्टर भीलवाड़ा को    दिया ज्ञापन ,लेकिन आज आठ दिन हो गए है सरकार की कारवाही में कोई ठोस कदम नहीं उठाया  है ।प्रशासन सरकारी कार्यवाही में बरत रहे हैं लापरवाही ,जनता परेशानी में सरकार का सहारा लेती हैं लेकिन यहां सरकार ने ही चुप्पी धारण कर रखी हैं।क्या उस  ज्ञापन को कचरे में फेक दिया है या प्रशासन जान  बूझकर कर रहा है या लापरवाही है,अजूबा नर्सरी में मस्जिद के पास  स्कूल है बच्चे पढ़ाई करते हैं फिर भी प्रशासन कर रहा  है अनसुनी ,लाउडस्पीकर की ध्वनि प्रदूषण से जनता बेहाल है ओर सरकार को सूचित करने पर भी कोई कारवाही नहीं है कोर्ट द्वारा रोक होने पर भी सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है क्या तब लेगी जब जनता कानून अपने हाथ में लेगी  आठ दिन में ज्ञापन पर नहीं हुई कोई कार्यवाही ,प्रशासन की लापरवाही से जनता में आक्रोश व्याप्त हैं लाउडस्पीकर लगाने गेर कानूनी माना जाता है।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा