बेडच नदी में कोई रोज गटक जाता है एक बकरी, क्षेत्र में कई बकरियां गायब हुई तो खुला ये राज, जानकर हैरान रह जाएंगे आप



बडलियास-कस्बेे के निकट बहने वाली बेडच नदी क्षेत्र में इन दिनों मगरमच्छ का आतंक बना हुआ है। नदी के आस—पास चरने वाली बकरी को मगरमच्छ अपना शिकार बना रहा है।

प्रत्यक्ष दर्शी बिलोड़ निवासी भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि पिछले दो दिन से बिलोड़ बहाले मे रोज एक बकरी को मगरमच्छ अपना शिकार बना रहा हैं। जगदीश बैरवा व बालु लाल गुर्जर की एक—एक बकरी को अपना शिकार बना चुका है जिससे क्षेत्र के चरवाहों मे दहशत बनी हुई हैं।

जब बाड़े में घुस गया था मगरमच्छ

30 जुलाई को गेंदलिया क्षेत्र के सूठेपा गांव में देर शाम को एक बाड़े के पास मगरमच्छ देख लोगों में सनसनी फैल गई थी। मगरमच्छ को देखते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि उदलियास रोड पर सुठेपा गांव के बाहर पूर्व सरपंच रमेश शर्मा के बाड़े के पास लोगों ने मगरमच्छ को देखा जो गांव की ओर बढ़ रहा था। ग्रामीणो ने गांव में मगरमच्छ की सूचना मंगरोप थाने में दी थी। जिस पर मंगरोप थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह सहित मेनाल से वनकर्मी मौके पर पहुंचे तथा मगरमच्छ को काबू पकार बेड़च नदी में छोड़ा।...


from hindi news https://ift.tt/2N718lV
via IFTTT

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा