फल ओर सब्जियों से भरी पिकअप गिरी खाई में
शाहपुरा (प्रभु कीर राज्यास) पनोतिया व राज्यास के नेशनल हाइवे पर केलो ओर सब्जियों से भरी पिकअप के संतुलन खोने से खाई में जा गिरी प्रभु किर ने दी जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे पिकअप सब्जियां लेकर विजयनगर से आ रही थी तभी अचानक संतुलन खो बैठने से खाई में जा गिरी पिकअप में दो आदमी बैठे थे एक ड्राइवर और दूसरा क्लासी दोनों सुरक्षित है पिकअप में सब्जियां और फल भरे थे पल्टी खाने से सभी पानी में बिखर गए खाई में पानी भरा हुआ था ग्रामीणों कि सहायता से क्रेन मंगवाकर बाहर निकली गई।
Comments
Post a Comment