अब भारत में भी लोगों की जान ले रहा है मोमो चैलेंज






ब्लू व्हेल चैलेंज, किकी चैलेंज और मोमो चैलेंज. सोशल मीडिया पर पाए जाने वाले इन खतरनाक खेलों में ऐसा क्या होता है. जो लोग इनके चक्कर में आकर अपनी जान गंवाने तक को राज़ी हो जाते हैं. दरअसल, इंटरनेट पर पाए जाने वाले ये खेल यूज़र के दिमाग से खेलने की कोशिश करते हैं. और चैलेंज के ज़रिए उन्हें मकड़जाल में इस तरह फंसा देते हैं कि इंसान तैश में आकर कुछ भी कर गुज़रता है. खासकर मोमो चैलेंज में तो व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से आए मैजेस का रिप्लाई करने भर से ही इंसान इनके जाल में फंसना शुरू हो जाता है. और चैलेंज लेने से इनकार करने पर तो ये लोग उसे खुदकुशी करने तक के लिए मजबूर कर देते हैं.

अनजान नंबर से आती है खौफनाक तस्वीर

पहले ब्लू व्हेल चैलेंज फिर किकी चैलेंज और अब मोमो चैलेंज. एक अजीब सी डरावनी तस्वीर. जिसकी दो बड़ी-बड़ी गोल आंखें हो, जो हल्के पीले रंग की दिखती हो, जिसकी एक डरावनी से मुस्कान हो और टेढ़ी-मेढ़ी नाक हो. अचानक से आपके व्हॉट्सएप मैसेज पर किसी अनजान नंबर से ऐसी कोई तस्वीर आए, तो ज़रा संभल जाइएगा. क्योंकि दुनियाभर में अब ये आतंक और खौफ की नई वजह हैं. इस शैतानी हंसी की दहशत इस कदर है कि दुनिया भर में सोशल मीडिया पर परेशानी का सबब बने इस चैलेंज के बारे में मां-बाप को चेतावनी भी जारी की रही है.

मोबाइल में एक मैसेज और 'गेम ओवर'

तो फिर अगर वाट्सऐप मैसेज पर ऐसे किसी अनजान नंबर से ऐसी कोई तस्वीर आए तो करें क्या. आपको करना बस ये है कि आपको कुछ नहीं करना है. यानी उसका जवाब मत दीजिए. क्योंकि इधर आपने मैसेज का रिप्लाई किया और उधर आप इस शैतानी हंसी के जाल में फंस गए समझिए. ब्लू व्हेल के बाद अब नया जानलेवा गेम

ब्लू व्हेल चैलेंज अभी आप भूले नहीं होंगे. जिसने पूरी दुनिया के अलावा हिदुस्तान में भी कई जानें लील लीं. अभी उस खौफ की तस्वीरें ज़हन से मिटी भी नहीं थीं कि अब सोशल मीडिया पर एक जानलेवा गेम आ गया है. नाम है मोमो चैलेंज. ब्लू व्हेल जितना ही खतरनाक और जानलेवा. भारत में भी अब तक इस गेम के झांसे में आकर कई लोग अपनी जान गवां बैठे हैं. मोमो चैलेंज कितना खतरनाक है और कैसे ये ले रहा है लोगों की जान ये बताने से पहले ये जानना ज़रूरी है कि आखिर ये मोमो चैलेंज है क्या.

क्या है ये मोमो चैलेंज?

* व्हॉट्सएप पर अंजान नंबर से आता है मैसेज

* मैसेज करने वाला अपने आपको बताता है 'मोमो'

* नंबर पर बात करने के लिए मिलता है चैलेंज

* फोन पर डरावनी तस्वीरें और वीडियो आते हैं

* अनजान 'मोमो' अपना नंबर सेव करने को कहता है

* लोगों को दिए जाते हैं कई तरह के टास्क

* टास्क पूरा ना करने पर मिलती हैं धमकियां

* डरकर खुदकुशी को मजबूर हो जाते हैं लोग

भारत में भी जान ले रहा है मोमो चैलेंज

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मोमो चैलेंज की वजह से भारत में तीन लोग सुसाइड कर चुके हैं. और ये तीनों ही मामले पश्चिम बंगाल में सामने आए हैं. इसके अलावा सूबे के ही जलपाईगुड़ी, कुर्सेओंग और पश्चिम मिदनापुर ज़िले से मोमो चैलेंज की वजह से खुदकुशी की कोशिश के मामले रिपोर्ट किए गए हैं. लिहाज़ा बंगाल में इस गेम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. खुद पुलिस अधिकारी ट्वीटर और दूसरे माध्यमों से माता-पिता को इस जानलेवा गेम को लेकर आगाह कर रहे हैं. ताकि वो अपने बच्चों पर नज़र रखें. इसके अलावा पश्चिम बंगाल सीआईडी ने भी सार्वजनिक नोटिस जारी करके लोगों को सलाह दी कि अगर उन्हें मोमो चैलेंज गेम खेलने का इनविटेशन मिले तो वो पुलिस से संपर्क करें. इससे पहले यूपी पुलिस और मुंबई पुलिस भी ऐसी एडवाइज़री जारी कर चुकी हैं.

किसी ने काट ली नस, किसी ने लगा ली फांसी

मोमो चैलेंज की वजब से देशभर के मम्मी पापा अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हैं. एक भयानक ट्रेंड के चलते बच्चे ऑनलाइन गेम्स के झांसे में आकर न सिर्फ खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि जान भी दे रहे हैं. भारत में ये गेम पिछले करीब 2-3 महीने से कोहराम मचाए हुए है. मोमो चेलेंज लेकर अपनी जान गंवाने वालों में किसी ने नसें काट लीं. तो किसी ने फांसी का फंदा लगा लिया और किसी ने छत से कूदकर जान दे दी. एक बच्ची ने तो खुदकुशी से पहले घरवालों के नाम एक खत लिखा जिसमें एक स्माइली बना हुआ था. जो उस शैतानी हंसी जैसा है.

लोगों के बीच डर का माहौल बनाने और खुदकुशी के लिए मजबूर कर देने वाले इस गेम में आखिर है ऐसा क्या. ये जानना अपने आप में दिलचस्प है. दरअसल, मोमो चैलेंज देने वाला आपको वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज करेगा. पहले वो आपसे हाय-हैलो करता है और धीरे-धीरे बात को आगे बढ़ाता है. अगर आप उस से पूछते हैं कि आप कौन हैं तो वो अपना नाम बताता है 'मोमो'. अपने नाम के साथ वो तस्वीर भी भेजता है.



from hindi news https://ift.tt/2wrdaNy
via IFTTT

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा