दिखेगी छात्र राजनीति , मतदान आज सुबह आठ बजे से
भीलवाड़ा-जिले के नौ में से सात राजकीय महाविद्यालयों में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव होंगे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पदों के लिए सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। परिचय पत्र के बिना मताधिकार नहीं हो सकेगा। इसके बाद मतगणना ११ सितम्बर को होगी।
भीलवाड़ा में माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय (एमएलवी) व सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में मुख्य रूप से एनएसयूआइ व एबीवीपी समर्थित प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। चुनावों में छात्र राजनीति के साथ ही भाजपा व कांग्रेस के नेता भी जुटे हुए हैं। कॉलेज प्रशासन ने मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस प्रशासन ने दोनों कॉलेजों में मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। चुनाव को लेकर बाड़ेबंदी की आशंका को लेकर छात्र संगठनों के साथ ही पुलिस टीमें रातभर चौकस रही।...
from hindi news https://ift.tt/2NAo1v2
via IFTTT
Comments
Post a Comment