नागदी नदी सफाई को लेकर दिया धरना नहीं पहुंचा कोई अधिकारी , पहुंचा गरीबों का मशीहा बनकर विधायक धीरज गुर्ज्जर
जहाजपुर (दीपक साहू) में आज नागदी नदी की सफाई करवाने व घाट का निर्माण करवाने को लेकर युवा शक्ति दल द्वारा दोपहर 12:30बजे से ही नागदी पुलिया के पास ही मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया । परन्तु धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के पास ना तो कोई उच्च अधिकारी पहुंचा और ना ही जनप्रतिनिधि बाद में मौके पर गरीबों का मशिहा विधायक धीरज गुर्ज्जर पहुंचे,और पूरी जानकारी ली। SDM को फोन पर जानकारी दी। और मौके पर बुलाया । SDM ने धरना दे रहे लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही नागदी नदी का कार्य शुरु हो जाएगा उसके बाद धरना स्थल पर धरना स्थगित कर दिया गया l धरना स्थल पर विधायक धीरज गुर्ज्जर जनता का सेवक बनकर आए और थोड़ी ही देर में आश्वासन दिला कर काम करवाया । और कोई बड़ा जनप्रतिनिधि वहां नहीं पहुंचा। जिससे यह चर्चा का विषय बना रहा है । विधायक धीरज गुर्जर ने बताया कि नागदी नदी का मुद्दा मैंने विधानसभा में उठा रखा है और विधानसभा चलने पर फिर से यह मुद्दा उठाया जाएगा और जल्दी ही शुरू हो जाएगा। नहीं तो इसके लिए आंदोलन करना पड़े तो मैं करूंगा नगर की जनता के लिए ,और कहा कि जिसे मुझे पता चले तो मैं तुरंत ही आपका बेटा आपका भाई ओर नगर सेवक बनकर यहां पहुंचा हूं। अगर मेरी जरूरत पड़े तो मैं आपके लिए दिन-रात तैयार हूं और रहूंगा lइस मौके पर युवा सक्ति दल के कार्यकर्ता श्याम चौधरी,अंकित सोनी, हरिश पत्रिया, नवीन लौहिया, मुकेश चौधरी,उस्मान दुर्रानी, मुकेश मूंदड़ा, बाबू लाल खटीक,पवन वैष्णव,अमित गुजर,रोहित टाक, महेंद्र गोधा,भानु आगीवाल,किशन जी पंचोली,रामकुवार सराफ,बजरंग जांगिड़,नवीन जेन,बजरंग मूंदड़ा, अंकुर लढ़ा,सहित नगर के युवा व्यापारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment