छात्र चुनावों की हड़बड़ाहट शुरू



प्रसिबा राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा छात्रसंघ के चुनावों का प्रचार जैसे-जैसे परवान चढ़ रहा है वैसे-वैसे छात्र नेता अपने संगठन को भूलकर जानकार चेहरों के सिर सेहरा बंधवाने की दौड़ में लग गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एबीवीपी के बागी और एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए जो चुनाव प्रचार कर रहे हैं, वह अपने संगठन को पीछे छोड़ चुके हैं। हाल ये है कि कई विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बागी के साथ जुटे हैं, तो कई एनएसयूआई के कार्यकर्ता विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी के प्रचार में लग गए हैं। जोड़-तोड़ की इस राजनीति में अब तक चुनावी पंडित जीत की गणित का सही आकलन नहीं कर पा रहे। इस आकलन की हड़बड़ाहट में अपने अपने सहयोगी प्रत्याक्षी के जिताने के लिए अपनी अपनी बेल्ट तेयार कर गावो में निकल चुके है गाव,गाव ढाणी ढाणी हर पंचायत में  प्रचार  की बारिश हो रही है शाहपुरा में हो रहा है राजनीति का धमाका चार प्रत्यक्षियो का हुआ है फाइनल टिकिट ,जगदीश प्रजापत ने दी जानकारी के अनुसार चार प्रत्याक्षी होंगे चुनावी मैदान में दो प्रत्याक्षी बागी ओर दो पार्टी से इधर एबीवीपी से गोतम गुर्ज्जर जिनके सामने प्रदीप मीणा जो कहीं सालो से संगठन की सेवा में लगे हुए थे लेकिन टिकिट नहीं देने पर सामने उतर आए, ओर एनएसयूआई में राजाराम दरोगा को मिला टिकिट उसके सामने बागी प्रत्याक्षी ओम प्रकाश जाट देखते है किसकी किस्मत लाती है रंग 

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा