63 वी वृत्तस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
शाहपुरा।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुहला में आयोजित की जा रही 63 वी वृत्तस्तरीय कबड्डी खो-खो ,साहित्य, सांस्कृतिक खेल कूद प्रतियोगिता 14 वर्ष का गुरुवार को समापन हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेठी के अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान लादू राम सेन थे।विशिष्ट अतिथि दिनेश पंवार, दुर्गा देवी बैरवा, राजेश रामेश्वर सोलंकी, राजकुमार बैरवा, राजवीर गुर्जर, सी आर देवेन्द्र सिंह, सी आर गोपाल भील, भगवान सिंह कानावत, रतन बैरवा, सरपंच कमल जैन एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी थे।
समापन कार्यक्रम में विजेता टीमो को पुरुस्कार दिए गए।प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया तालाब,खोखो में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा,हिंदी निबंध ,वाद विवाद में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सारांश,अंग्रेजी वाद विवाद पक्ष में आमली बंगला,विपक्ष में रघुनाथ पुरा,अंग्रेजी निबंध में डैलास, वाद विवाद अंग्रेजी में पक्ष में आमली बंगला,विपक्ष में रघुनाथपुरा,सुगम संगीत,एकाभिनय में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा प्रथम रहा,विचित्र वेशभूषा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ़ प्रथम रहा।विजेताओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महावीर सिंह राणावत, मिश्री लाल धाकड़, संतराम वैष्णव, हिम्मत सिंह, बजरंग धाकड़, लादूराम धाकड़, सत्यनारायण कुमावत, दुर्गालाल प्रजापत, गिरिराज सिंह, धन्ना जाट, सावरा जाट, महावीर धाकड़, रामलाल कुमावत, बजरंग कांकर, लक्ष्मण सिंह कानावत, हेमंदर सिंह कानावत, रतन जाट, लालचन्द धाकड़, महावीर धाकड़, भँवर शर्मा, लेखराज जाट, सुनील जाट, अर्जुन सिंह, रूप सिंह कानावत सहित कई ग्रामवासी, शारीरिक अध्यापक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment