लालू यादव आजरांची में सीबीआई कोर्ट के सामने सरेंडर करेंगे। 




न्यूज 24 ब्यूरो, नई दिल्ली (30 अगस्त): 
आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव आजरांची में सीबीआई कोर्ट के सामने सरेंडर करेंगे। इससे पहले सरेंडर करने के लिए लालू यादव कल शाम दिल्ली से रांची पहुंचे।आपको बता दें झारखंडहाईकोर्ट ने चारा घोटाले में दी गई जमानत को बढ़ाने से इनकार कर दिया था।

लालू यादव फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर प्रोविजनल बेल पर हैं। उन्हें इलाज के लिए कई बार एक्सटेंशन भी मिल चुका है। हाल ही में कोर्ट ने प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ाने संबंधित अर्जी खारिज कर दी थी। बीते 24 अगस्त को जस्टिस अरपेश कुमार सिंह की कोर्ट में लालू यादव के वकीलों ने मेडिकल ग्राउंड पर प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इससे पहले रांची हाइकोर्ट में 17 अगस्त को लालू प्रसाद यादव की औपबंधिक (प्रोविजनल) बेल पर सुनवाई करते हुए 27 अगस्त तक के लिए बेल की अवधि बढ़ा दी गई थी।

भीमा-कोरेगांव हिंसा को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से हुई 5 कथित नक्सली समर्थकों की गिरफ्तारी पर लालू यादव ने भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि 'यह देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। पांच बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी से पता चलता है कि देश आपातकाल की ओर बढ़ रहा है और मैं इसकी निंदा करता हूं।'

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा