पुलिस की कड़ी निगरानी में हुआ चुनाव, मतदान करने उमड़े छात्र
चित्तौड़गढ़. शहर सहित जिले के पांच राजकीय महाविद्यालयों में शुक्रवार को छात्र संघ के चुनाव छोटी मोटी झड़पों के अलावा शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो गए। इस दौरान महाविद्यालय के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। छात्र-छात्राओं की हुटिंग और नारेबाजी के दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर व लाठी लहराकर विद्यार्थियों को तितर बितर करना पड़ा। जिले के सबसे बड़े शहर स्थित महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और गांधीनगर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हो गया। महाराणा प्रताप महाविद्यालय में 63.36 प्रतिशत और कन्या महाविद्यालय में 71.44 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर महाविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए।...
from hindi news https://ift.tt/2N3C0wy
via IFTTT
Comments
Post a Comment