भूखंड स्वीकृति पर गर्ग ब्राह्मण समाज, प्रजापति समाज व मेरठा धोबी समाज के द्वारा चैयरमेन खंडेलवाल का मुंह मीठा कराकर जताई खुशी
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिला मेरठा धोबी समाज, प्रजापति समाज और गर्ग ब्राह्मण समाज को सामाजिक कार्यक्रम करने हेतु शहर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए यूआईटी द्वारा भूखंड स्वीकृत कराने पर तीनों समाजों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस खुशी के मौके पर कैलाश जीनगर के नेतृत्व में मेरठा धोबी समाज व गर्ग ब्राह्मण समाज कन्हैया लाल प्रजापति के नेतृत्व में प्रजापति नवयुवक संस्थान के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों द्वारा यूआईटी में न्यास अध्यक्ष खंडेलवाल का माल्यार्पण कर मुँह मीठा कराकर स्वागत किया गया। इस दौरान मेरठा धोबी समाज के अध्यक्ष नारायण जाटल, सचिव ओमप्रकाश, मांगीलाल, कैलाशचंद्र, भैरूलाल, दुर्गालाल, प्रकाशचंद्र, गिरधारी लाल, नंदलाल, रतन लाल, बद्रीलाल व राजेश धोबी, गर्ग ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रतनदेव गर्ग, सचिव प्रहलाद गर्ग, कोषाध्यक्ष पंचानन गर्ग, मुकुट बिहारी, भैरूलाल, ओमप्रकाश, गिरिराज, किशन लाल, व राधेश्याम देवल व प्रजापति समाज के सुखदेव प्रजापति, तेजुराम, जगदीश प्रजापति, प्रहलाद प्रजापति, राधेश्याम, टीकमचंद व श्रवणलाल प्रजापति सहित तीनों समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment