छात्रसंघ चुनाव: 25% छात्रों ने दिए मत,पुलिस ने किए मुख्य रास्तो को बंद
भीलवाड़ा। आज छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर शहर के मुख्यमार्ग पूरी तरह से बंद कर दिए गए है। शहर के मुख्य महाविद्यालयों से करीब एक एक किलोमीटर तक के रास्तों को सुरक्षा के एहतियात प्रवेश निषेध कर दिया गया है। करीब 250 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा जाब्ते के बीच आज छात्रसंघ चुनाव सुबह आठ बजे शुरू हुए जो फिन में एक बजे तक चलेंगे। हालांकि चुनाव के नतीजे आज घोषित नही होकर आगामी 11 तारीख को घोषित किये जायेंगे। कल देर रात्रि कोतवाली थाना क्षेत्र में दादी धाम के पास भी कुछ छात्रों पर हुए पथराव की घटना के बाद इलाके में पुलिस चोकसी बढ़ा दी गई । वही सुरक्षा के मद्देनजर बड़ला चौराहे से आगे, गोलप्याऊ चौराहे के पास नगर परिषद चौराहे को, इधर रेलवे स्टेशन से आगे साबुन मार्ग रोड से आगे के रास्ते को वाहन प्रवेश निषेध बनाया गया है। जिससे आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यरास्तो को पुलिस द्वारा बन्द करने के कारण सुबह सुबह दफ्तर जाने वाले लोगो को बंद रास्ते दिखाई देने से बार बार अपने रास्ते बदलने पड़े। वही, खबर लिखे जाने तक करीब 25% विद्यार्थियों द्वारा मतदान किये गए है।
Comments
Post a Comment