मांड़लगढ़ में भाजपा की बढी़ सक्रियता*
मांड़लगढ़(दिलीप मेहता मांड़लगढ़ )विधानसभा क्षैत्र में पिछले समय से भाजपा की सक्रियता बढ़ने को लेकर पार्टी में जोश बढ़ता दिखाई दे रहा है* । पिछले विधानसभा के उप चुनाव में पराजित रहे पार्टी प्रत्याशी *जिला प्रमुख शक्तीसिंह हाडा द्धारा लगातार कराये जा रहे विकास कार्यो से भाजपा की साख बढी़ है* । अगर ऐसी ही सक्रियता हाडा पहले दिखाते तो पिछले उप चुनाव में कडी टक्कर नजर आती दिखाई देती ? लेकिन पिछले समय की तरह ही इस बार भी टिकट की दौड मे़ं भाजपा में लम्बी लाईन लगी हुई है । टिकट की दौड में *बद्रीप्रसाद गुरूजी , हरिश भट्ट , शंकरसिंह सिंगोली , राजकुमार आंचलियां के नाम* भी चर्चाओं में सुनाई देते रहते है । वहीं *सत्यनारायण उपाथ्याय , विनोद ओस्तवाल , ओम मेडतियां , हरषेन्द्रा कंवर , रणजीत सिंह , रघुवीरसिंह के नाम* भी टिकट की दौड में चर्चाओ में है । साथ ही *नगर विकास न्यास भीलवाडा के चेयरमेन गोपाल खंडेलवाल* भी टिकट की दौड में है । इनका भी पहले नाम चला था ? इन सबके अलावा *स्व. किर्ती बाईसा के मांड़लगढ़ में आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह जी के सुपुत्र अभिजित सिंह बदनोर* का आगमन भी सुर्खियों मे रहकर चर्चाओ में है ? सिह का इस तरह आने का कारण राजनीति के गलियारो में इस बात का संकेत दे रहा है कि *आने वाले विधानसभा चुनाव में मांड़लगढ़ सीट पर सिंह की दस्तक तो नहीं है* ? कारण यह है कि पिछले उप चुनाव में भी सिंह का नाम टिकट की दौड में चर्चाओं में था । व्यक्ती गत रूप से चर्चा करे तो *जिला प्रमुख शक्तीसिंह हाडा इस समय पुरे मन से लगातार विधानसभा क्षैत्र में सक्रियता से काम कर रहे है* । करोडो रूपयों के विकास के काम में सिंह की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता । इस बार टिकट मिला तो शक्तीसिंह के पास विकास को लेकर काम कराने का मुद्दा उभर कर छाया रहेगा जो जनता की नजरो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है । पार्टी में असंतोष की झलक भी सुनाई दे रही है लेकिन ऐन वक्त पर इसमें सुधार भी आता दिखाई देगा ।
फिलहाल मांड़लगढ़ विधानसभा में भाजपा की बढ़ती सक्रियता से कार्यकर्ताओ में जोश की लहर है । आने वाला समय किस रंग में जमता दिखाई देगा या फिर कोई टिकट वितरण में फेरबदल होगा या नहीं ... अभी समय थोडा दूर है ? भाजपा की सक्रियता के कारण कार्यकर्ताओ में जोश की लहर चल रही है वह बरकरार रहेगी या नहीं ... इस पर सबकी नजरे कैसी व किस तरह रहेगी .... यह तो आगे *राम ही जाने* ??? 🤷♂🤷♀
Comments
Post a Comment