Posts

Showing posts from December, 2018


पांच साल में इतना विकास कराऊंगा की इतिहास बनेगा - मेघवाल

Image
शाहपुरा /(किशन वैष्णव)  ये बात क्षेत्र के खामोर में लगान क्रिकेट कल्ब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कही, मेघवाल ने कहा कि में हर समस्या का समाधान करने में कभी पीछे नहीं हटा और कभी नहीं हटूंगा  मेघवाल ने लगान क्रिकेट कल्ब के आयोजकों को 11हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिजयनगर और बोरड़ा बावरियान में बोरड़ा बावरियान ने विजयनगर को हरा कर फायनल मुकाबले में विजेता हुई उप विजेता विजयनगर रही  विजेता टीम को 11111रुपए और ट्राफी प्रदान की उप विजेता टीम को 5555 रुपए और ट्राफी प्रदान की कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के राजस्थान में बड़ी जीत पर खामोर ग्रामवासियों और भाजपा पदाधिकारियों द्वारा जुलूस निकालते हुए गांव के डूंगरी पर स्थित देवनारायण के मंदिर में धोग लगाई कार्यक्रम में प्रधान गोपाल गुर्जर, उप प्रधान बजरंग सिंह , जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता तिवाड़ी, पंचायत समिति सदस्य हेमराज तेली, फुलिया किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिसिंह लामरोड...

क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 3 को 

Image
शाहपुरा / बिलिया पंचायत के सुरजपुरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन श्री देव क्रिकेट कल्ब द्वारा किया जा रहा है  उद्घाटन में मुख्य अतिथि   रामेश्वर सोलंकी कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष , दिलीप गुर्जर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, ब्रम्हा भील सरपंच बिलिया रहेंगे एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि रामजस गुर्जर बिलिया किसान मोर्चा  मंडल अध्यक्ष शाहपुरा ,बालू कुमावत पूर्व सरपंच ताहनाल , अविनाश जीनगर पूर्व सरपंच बासेड़ा रहेंगे

धनोप माता के आज के दर्शन

Image

रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन

Image
भीलवाड़ा/ पांसल रोड़ पर राजगुरु नाथ योगी समाज और नाथ योगी युवा संगठन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान शिविर मे  भाजपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण  डाड , पूर्व मंत्री कालूलाल  गुर्जर , मांडलगढ़ विधायक गोपाल  खंडेलवाल , । शिवनाथ योगी योगी युवा संगठन जिला अध्यक्ष ने बताया कि राजगुरु नाथ योगी समाज और नाथ योगी युवा संगठन सेवा संस्थान द्वारा इस कार्यक्रम में युवाओं ने समाज और संस्कृति का मान बढ़ाया

सिंगोली श्याम के भागवत कथा सुनने उमडे़ ग्रामीण

Image
✍🏻 संवाददाता सिंगोली चारभुजा --- डी. आर. साहू  सिंगोली चारभुजा ---- मेवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा ( श्याम ) के छठे दिन भागवत कथा सुनने उमडी़ जमकर भीड़। कथा का वाचन  पंडित  भगवती कृष्ण जी महाराज के मुखरबिन्दू से की जा रही है। कथा सुनने आस पास के क्षेत्र के लोगो भी आ रहे हैं। इसी मौके पर पूर्व विधायक प्रदीप सिंह जी, सुरेन्र्द जी पाराशर , अर्जुन सिंह जी आदि ग्रामीण मौजूद थे।

केसा होगा आपका आज का दिन जानिए राशिफल

Image
आज का राशिफल:  आज (31 दिसंबर, सोमवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. धनु राशि वालों का कैसा है दिन? मकर राशि वालों के रुके कामों का क्या होगा? कुंभ राशि वाले क्या रखें सावधानी? मीन राशि वालों को क्या करना है उपाय? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है- मेष राशि (Aries Horoscope)-  2019 में थोड़ा संभलकर चलना होगा. धन को लेकर उतार-चढ़ाव है. स्थिति में सुधार होगा. अप्रैल से सितंबर तक थोड़ी सावधानियां बरतें. 10 में से 7 अंक. भाग्य पक्ष अच्छा है. थोड़ी मेहनत से काम बनेंगे. वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-  खर्चे अच्छे कामों के लिए बढ़ेंगे. खर्चों से लाभ मिलेगा. व्यापार में धन लगाने से फायदा मिलेगा. मार्च तक का समय कमजोर है. अप्रैल के बाद आगे बढ़ेंगे. परेशानियां कम होंगी. आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. खर्च सोच समझकर कीजिए. 10 में से 5 अंक. खर्च ज्यादा होगा लेकिन फायदा भी मिलेगा. मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-  जून तक खर्चों का सामना करना पड़ेगा. जून के बाद आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पार्टनर के कारण फायदा मिले...

पीएम मोदी ने अंडमान निकोबार के तीन द्वीपों के नाम बदले, रॉस द्वीप का नाम नेताजी के नाम पर रखा

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान और निकोबार के तीन द्वीपों के नाम बदलने का एलान किया है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के यहां तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की गई है. पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा कि रॉस द्वीप का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप रखा जाएगा, नील द्वीप को अब से शहीद द्वीप और हैवलॉक द्वीप को स्वराज द्वीप के नाम से जाना जाएगा. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री ने एक स्मारक डाक टिकट, ‘फर्स्ट डे कवर’ और 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया. साथ ही उन्होंने बोस के नाम पर एक मानद विश्वविद्यालय की स्थापना की भी घोषणा की. इससे पहले मोदी ने यहां मरीना पार्क का दौरा किया और 150 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया. यहां उन्होंने पार्क में स्थित नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की. पीएम मोदी ने कहा कि रॉस द्वीप को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप के नाम से जाना जाएगा, नील द्वीप को शहीद द्वीप के नाम से जाना जाएगा और हैवलॉक द्वीप को स्वराज द्वीप के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब आजादी ने नायकों की बात आती है तो नेताजी का नाम हमें गौरव और नई ऊर्जा से भर देता है....

सोशल मीडिया पर उड़ी कादर खान के निधन की अफवाह, बेटे सरफराज़ ने कहा- ये सब झूठ है

Image
मुंबई :  दिग्गज अभिनेता और संवाद लेखक कादर खान के निधन की खबरों को उनके बेटे सरफराज़ खान ने कोरी अफवाह करार दिया है. कादर खान का इलाज कनाडा के अस्पताल में चल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर फर्ज़ी खबरों का दौर भी जारी है. बीती रात सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि कादर खान नहीं रहे, जबकि उनके बेटे ने इन खबरों को गलत बताया है. सरफराज ने कहा कि ये सब झूठ है, अफवाह है, मेरे पिता अस्पताल में है. 81 साल के कादर खान को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर बाईपैप वेंटीलेटर पर रखा है. कादर खान बॉलीवुड में साल 1973 से हैं. उन्होंने फिल्म 'दाग़' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में हर तरह की फिल्में की. विलेन, कॉमेडियन, गंभीर किरदार से लेकर अंधे तक का रोल उन्होंने बखूबी निभाया. क्या है BiPAP वेंटिलटर ? बाइपैप वेंटिलेटर को BiPAP के रूप में भी जाना जाता है. इसका पूरा नाम 'Bilevel Positive Airway Pressure' है. BiPAP मशीन स्लीप एपनिया से पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है. इस मशीन...

आज राज्यसभा में आएगा तीन तलाक बिल,

Image
लोकसभा में पास होने के बाद मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2018 यानी तीन तलाक बिल का असल इम्तिहान राज्यसभा में होना है. निचले सदने में सरकार के पास बहुमत होने के चलते यह विधेयक 245 मतों से पास हो गया, जबकि 11 वोट विपक्ष में पड़े थे. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस, एआईएडीएमके, समाजवादी पार्टी और डीएमके ने बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग करते हुए वॉक आउट कर दिया था. लिहाजा, राज्यसभा में इस बिल के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि कहीं एक बार यह उच्च सदन में न अटक जाए. एआईएडीएमके के रुख से बढ़ी सरकार की मुश्किलें पिछली बार जब तीन तलाक बिल राज्यसभा में आया था तो इसे विस्तृत चर्चा के लिए सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया गया था. हालांकि, इस विधेयक का कांग्रेस ने समर्थन किया था, लेकिन उसकी मांग थी कि बिल में कुछ अहम संशोधन किए जाएं. विपक्ष की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कुछ संशोधनों के साथ लोकसभा से बिल पास करा लिया. लेकिन अब भी कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर विपक्ष अड़ा हुआ है. इसलिए जब यह विधेयक लोकसभा में आया तो कांग्रेस ने इसे असंवैधानिक बताते हुए वॉकआउट कर दिया. ले...

छेड़ छाड़ का विरोध करने पर युवक ने किशोरी की मा पर किया हमला

Image
राजस्थान के करौली जिले में शहर की विवेक विहार कॉलोनी में घर के बाहर बैठी किशोरी से युवक द्वारा छेड़छाड़ करने पर किशोरी की मां को विरोध भारी पड़ गया, दरइसल छेड़छाड़ का विरोध कर रही किशोरी की मां के सिर में डंडा मारकर आरोपी युवक और उसके साथ आए बदमाश मौके से फरार हो गए, वहीं घायल महिला को करौली चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है, पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस को घटना की शिकायत सौंपी है, पुलिस घटना की जांच कर रही है पीड़ित किशोरी के चाचा राधारमण सारस्वत ने बताया कि उनकी भतीजी शाम को घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थी, इस दौरान एक युवक भूर सिंह उर्फ भूरी आया और किशोरी को एक कागज थमाने का प्रयास किया, जिसपर किशोरी ने अपनी मां को आवाज लगाई, जिससे नाराज होकर युवक ने किशोरी के चांटा जड़ दिया और कागज को छुड़ा कर भागने लगा, इसी दौरान किशोरी की मां ने आरोपी युवक को पकड़ लिया, जिससे नाराज होकर युवक ने अपने अन्य साथियों को फोन कर बुलाया और किशोरी की मां के सर में डंडा मार कर भाग गए, डंडा मारने से घायल किशोरी की मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए करौली चिकित्सालय में भर्ती क...

जोहर  स्मृति के अध्यक्ष ठाकुर का निधन

Image
【 प्रमोद कुमार गर्ग 】बीगोद 30 दिसम्बर--- आसींद क्षेत्र के  धोली ग्राम के  निवासी  और राजस्थान जोहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष राजऋषि ठाकुर साहेब  95 वर्ष के  श्रीमान उमेद सिंह  ठाकुर का आज  दिनाँक 30.12.18 रविवार को शाम 5 बजे हो गया है।  धोली अपने आवास पर  उम्र संबंधी   जटिलताओं  के कारण निधन हो गया  ओर  और यह जब पंचायत राज का लागू हुआ तब लगातार  35 वर्ष तक सरपंच रहे मोतीपुर पंचायत के  और   उनके अंतिम संस्कार   कल सुबह 11 बजे होगा।

करंट लगने एक वानर की मौत

Image
प्रमोद कुमार गर्ग】 बीगोद 30 दिसंबर------ बिजोलिया में आज  एक बंदर आज की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के  बंजरग दल के कार्यकता वहा पहुंचे। हिन्दू संगठन ने मिलकर ढोल के साथ अंतिम यात्रा निकाली हिंदू संस्कृति के हिसाब से अंतिम संस्कार किया गया। जिस में मौजूद चेतन पवार शिवसेना नगर प्रमुख उमेश शर्मा भगवा फोर्स के जिला संगठन महामंत्री दीपक गौड़ श्री राम सेना हिंदुस्तान के जिला प्रमुख आशीष चंद्र पाल ललिता तागट तुषार सोनी शिवम शर्मा जगदीश अहीर कैलाश पंवार अधिक बजरंगी कार्यकर्ता मौजूद थे

सन्त रविदास जयंती मनाने पर बैठक हुई

Image
 प्रमोद कुमार गर्ग बीगोद        प्रान्तीय ऐरवाल महासभा, राजस्थान जिला ईकाई भीलावाड़ा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन महासभा जिला अध्यक्ष धनराज ऐरवाल की अध्यक्षता में  मुखर्जी उद्यान कलेक्ट्रेट के सामने 11 बजे हुई । इस बैठक मे  युवा जिला अध्यक्ष हरिओम अहिरवार ने बताया कि आगामी संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन 18 फरवरी 2019 को संत रविदास मंदिर, त्रिवेणी धाम भीलवाड़ा में धूमधाम से मनाई जाएगी।   प्रान्तीय युवा अध्यक्ष जीवन ऐरवाल ने मीटिंग में समाज का छात्रावास निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की पहल की।     जिला युवा महासचिव तुलसीराम ऐरवाल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों से पर्दा हटाते हुए बताया कि मूर्ति पूजा में अपना मेहनत का धन खर्च करने के बजाय अपने बच्चों की शिक्षा में खर्च कर और समाज को शिक्षित बनाने में योगदान दें।  इस  मीटिंग की अध्यक्षता मुकेश ऐरवाल, गुलाबपुरा ने की तथा मीटिंग में शाहपुरा तहसील अध्यक्ष हेमराज ऐरवाल, जिला प्रवक्ता राजू ऐरवाल, जिला प्रचार मंत्री लक्की ऐरवाल, हेमराज, दिनेश, आदि अन्य स...

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

Image
राजसमंद जिले के नाथद्वारा में नीम के पेड़ से लटका हुआ युवक का शव मिला है. घटना नाथद्वारा थाना इलाके के कुम्हारिया खेड़ा गांव का है. प्राथमिक दृष्टी के अनुसार मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का लग रहा है. युवक का शव रस्सी बांधकर पेड़ से लटकाया हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची नाथद्वारा पुलिस ने शव को उतारकर मोर्चरी में रखवाने के लिए ले जा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने हत्या का संगीन मामला बताते हुए अधिकारियों को मौके पर बुलवाने और एफएसएल टीम से सैम्पल लेने की मांग रखी. ग्रामीणों का विरोध बढ़ता देख नाथद्वारा डिप्टी ओमकुमार मय जाब्ते के साथ पहुंचे और परिजनों से समझाईस की. पुलिस के अनुसार हत्या के बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. शव की पहचान कुम्हारिया खेड़ा निवासी देवीलाल रेगर के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि देवीलाल को शनिवार रात फोन करके किसी ने बातचीत करने के लिए बुलाया था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा और रविवार सुबह पेड़ से लटका होने की सूचना मिली. पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एमोबी की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्...

राजसी ठाठ बांट से सजा स्वरूप निवास , नववर्ष के स्वागत के लिए तैयार।   

Image
        गुलाबपुरा/ बिजयनगर ।(टीकम हेमनानी)  हुरड़ा स्थित  वैभव बिहार में नवनिर्मित स्वरूप निवास में नव वर्ष  सेलिब्रेशन की तैयारियां पूरी हो गई है। फोर्ट विजयनगर के तत्वाधान में कल होने वाली न्यू ईयर पार्टी 2019  में कई ख्यातिप्राप्त  कलाकार एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देंगे । फोर्ट विजयनगर के विनीत बरथवाल ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी 2019   31 दिसंबर को होने वाली रंगारंग कार्यक्रम में ज़ी टीवी व एम टीवी फेम्  बावले छोरे, बॉलीवुड कलाकार शीना राणा,  सोनी टीवी फेम्  अशोक गन्धर्व,  डीजे रोज, आरजे माही, बॉलीवुड सिंगर कोपल  शर्मा, बॉलीवुड सॉन्ग परफॉर्मर  सुभाष चौबीसा,  मिमिक्री आर्टिस्ट सोनू साफी की रंगारंग प्रस्तुतियां होगी। शानदार पारिवारिक कार्यक्रम में अनलिमिटेड डिनर एंड स्नैक्स के साथ शानदार आतिशबाजी, हाई-फाई डीजे, लाइट शो के आयोजन भी होंगे । साथ ही लकी ड्रा भी निकाला जायेगा। इवेंट मेनेजेड बाए डीडीबी इवेंट।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुन्दरकाण्ड का आयोजन

Image
बृजेश दाधीच शाहपुरा - कीर्तिसुत रामायण मण्डल द्वारा बिडला गली शाहपुरा मे  नववर्ष की पूर्व संध्या पर पं.गोविन्द दाधीच के सान्निध्य में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।  सुंदरकांड पाठ से पूर्व पं. बृजेश दाधीच द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम व राम भक्त हनुमान का मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजन किया गया। उसके बाद संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिसमे बिडला गली मण्डल के सभी सदस्य मोजूद थे |

विवाहिता की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत , दहेज हत्या का मामला दर्ज

Image
नागौर /राजस्थान के  नागौर  जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के नूरपूरा ग्राम में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिस पर पीहर पक्ष ने  दहेज हत्या  का मामला दर्ज कराया है, पीहर पक्ष ने मृतक महिला के ससुरवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग काफी समय उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते आ रहे थे. जांच अधिकारी डीडवाना वृताधिकारी रघुवीरप्रसाद शर्मा के अनुसार मृतका के पिता ने ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी पुत्री अनीशा बानो का विवाह चार साल पहले वर्ष 2014 में मौलासर थाना क्षेत्र के ग्राम भदलिया की नूरपूरा की ढ़ाणी निवासी जागीर खां के साथ हुआ था, लेकिन विवाह के बाद से ही उसकी बेटी को उसका पति व सास सहित ससुराल पक्ष के सदस्य दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे, वहीं मृतका के शादी के चार साल तक मां नहीं बनने का भी ताना मारा जाता था और औलाद नही होने के कारण कई बार उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. इस बारे में कई बार बेटी के ससुराल वालों को समझाया भी गया लेकिन वे नहीं माने. इसी दौरान 28 दिसंबर शुक्रवार को मृतका के पिता को फोन पर बताया गया कि उनकी बेटी अनीशा की मौत हो गई है, ...

पत्रकार पेसवानी जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन जार के प्रदेश सचिव निर्वाचित

Image
शाहपुरा/पत्रकार राजेन्द्र पाराशर  जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आॅफ राजस्थान जार के जयपुर में संपन्न प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव में जिले के पत्रकार मूलचन्द पेसवानी प्रदेश सचिव के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये है। शनिवार को जयपुर में आयोजित प्रदेश अधिवेशन में जार के चुनाव अधिकारी डा. अमर सिंघल ने प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचन की घोषणा की। इसमें प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल, महामंत्री अतुल अरोड़ा व प्रदेश सचिव पद पर भीलवाड़ा के मूलचन्द पेसवानी निर्वाचित घोषित किये गये। एनयूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललित शर्मा ने निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलायी। एनयूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललित शर्मा, जार के निवर्तमान अध्यक्ष नीरज गुप्ता व नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल ने प्रदेश सचिव मूलचन्द पेसवानी का माल्र्यापण कर स्वागत अभिनंदन किया। पेसवानी शाहपुरा प्रेस क्लब के अभी महासचिव भी है।

राशिफल: 30 दिसंबर को क्या कहते हैं आपके सितारे

Image
मेष-  मन अशान्त रहेगा। आत्मविश्वास में कमी आएगी। माता को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। सन्तान सुख में वृद्धि होगी। वृष-  मानसिक शान्ति तो रहेगी। फिर भी आत्मसंयत रहें। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। बातचीत में संयत रहें। शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे। मिथुन-  क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी। मन अशान्त रहेगा। नौकरी में अफसरों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।  कर्क-  अध्ययन में रुचि रहेगी। धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान रहेगा। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं।  सिंह-  आत्मविश्वास से परिपूर्ण तो रहेंगे,परन्तु धैर्यशीलता में कमी आयेगी। बहनों एवं भाइयों के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी। कन्या-  मानसिक शान्ति तो रहेगी, परन्तु फिर भी आत्संयत रहें। नौकरी में अफसरों से वैचारिक मतभेद बढ़ेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा। तुला-  मानसिक शान्ति रहेगी। जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। वृश्चिक-  क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे। अध्ययन में रुचि रहेगा।...

मोदी की सभा से लौटते पुलिसकर्मियों पर पथराव,एक की मौत

Image
उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर ज़िले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने पथराव किया जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए. ग़ाज़ीपुर सदर के क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने बीबीसी को बताया, "सिपाही सुरेश वत्स पीएम की सभा में ड्यूटी पूरी करके लौट रहे थे. निषाद समुदाय के कुछ लोग नौनेरा इलाके में अटवा मोड़ पुलिस चौकी पर प्रदर्शन कर रहे थे. यहीं कुछ लोगों ने पत्थरबाज़ी की जिसमें उन्हें ज़्यादा चोट लग गई. अस्पताल में उनकी मौत हो गई."घटना के बाद ग़ाज़ीपुर के डीएम के बालाजी और एसपी यशवीर सिंह समेत ज़िले के सभी आला अधिकारी पहले घटनास्थल और उसके बाद अस्पताल पहुंचे. घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि कई पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं.बताया जा रहा है कि आरक्षण की मांग को लेकर निषाद समाज के लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. पीएम की सभा समाप्त होने के बाद शनिवार की शाम कठवामोड़ पुल पर जाम लग गया. जाम देखकर पीएम की सभा से वापस लौट रही करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस जाम ख़त्म कराने की कोशिश करन...

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा

Image
बीगोद महेंद्र बाबेल  जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा। तीर्थ क्षैत्र पर 30 व 31 दिसम्बर को  वार्षिक जैन समाज का मेला होगा।     अरावली की पहाडि़यों के निकट लूनी नदी के तट पर स्थित चंवलेश्वर पार्श्वनाथ जैन अतिशय तीर्थ क्षैत्र चेनपुरा मे 30 दिसम्बर को सुबह 9 बजे भगवान का पंचामृत,सह अभिषेक,छत्र  पिछवाई धारण दोपहर साढे़ बारह बजे पंच कल्याणक पूजा और शाम 6बजे आरती,रात्रि 8 बजे भक्ति संध्या होगी। 31 दिसंबर को सुबह 6 बजे जन्म कल्याणक उत्सव 9बजे पंचामृत अभिषेक एवं पिछवाई धारण सुबह 10 बजे महा पूजन और ध्वजारोहण होगा।  इस तरह के दो दिवसीय  30.- 31दिसंबर को वार्षिक धार्मिक आयोजन होगा। जिसमे श्वेताम्बर व दिगम्बर जैन समाज के नर नारी भगवान के अभिषेक पूजन,महाआरती,भजन संध्या आदि मांगलिक कार्य क्रम मे  भाग लेगे। उक्त जानकारी जैन श्वेताम्बर चवलेश्वर पार्श्व नाथ तीर्थ टस्ट अध्यक्ष कानसिह ओस्तवाल ने दी।      चंवलेश्वर पार्श्वनाथ दिग म्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षैत्र चेनपुरा मे बार्षिक मेले का आयोजन ...

दो दिन शव के साथ रहे बच्चे , बीमार समझ मा से बात तक नहीं की

Image
आकोला/चित्तौडगढ़़। सात साल के चिराग और उसके छोटे भाई को समझ नहीं आ रहा था कि दो दिन से उनकी मां बैठी है और बात नहीं कर रही है। पिता के मना करने की वजह से उन्होंने भी बीमार मां से बात नहीं की। हालांकि वे लगातार पिता से मां के नहीं बोलने को लेकर पूछताछ करते रहे। दो दिन बाद चिराग अपने दादा के पास दूघ लेने गया और मां के बारे में पूछताछ करने पर संदेह हुआ और सारा मामला सामने आ गया। काम-धंधा करने को लेकर टोकना चोरवड़ी गांव के युवक नरेश मेनारिया को इतना नागवार गुजरा कि उसने गला दबाकर पत्नी विद्या की जान ही ले ली। पत्नी की हत्या के बाद शव को कमरे के ही एक कोने में बैठी हुई मुद्रा में रखकर ढंक दिया। दो दिन तक एक ही कमरे में रहने के बाद भी दोनों बेटे इस बात से बेखबर थे कि उनकी मां इस दुनिया में नहीं है। वे बिस्तरों में ढंके मां के शव को बीमार समझते रहे। शंका होने पर चिराग के दादा व चाचा उसके घर पहुंचे, तो आरोपी ने उन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पुलिस मौके पर पहुंची तो हत्या का राज खुल गया। कपासन पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि नरेश ने पत्नी विद्या (28) की गुरुवार को कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दी ...

4 साल में भारत ने दबोचे 16 भगोड़े अपराधी, अब बारी विजय माल्या और नीरव मोदी की

Image
लिद करें  ज़ी न्यूज़ में सर्च करें होम लाइव टीवी वीडियो फोटो देश प्रदेश स्पोर्ट्स डियर जिंदगी दुनिया बिज़नेस बॉलीवुड टेक साइंस हेल्थ ज़ी स्पेशल भविष्यफल CONTACT US   PRIVACY POLICY LEGAL DISCLAIMER   COMPLAINT INVESTOR INFO   CAREERS WHERE TO WATCH PARTNER SITES: ZEE NEWS   MARATHI NEWS BENGALI NEWS   TAMIL NEWS MALAYALAM NEWS GUJARATI NEWS   TELUGU NEWS KANNADA NEWS   WION   DNA ZEE BUSINESS मोर ऍप्स   हमसे जुड़े   4 साल में भारत ने दबोचे 16 भगोड़े अपराधी, अब बारी विजय माल्या और नीरव मोदी की देवेश त्रिपाठी   | Updated: Dec 29, 2018, 19:07 PM IST अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल भी इसी वर्ष भारत लाया गया था. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए यह जानकारी साझा की. नई दिल्ली:  भगोड़े अपराधियों को भारत लाने के लिए केंद्र सरकार के प्रयास लगातार जारी हैं. बीते चार वर्षों में 16 भगोड़े अपराधियों को भारत लाया गया है. वहीं, 2018 में पांच भगोड़ों को प...

2019 से मोदी की जीवनी पर बनेगी फिल्म ,विवेक ओवरोय निभाएंगे रोल

Image
दिल्ली /बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है.अब ऐसी खबरें हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है और विवेक ओवरोय पीएम मोदी का रोल निभाएंगे. बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी की जल्द बायोपिक बनने वाली है. फिल्म में एक्टर विवेक ओवरोय पीएम मोदी का किरदार अदा करेंगे. फिल्म की शूटिंग 2019 से शुरू होगी.  फिल्म की शूटिंग दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी. ऐसी खबरे भी हैं कि विवेक ने अपने किरदार को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है. फिल्म का टाइटल अभी फिक्स नहीं हुआ है. लेकिन डायरेक्टर और किरदार फाइनल हो गए हैं. फिल्म को ओमंग कुमार डायरेक्ट करेंगे. बता दें कि पहले खबर आई थी कि एक्टर परेश रावल को प्राइम मिनिस्टर का किरदार निभाने के लिए कंसीडर किया जा रहा है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से इस बात को कंफर्म करते हुए कहा था कि वो लोग स्क्रिप्ट को लॉक करने वाले हैं. सितंबर- अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. परेश रावल ने आगे ये भी कहा था कि नरेंद्र मोदी के किरदार को उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता.

स्कूलों में बटने वाली साइकिलों का भगवा रंग और यूनिफॉर्म बदलने की तैयारी में सरकार

Image
    राजस्थान में सरकार के बदलते ही पिछली सरकार के फैसलों को बदलने की कवायद भी शुरू हो गई है। कांग्रेस सरकार का कहना है कि वह राज्य की शिक्षा और किताबों में आरएसएस के प्रभाव पर पुनर्विचार करेगी शुक्रवार को शिक्षामंत्री का कार्यभार संभालने पर गोविंद डोटासरा ने कहा, 'वसुंधरा राजे सरकार ने देश के राष्ट्रपिता और पंडित जवाहर लाल नेहरू के योगदान को कम कर दिया था, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाई थी। ठीक इसी तरह का व्यवहार राष्ट्रीय प्रतीक जैसे कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ किया गया। मैं इस बात को सुनिश्चित करुंगा कि इन सभी राष्ट्रीय प्रतीकों को सही स्थान मिले।' गोविंद डोटासरा ने कहा कि विभाग द्वारा बेटियों को दी जाने वाली भगवा साइकिल और ड्रेस बदलने की तैयारी मे है। उन्होंने सरकारी स्कूलों के पिछले सत्र में लागू की गई यूनिफॉर्म के रंग की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। दो साल पहले भाजपा सरकार ने नौवीं कक्षा की छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल के रंग को बदलकर भगवा कर दिया था। जिसपर काफी विवाद हुआ था। उस समय कई संस्थाओं ने भाजपा के फैसले का विरोध किया था लेकिन...

मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में चढ़ाया उनी चौला

Image
रायला / (मुकेश चौधरी रायला) मंशापूर्ण हनुमान जी  मंदिर में चढ़ाया उन्नी चौला रायला कस्बे में मंशापूर्ण हनुमान जी के मंदिर रायला चोराहे पर  शनिवार को सुंदरकांड के पाठ रामायण के पाठ का आयोजन किया गया ।पुजारी रतन दास वैष्णव ने बताया कि हर सर्दी में हनुमान जी के ऊनी चोला चढ़ाया जाता है हनुमान जी दर्शन के लिए भीड़ उमड़ी जिसमें महिला पुरुष सभी ने हनुमान जी के मंदिर में शाम को आरती करते और प्रसाद वितरण किया ।

लम्बिया स्टेशन किराना की दुकान में  60हजार रोकड़े पार

Image
रायला ( मुकेश चौधरी रायला )  रायला थाना क्षेत्र के लाम्बिया स्टेशन स्थित किराना की दुकान बीती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे दुकान के अंदर पढ़े अलग अलग गलों में पड़े 60 हजार रु रोकड़ी चुरा कर ले गए दुकानदार मे रात्रि को 3:15 बजे नींद उड़ी तो देखा की खटपट हो रहा है तो कैलाश  नींद जगी  तो देखा दुकान के अंदर गया तो दुकान के अंदर से गले  में पड़े पैसे पार हो गए और दुकान में गल्ले पास में झाड़ियों के पास रोड पर फेंक दिए और कैलाश मे रायला पुलिस में  सुचना कि रायला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी

कांग्रेस का बड़ा ऐलान ,हम तीन तलाक विधेयक को राज्यसभा में पारित नहीं होने देंगे

Image
जयपुर /लोकसभा में पास होने के बाद तीन तलाक बिल को अब राज्यसभा में रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार 31 दिसंबर को इसे ऊपरी सदन में रखेंगे। इस बीच कांग्रेस ने मौजूदा स्वरुप में इसे पारित नहीं होने देने का एलान किया है।  कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत) विधेयक को इसके मौजूदा रूप में राज्यसभा में पारित नहीं होने देगी। वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस अन्य दलों को साथ लेकर विधेयक को इसके मौजूदा रूप में पारित नहीं होने देगी।उन्होंने कहा कि लोकसभा में जब यह विधेयक पेश किया गया था तब 10 विपक्षी दल इसके खिलाफ खुल कर सामने आए थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां तक कि अन्नाद्रमुक और तृणमूल कांग्रेस ने भी इस विधेयक का खुल कर विरोध किया है। उल्लेखनीय है कि अन्नाद्रमुक ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार का समर्थन किया है।  उन्होंने कहा कि यह विधेयक महिलाओं को सशक्त करने में मदद नहीं करेगा। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को लोकसभा में यह विधेयक पारित हुआ था। अगले हफ्ते राज्यसभा द्वारा इस पर विचार किए जाने की उम्मीद है। उन्...

क्रिकेट प्रतियोगिता में पांचवे दिन भी खिलाड़ियों में दिखा जोस 

Image
शाहपुरा/ शाहपुरा के खामोर में शहीद रतन लाल सेन की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पांचवे दिन भी खिलाड़ियों में दिखा जोस और जुनून किशन वैष्णव ने बताया कि पांचवे दिन शनिवार को क्वाटर फाइनल के  चार मुकाबले खेले गए जिसमें खामोर लगान कल्ब ने वीर तेजा कल्ब को हराया , विजयनगर ने आजाद कल्ब खामोर को , खारी का लंबा ने नई अरवड को , बोरड़ा बावरियान ने लगान B को हराया  लगान क्रिकेट कल्ब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में एल पी डब्लू के अलावा सभी अंतरास्ट्रीय नियम लागू है

केबिनेट का फैसला - पंचायती चुनाव में शैक्षिणक योग्यता की बाधा हटाया

Image
गहलोत कैबिनेट ने अपनी पहली बैठक में कई बड़े और अहम फैसले किए हैं. प्रदेश में अब मेयर, सभापति और अध्यक्ष का निर्वाचन सीधी पद्धति से होगा. वहीं पंचायत एवं स्थानीय निकाय चुनाव में शैक्षिणक योग्यता की बाधा को हटा दिया गया है.  इसके साथ ही डॉ. आंबेडकर विधि विश्वविद्यालय और हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. शनिवार को सीएम गहलोत की अध्यक्षता में सीएमओ में हुई कैबिनेट की पहली बैठक के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रेस बीफ्रिंग में कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. डॉ. रघु शर्मा और ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि जन घोषणा-पत्र का अनुमोदन कर दिया गया है. जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन के लिए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन होगा. इसके साथ ही वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी करने का भी फैसला लिया गया है. इसके तहत जिन्हें पहले 500 रुपए मिलते थे उन्हें अब 750 रुपए और जिन्हें प्रतिमाह 750 मिलते थे उन्हें अब 1000 रुपए मिलेंगे. कैबिनेट के फैसले आज से ही लागू होंगे. अगले महीने से बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी. पूर्ववर्ती सरकार के छह महीने क...

नाबालिक से दुष्कर्म के बाद दबंगो के खोफ में परिवार , पुलिस भी मोन

Image
सीकर/  सरकार और पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर दावे करती है, लेकिन दावे उस समय फेल हो जाते हैं, जब एक नाबालिग से दुष्कर्म होता है और कार्रवाई के नाम पर रिजल्ट शून्य निकलता है. सीकर जिले के दांता रामगढ़ इलाके के करड़ गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही युवकों ने दुष्कर्म किया और अब परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. छात्रा और उसके परिजन बदमाशों के खौफ के साये में जीने के लिए मजबूर है. मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने दांतारामगढ़ थाने में नामजद रिपोर्ट करवाई, लेकिन पुलिस ने दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद परिजनों को मिल रही धमकियों के बारे में भी पुलिस को बताया गया, लेकिन फिर भी पुलिस मौन है. मामले में पुलिस ने अभी तक पीड़िता के 164 के तहत बयान भी नहीं करवाए और ना ही आरोपियों को गिरफ्तार किया. पीड़िता का भाई मामले को लेकर एसपी और महिला आयोग तक में भी पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवा चुका है, लेकिन इसके बावजूद कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ. पुलिस से सहयोग नहीं मिलने से परेशान पीड़िता के परिजन जगह-जगह गुहार लगा रहे हैं, लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है.

बिजौलियां में नानी बाई रो मायरो कथा श्रवण करने पंहुचे विधायक खंडेलवाल

Image
बिजौलियां, बिजौलियां ग्राम पंचायत वासियों की ओर से सब्जी मंडी स्थित अजमीढ़ भवन में दिनांक 28 से 30 दिसंबर तक संगीतमय नानी बाई रो मायरो की कथा प्रारंभ हुई। व्यास पीठ से पूज्या पद्मा शर्मा (दीदी) ने कहा कि नानी बाई के मायरे की कथा भक्त और भगवान, पिता और पुत्री, भाई और बहन तथा मायके और ससुराल के बीच रिश्तों को अलग-अलग स्वरूपों में व्यक्त करती है। भक्त के प्रति भगवान की करुणा, कृपा, स्नेह के समन्वय की कथा नानी बाई रो मायरो है। भगवान की निष्काम भक्ति करने पर प्रभु अपने भक्तों को प्रताड़ना से बचाने के लिए स्वयं पहुंच जाते हैं। उपसरपंच प्रकाशचंद्र अग्रोया ने बताया कि नवनिर्वाचित मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल भी कथा श्रवण करने पंहुचे। जहां विधायक खंडेलवाल ने व्यासपीठ पर माथा टेक कथावाचक दीदी से आशीर्वाद प्राप्त किया। कथावाचक दीदी ने विधायक खंडेलवाल को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। वहीं आयोजकों द्वारा विधायक खंडेलवाल को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश मंत्री संजय धाकड़, एडवोकेट सुनील जोशी, हर्शेन्द्रा कंवर, जिलापरिषद सदस्य रतन लाल खटीक, शिवजी बामला, ओमप्रकाश खजवानिया, जगद...

भाजपा को आवंटन जमीन की गहलोत सरकार कराएगी जांच

Image
जयपुर !  राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार वसुंधरा राजे सरकार के समय भाजपा जिला कार्यालयों के लिए  गए भूमि आवंटन की जांच कराएगी सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने ये संकेत दिए । राजस्थान में भाजपा सरकार के समय पार्टी ने तय किया था कि जिन जिलों में पार्टी के जिला कार्यालय किराए के भवनों में चल रहे हैं, उन्हें खुद के भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के वर्ष 2017 में हुए दौरे के समय निर्देश भी दिए थे। तत्कालीन सरकार ने राजस्थान के 25 जिलों में भाजपा को भूमि आवंटन के डिमांड नोटिस जारी किए थे। इनमें से करीब 18 जिलों में ही भूमि आवंटन की स्वीकृति जारी की गई थी। इनमें से अभी एक-दो जिलों में ही निर्माण कार्य शुरू हो पाया है। पार्टी कार्यालयों के लिए भूमि आवंटन मामले का कांग्रेस ने विरोध किया था। अब सत्ता में आने के बाद पार्टी इसकी जांच की बात कह रही है। मीडिया से बातचीत में धारीवाल ने कहा कि वसुंधरा सरकार के वक्त भाजपा के जिला कार्यालयों की आवंटित जमीनों की समीक्षा होगी। जब पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार अपनी पार्टी के जिला कार्यालयों के ...

अस्पताल परिसर में छोड़ गए नवजात शिशु को

Image
भीलवाड़ा/ महात्मा गांधी चिकित्सालय में स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के परिसर में नवजात शिशु को पालने में छोड़ कर चले गए बेरहम दिल वाली मा थी या पिता पता नहीं लेकिन सर्दी कि इस ठिठुरन में एक मा अपने कलेजे के टुकड़े को अस्पताल परिसर में छोड़ कर चले गए  जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में पालने में छोड़ कर चले गए जिससे कुछ ही देर में अस्पताल कर्मचारियों को पता चला तो तुरंत icu  में लेे जाकर इलाज शुरू किया 

खाखले से भरी ट्रक में लगी आग

Image
बनेड़ा। कस्बे में बामणिया चौराहे पर शनिवार को चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे मौके पर सनसनी पफैल गई। ट्रक खांखले से भरा हुआ था। सूचना पर भीलवाड़ा व शाहपुरा से दमकल व बनेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग बुझाई। आग से सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। जानकारी के अनुसार बनेड़ा कस्बे के पास बामणिया चौराहे पर खांखले से भरा ट्रक में अचानक आग लग गई। बनेड़ा पुलिस के अनुसार केकड़ी की ओर से आ रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए तभी टायरों में आग लग गई । चालक सहित आसपास मौजूद लोगों ने टायरों में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ट्रक के अंदर खांखले तक पहुंच गई। इससे ट्रक ने आग पकड़ ली। सूचना पर बनेड़ा थाना पुलिस और शाहपुरा व भीलवाड़ा से दमकल मौके पर पहुंची तथा आग बुझाई। आग से ट्रक का अधिकांश हिस्सा जल गया।