कांग्रेस का बड़ा ऐलान ,हम तीन तलाक विधेयक को राज्यसभा में पारित नहीं होने देंगे
जयपुर /लोकसभा में पास होने के बाद तीन तलाक बिल को अब राज्यसभा में रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार 31 दिसंबर को इसे ऊपरी सदन में रखेंगे। इस बीच कांग्रेस ने मौजूदा स्वरुप में इसे पारित नहीं होने देने का एलान किया है।
उन्होंने कहा कि यह विधेयक महिलाओं को सशक्त करने में मदद नहीं करेगा। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को लोकसभा में यह विधेयक पारित हुआ था। अगले हफ्ते राज्यसभा द्वारा इस पर विचार किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि इस विधेयक को लेकर कांग्रेस नीत यूपीए या केरल में पार्टी नीत यूडीएफ में कोई भ्रम नहीं है।
Comments
Post a Comment