करंट लगने एक वानर की मौत
प्रमोद कुमार गर्ग】 बीगोद 30 दिसंबर------ बिजोलिया में आज एक बंदर आज की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के बंजरग दल के कार्यकता वहा पहुंचे। हिन्दू संगठन ने मिलकर ढोल के साथ अंतिम यात्रा निकाली हिंदू संस्कृति के हिसाब से अंतिम संस्कार किया गया। जिस में मौजूद चेतन पवार शिवसेना नगर प्रमुख उमेश शर्मा भगवा फोर्स के जिला संगठन महामंत्री दीपक गौड़ श्री राम सेना हिंदुस्तान के जिला प्रमुख आशीष चंद्र पाल ललिता तागट तुषार सोनी शिवम शर्मा जगदीश अहीर कैलाश पंवार अधिक बजरंगी कार्यकर्ता मौजूद थे
Comments
Post a Comment