पांच साल में इतना विकास कराऊंगा की इतिहास बनेगा - मेघवाल



शाहपुरा /(किशन वैष्णव)  ये बात क्षेत्र के खामोर में लगान क्रिकेट कल्ब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कही, मेघवाल ने कहा कि में हर समस्या का समाधान करने में कभी पीछे नहीं हटा और कभी नहीं हटूंगा  मेघवाल ने लगान क्रिकेट कल्ब के आयोजकों को 11हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिजयनगर और बोरड़ा बावरियान में बोरड़ा बावरियान ने विजयनगर को हरा कर फायनल मुकाबले में विजेता हुई उप विजेता विजयनगर रही 
विजेता टीम को 11111रुपए और ट्राफी प्रदान की उप विजेता टीम को 5555 रुपए और ट्राफी प्रदान की कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के राजस्थान में बड़ी जीत पर खामोर ग्रामवासियों और भाजपा पदाधिकारियों द्वारा जुलूस निकालते हुए गांव के डूंगरी पर स्थित देवनारायण के मंदिर में धोग लगाई कार्यक्रम में प्रधान गोपाल गुर्जर, उप प्रधान बजरंग सिंह , जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता तिवाड़ी, पंचायत समिति सदस्य हेमराज तेली, फुलिया किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिसिंह लामरोड़ , फुलिया युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामधन जाट, महामंत्री सत्यनारायण मालू, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष किशन वैष्णव ,देवराज जाट, विष्णु दत्त शर्मा, रामचंद्र वैष्णव , रमेश चंद्र शर्मा , किशन वैष्णव आदि ग्रामीण मोजूद थे।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा