लम्बिया स्टेशन किराना की दुकान में 60हजार रोकड़े पार
रायला ( मुकेश चौधरी रायला ) रायला थाना क्षेत्र के लाम्बिया स्टेशन स्थित किराना की दुकान बीती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे दुकान के अंदर पढ़े अलग अलग गलों में पड़े 60 हजार रु रोकड़ी चुरा कर ले गए दुकानदार मे रात्रि को 3:15 बजे नींद उड़ी तो देखा की खटपट हो रहा है तो कैलाश नींद जगी तो देखा दुकान के अंदर गया तो दुकान के अंदर से गले में पड़े पैसे पार हो गए और दुकान में गल्ले पास में झाड़ियों के पास रोड पर फेंक दिए और कैलाश मे रायला पुलिस में सुचना कि रायला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी
Comments
Post a Comment