राजसी ठाठ बांट से सजा स्वरूप निवास , नववर्ष के स्वागत के लिए तैयार।   

   


    गुलाबपुरा/ बिजयनगर ।(टीकम हेमनानी)  हुरड़ा स्थित  वैभव बिहार में नवनिर्मित स्वरूप निवास में नव वर्ष  सेलिब्रेशन की तैयारियां पूरी हो गई है। फोर्ट विजयनगर के तत्वाधान में कल होने वाली न्यू ईयर पार्टी 2019  में कई ख्यातिप्राप्त  कलाकार एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देंगे । फोर्ट विजयनगर के विनीत बरथवाल ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी 2019   31 दिसंबर को होने वाली रंगारंग कार्यक्रम में ज़ी टीवी व एम टीवी फेम्  बावले छोरे, बॉलीवुड कलाकार शीना राणा,  सोनी टीवी फेम्  अशोक गन्धर्व,  डीजे रोज, आरजे माही, बॉलीवुड सिंगर कोपल  शर्मा, बॉलीवुड सॉन्ग परफॉर्मर  सुभाष चौबीसा,  मिमिक्री आर्टिस्ट सोनू साफी की रंगारंग प्रस्तुतियां होगी। शानदार पारिवारिक कार्यक्रम में अनलिमिटेड डिनर एंड स्नैक्स के साथ शानदार आतिशबाजी, हाई-फाई डीजे, लाइट शो के आयोजन भी होंगे । साथ ही लकी ड्रा भी निकाला जायेगा। इवेंट मेनेजेड बाए डीडीबी इवेंट।

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा