क्रिकेट प्रतियोगिता में पांचवे दिन भी खिलाड़ियों में दिखा जोस
शाहपुरा/ शाहपुरा के खामोर में शहीद रतन लाल सेन की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पांचवे दिन भी खिलाड़ियों में दिखा जोस और जुनून किशन वैष्णव ने बताया कि पांचवे दिन शनिवार को क्वाटर फाइनल के चार मुकाबले खेले गए जिसमें खामोर लगान कल्ब ने वीर तेजा कल्ब को हराया , विजयनगर ने आजाद कल्ब खामोर को , खारी का लंबा ने नई अरवड को , बोरड़ा बावरियान ने लगान B को हराया
लगान क्रिकेट कल्ब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में एल पी डब्लू के अलावा सभी अंतरास्ट्रीय नियम लागू है
Comments
Post a Comment