मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में चढ़ाया उनी चौला
रायला / (मुकेश चौधरी रायला) मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर में चढ़ाया उन्नी चौला
रायला कस्बे में मंशापूर्ण हनुमान जी के मंदिर रायला चोराहे पर शनिवार को सुंदरकांड के पाठ रामायण के पाठ का आयोजन किया गया ।पुजारी रतन दास वैष्णव ने बताया कि हर सर्दी में हनुमान जी के ऊनी चोला चढ़ाया जाता है हनुमान जी दर्शन के लिए भीड़ उमड़ी जिसमें महिला पुरुष सभी ने हनुमान जी के मंदिर में शाम को आरती करते और प्रसाद वितरण किया ।
Comments
Post a Comment