बिजौलियां में नानी बाई रो मायरो कथा श्रवण करने पंहुचे विधायक खंडेलवाल
बिजौलियां, बिजौलियां ग्राम पंचायत वासियों की ओर से सब्जी मंडी स्थित अजमीढ़ भवन में दिनांक 28 से 30 दिसंबर तक संगीतमय नानी बाई रो मायरो की कथा प्रारंभ हुई। व्यास पीठ से पूज्या पद्मा शर्मा (दीदी) ने कहा कि नानी बाई के मायरे की कथा भक्त और भगवान, पिता और पुत्री, भाई और बहन तथा मायके और ससुराल के बीच रिश्तों को अलग-अलग स्वरूपों में व्यक्त करती है। भक्त के प्रति भगवान की करुणा, कृपा, स्नेह के समन्वय की कथा नानी बाई रो मायरो है। भगवान की निष्काम भक्ति करने पर प्रभु अपने भक्तों को प्रताड़ना से बचाने के लिए स्वयं पहुंच जाते हैं। उपसरपंच प्रकाशचंद्र अग्रोया ने बताया कि नवनिर्वाचित मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल भी कथा श्रवण करने पंहुचे। जहां विधायक खंडेलवाल ने व्यासपीठ पर माथा टेक कथावाचक दीदी से आशीर्वाद प्राप्त किया। कथावाचक दीदी ने विधायक खंडेलवाल को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। वहीं आयोजकों द्वारा विधायक खंडेलवाल को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश मंत्री संजय धाकड़, एडवोकेट सुनील जोशी, हर्शेन्द्रा कंवर, जिलापरिषद सदस्य रतन लाल खटीक, शिवजी बामला, ओमप्रकाश खजवानिया, जगदीश खत्री, देवराजसिंह सोलंकी, नरेश सोनी व पूजा सोनी के साथ ही कई भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित कई श्रद्धालु महिलाएं मौजूद थी।
Comments
Post a Comment