मोदी की सभा से लौटते पुलिसकर्मियों पर पथराव,एक की मौत



उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर ज़िले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने पथराव किया जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए. ग़ाज़ीपुर सदर के क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने बीबीसी को बताया, "सिपाही सुरेश वत्स पीएम की सभा में ड्यूटी पूरी करके लौट रहे थे. निषाद समुदाय के कुछ लोग नौनेरा इलाके में अटवा मोड़ पुलिस चौकी पर प्रदर्शन कर रहे थे. यहीं कुछ लोगों ने पत्थरबाज़ी की जिसमें उन्हें ज़्यादा चोट लग गई. अस्पताल में उनकी मौत हो गई."घटना के बाद ग़ाज़ीपुर के डीएम के बालाजी और एसपी यशवीर सिंह समेत ज़िले के सभी आला अधिकारी पहले घटनास्थल और उसके बाद अस्पताल पहुंचे. घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि कई पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं.बताया जा रहा है कि आरक्षण की मांग को लेकर निषाद समाज के लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. पीएम की सभा समाप्त होने के बाद शनिवार की शाम कठवामोड़ पुल पर जाम लग गया. जाम देखकर पीएम की सभा से वापस लौट रही करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस जाम ख़त्म कराने की कोशिश करने लगी.पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर महिपाल पाठक के मुताबिक, उसी समय धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस बीच कई वाहनों के शीशे भी टूट गए. प्रदर्शनकारियों ने सिपाही सुरेंद्र वत्स पर हमला बोल दिया जिससे बाद में उनकी मौत हो गई.

Comments


Popular posts from this blog

तिलस्वा महादेव का दान पात्र खोला , 48हजार 229 रुपए निकले

जन्मकल्याणक महोत्सव 30 दिसम्बर को  चवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ चेनपुरा मे मनाया जाएगा