जोहर स्मृति के अध्यक्ष ठाकुर का निधन
【 प्रमोद कुमार गर्ग 】बीगोद 30 दिसम्बर--- आसींद क्षेत्र के धोली ग्राम के निवासी और राजस्थान जोहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष राजऋषि ठाकुर साहेब 95 वर्ष के श्रीमान उमेद सिंह ठाकुर का आज दिनाँक 30.12.18 रविवार को शाम 5 बजे हो गया है। धोली अपने आवास पर उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया ओर और यह जब पंचायत राज का लागू हुआ तब लगातार 35 वर्ष तक सरपंच रहे मोतीपुर पंचायत के और उनके अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे होगा।
Comments
Post a Comment